Article

सोहनलाल द्विवेदी…

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है

जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम

संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम

कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

========== ============= ==============

Fearing the waves the boat does not cross

those who try never lose

When the little ant walks with the grain

climbs walls slip a hundred times

Faith in the heart fills courage in the veins

Falling after climbing, climbing after falling is not difficult

after all his hard work is not in vain

those who try never lose

A diver takes dips in Indus

go and come back empty-handed

Pearls are not easily found in deep water

Double the enthusiasm growing in this wonder

his fist is not empty every time

those who try never lose

failure is a challenge, accept it

what’s missing, see and improve

Unless you succeed, you give up sleep and peace

don’t run away from the battlefield

cheers don’t happen without doing something

those who try never lose

Prabhakar Kumar.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!