अर्थशास्त्र से संबंधित-79.
1. Who suggested spending tax as an alternative to income tax? = Kaldor.
2. What is the rate at which the Reserve Bank of India repurchases first-class bills of commercial banks? = Bank Rate. 3. Which foreign bank has the most branches in India? = Standard Chartered Bank of Britain. 4. Who is called the father of the White Revolution of India? = Dr.Kurian Varghese. 5. What is the situation in which the total proceeds equal the total cost? = Break-even point. 6. ‘Eco mark’ is given to a product for whom? = This material is environmentally friendly. 7. Which country is the leading company trading diamonds? = South Africa. 8. National Rural Employment Guarantee Program is different from other employment programs because? = It is not a scheme of employment but a legal system. 9. Which company is evaluating letters with companies? = CRISIL. 10. ‘N.H.B. In which cities has the Residex ‘index been launched? = Delhi, Mumbai, Bangalore, Kolkata, and Chennai. 11. What is Blue Chip? = Shares that have a consistently high rate of profit. 12. An organization formed to provide full employment to women and make them self-reliant in India? = Service (SEWA). 13. To whom does the ‘Aam Aadmi Bima Yojana’ provide social security? = All landless laborers living below the poverty line. 14. Whose controlled undertaking is the National Housing Bank? = Reserve Bank of India. 15. Who was the chairman of the National Income Committee constituted in the year 1949? = Prof. Vk R. V. Rao. 16. The main source of foreign direct investment (FDI) in India is? = Marisas. 17. Dr. Vijay Kelkar was the Chairman of which Finance Commission? = Thirteenth Finance Commission. 18. How long is the tenure of the Eleventh Five-Year Plan? = The Year 2007-12. 19. Which city is called the financial capital of India? = Mumbai. 20. On what basis are Micro Enterprises set up in India? = In which the investment amount is up to 10 lakh rupees. 21. The purpose of the Differential Interest Rate (DRI) is to provide bank loans at concessional rates.? = Poor class among the poor of society. 22. Which country’s foreign exchange reserves are the highest in the world? = USA. 23. In what proportion is the center-state participation in the expenditure of the ‘Drought prone area program’ (DPAP)? = 75:25. 24. What is a Limited Company? = In which the liability of shareholders is limited to the extent of their paid-up capital. 25. What is the definition of small-scale industry in India based on? = On the value of an investment for plants and equipment in a unit. 26. The ‘Madrid Protocol’ is related to the? = International Registration of Symbols. 27. When was Sail established? = 24 January 1973. 28. What is the meaning of e-commerce? = Electronic commerce. 29. What is a closed economy? = Which does not contain import-export. 30. World Development Report is the annual publication of which organization? = World Bank. ========== ========= ============= 1. व्यय कर को आयकर के विकल्प् के रूप में किसने सुझाया था? = कालडॉर. 2. जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है उसे क्या कहा जाता है? = बैंक दर. 3. भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की है? = ब्रिटेन के स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक. 4. भारत की श्वेत क्रान्ति (White Revolution) का जनक किसे कहा जाता है? = डॉ. कुरियन वर्गीस. 5. वह स्थिति क्या कहलाती है जिसमें कुल आगम कुल लागत के बराबर होता है? = ब्रेक-इविन बिन्दु. 6. ‘इको मार्क’ किसी उत्पाद पर यह प्रमाणन किसके लिए दिया जाता है कि? = यह पदार्थ पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है. 7. हीरों का व्यापार करने वाला अग्रणी कम्प्नी बियर्स (Beers) किस देश की है? = दक्षिण अफ्रीका की. 8. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है क्योंकि? = यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था. 9. कंपनियो के साथ-पत्रों का मूल्यांकन करने वाली संस्था है? = क्रिसिल (CRISIL). 10. ‘एन-एच.बी. रेसीडेक्स’ सूचकांक का प्रारम्भ किन शहरों में किया गया है? = दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू, कोलकाता और चेन्नई. 11. विश्वसनीय प्रतिभूतियों (Blue Chip) क्या होता है? = ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो. 12. भारत में महिलाओं को पूर्ण रोजगार देने तथा स्वावलम्बी बनाने के लिए बनाई संस्था? = सेवा (SEWA). 13. ‘आम आदमी बीमा योजना’ किन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है? = गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले समस्त भूमिहीन श्रमिकों को. 14. राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है? = भारतीय रिजर्व बैंक का. 15. वर्ष 1949 में गठित ‘राष्ट्रीय आय समिति’ के अध्यक्ष कौन थे? = प्रो. वी. के. आर. वी. राव. 16. भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) का मुख्य स्रोत है? = मॉरिशस. 17. डॉ. विजय केलकर कौन से वित्त आयोग के अध्यक्ष थे? = तेरहवें वित्त आयोग. 18. ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक है? = वर्ष 2007-12. 19. किस शहर को भारत की वित्तीय राजधानी कहा जाता है? = मुम्बई. 20. भारत में सूक्ष्म औद्योगिक इकाई (Micro Enterprises) किस आधार पर तय की जाती है? = जिसमें निवेश की राशि 10 लाख रूपए तक हो. 21. विभेदी ब्याज दर (DRI) का उद्देश्य किसे रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना है? = समाज के निर्धनों में निर्धन वर्ग को. 22. किस देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियाँ (Stock of Foreign Exchange reserves) विश्व में सर्वाधिक है? = यू.एस.ए.(USA). 23. ‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP) के व्यय में केन्द्र -राज्य भागीदारी किस अनुपात में है? = 75:25. 24. लिमिटेड कम्पनी से क्या अभिप्राय है? = जिसमें शेयरधारकों का दायित्व उनकी चुकता पूँजी की सीमा तक सीमित है. 25. भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है? = किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश के मान पर. 26. ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किससे संबंध है? = चिन्हों के अन्तर्राष्ट्रीय पंजीकरण से. 27. सेल (Sail) की स्थापना कब की गई थी? = 24 जनवरी, 1973. 28. ई-कॉमर्स से क्या अभिप्राय है? = इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स. 29. ‘क्लोज्ड इकोनोमी’ क्या है? = जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते. 30. विश्व् विकास रिपोर्ट किस संस्था का वार्षिक प्रकाशन है? = वर्ल्ड बैंक.
|