राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता
बिहार सरकार, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर जमुई जिले के खैरा स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला में 27-29 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो बालक-14 खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है.
जिलाधिकारी, जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा द्वारा नामित खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों और इससे जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि, राज्य स्तरीय ताइक्वांडो बालक-14 प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जमुई का चयन किया जाना गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि, इस प्रतियोगिता का सफल संचालन कर इस जिला का नाम रौशन करना है. निर्धारित खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य के सभी जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतिभागियों एवं टीम प्रभारियों का सम्पूर्ण आवासन +2 उच्च विद्यालय, खैरा और खेल भवन सह व्यायामशाला खैरा में होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ समग्र शिक्षा उद्घाटन एवं समापन समारोह की जिम्मेवारी संभालेंगे.
प्रभाकर कुमार (जमुई).