Life Style

बालों का झड़ना रोके…

आधुनिक युग की इस भाग दौड़ की जिंदगी में गलत खान पान और प्रदूषण के कारण लोगों का बाल झड़ना शुरू हो जाता हैं और उनका सिर धीरे धीरे गंजापन का शिकार हो जाता हैं. इस समस्या के कारण लोगों को बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ता हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए आप तरह-तरह के केमिकलस का प्रयोग करते हैं जिनके कारण आप परेशान हो जातें है. आप में हीन भावना भी आ जाती है.  आइये जानते हैं कि, घरेलु उपायों (नुस्खों) से बालों का झड़ना और गंजापन करें दूर करें…

  1. बालों का झड़ना व गंजापन दूर करने के लिए आलू को पीस का उसे छान लें. इसके बाद उसके रस को बालों में एक घंटे के लिए लगाएं और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें. आलू के रस में मौजूद स्ट्रार्च बालों को उगानें के साथ-साथ आपके बालों का झड़ना भी धीरे धीरे कम हो जायेगा साथ ही आपके बालों में मजबूती और इसमें चमक भी बनी रहेगी.
  2. झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए आप दो चम्मच प्याज का रस और अंडे को फोड़कर उसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं तथा थोड़ी देर तक अपने सिर की चम्पी करें और एक घंटे बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से अंडे और प्याज में मौजूद विटामिन सी, प्रोटीन और कैल्शियम आपके बालों को मजबूत बनाएगा तथा बालों का झड़ना धीरे धीरे कम हो जायेगा और आपके बाल सिलकी भी हो जायेंगे. अंडे और प्याज का पेस्ट बालों के ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता हैं.
  3. गंजापन की समस्या को दूर करने के लिए आप चुकंदर की पतियों को पानी में उबाल कर उसे अच्छी तरह से पीस लें और फिर उसे मेथी के पाउडर में मिलकर उसका पेस्ट बना लें. इसके बाद उस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं. इससे आपके सिर में नई बाल उगने लगेंगे तथा बालों का ग्रोथ भी बढ़ेगा. इस घरेलू नुस्खे से आप बालों का झड़ना और गंजापन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
  4. अगर आपके बाल बहुत तेजी से ज्यादा झड़ रहा हो तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कढ़ी पत्ते को पीस कर उसे दही के साथ मिला लें और उसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं साथ ही साथ, आप कुछ देर तक अपने बालों की चम्पी भी कर सकते हैं. आधा घंते के बाद आप अपने बालों को धो लें. इससे आपके बालों का झड़ना धीरे धीरे कम हो जायेगा तथा आपके बाल भी  ग्रोथ (बढ़ना) करने लगेगे.
  5. मेहंदी और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर लगाने से बालों में चमक आ जाते हैं साथ ही बालों का झड़ना भी धीरे धीरे कम हो जाता हैं क्योकिं, मेहंदी और गुलाब जल के पेस्ट में विटामिन, मिनरल के साथ-साथ प्रोटीन और ओमेगा 3 की भी मात्रा मौजूद होती हैं जो बालों के सेल्स को मजबूत बनाता हैं. इन सभी प्रक्रियाओं को आप सप्ताह में कम से कम 3 बार करें. इससे आपका बाल स्वस्थ और सेहतमंद रहेगा तथा धीरे धीरे आपके बालों से जुड़ी सभी समस्या दूर हो जाएगी.

========== ========== ===========

Stop hair fall…

In this run-of-the-mill life of the modern era, due to wrong eating habits and pollution, people start losing hair and their head gradually becomes a victim of baldness. Due to this problem, people also have to face a lot of trouble. To overcome this problem, you use different types of chemicals due to which you get upset. You also have an inferiority complex. Come let us know how to remove hair fall and baldness with home remedies…

  1. To remove hair fall and baldness, grind the potato and filter it. After this, apply its juice to the hair for an hour and then wash it with cold water. The starch present in potato juice will help in hair growth as well as your hair fall will also reduce gradually, as well as strength and shine will remain in your hair.
  2. To stop hair fall, make a paste by breaking two spoons of onion juice and egg. After this apply this paste in your hair and champi your head for a while and after one hour wash your hair with cold water. By doing this, Vitamin C, protein, and calcium present in eggs and onions will make your hair strong and hair fall will reduce gradually and your hair will also become silky. Egg and onion paste work to increase hair growth.
  3. To remove the problem of baldness, boil beetroot in water and grind it well and then make a paste by mixing it with fenugreek powder. After this apply that paste in your hair. With this, new hair will start growing in your head and hair growth will also increase. With this home remedy, you can get rid of the problem of hair fall and baldness.
  4. If your hair is falling very fast, then to get rid of this problem, grind curry leaves and mix them with curd and apply it well to your hair, as well as you can keep your hair for some time. You can also do hair champi. After half an hour you wash your hair. This will reduce your hair fall gradually and your hair will also start growing.
  5. Applying henna and rose water together gives shine to the hair, as well as hair fall gradually reduces because the paste of henna and rose water contains vitamins, minerals as well as protein, and omega 3. There is also a quantity that makes the hair cells strong. Do all these procedures at least 3 times a week. This will keep your hair healthy and healthy and slowly all the problems related to your hair will go away.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button