EntertainmentNews

सतीश कौशिक…

हर दिल अजीज अभिनेता, डायरेक्टर व पटकथा लेखक सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने से 09 मार्च 2023 को  67 साल की उम्र में हो गया है. इस बात की जानकारी उनके दोस्त और एक्टर अनुपम खैर ने ट्विटर के माध्यम से दी है.

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.” “45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति”. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिक कार से गुरुग्राम में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. अचानक उनकी तबियत खराब हुई और उन्हें कार में ही हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया.

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्द्रागढ़ में हुआ था. सतीश का पूरा नाम सतीश चंद्र कौशिक. सतीश की शुरुआत शिक्षा महेंद्रगढ़ में हुई थी उसके बाद ग्रेजुएशन की पढाई करने के लिए दिल्ली चले गए जहा पर उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया और साल 1972 में स्नातक की डिग्री हासिल की. बचपन से ही उनका मन एक्टिंग में करियर बनाने का था तो एक्टिंग की पढाई करने के लिए पुणे के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रवेश ले लिया. वहां से पढाई पूरी करने के बाद सपनो की नगरी मुंबई चले गए.   सतीश का विवाह वर्ष 1985 में शशि कौशिक के साथ हुई. सतीश के बेटे (02 वर्ष) का निधन वर्ष 1996 में हो गया था. उनकी बेटी का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ उनका नाम वंशिका (11 वर्ष) है.

पुणे के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढने के बाद वर्ष 1983 में सतीश ने बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन उनकी पहचान वर्ष 1987 में अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली. मिस्टर इण्डिया में ‘कैलेंडर’ की भूमिका अदा कर इतिहास रच दिया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडियन का रोल अदा किया.

फिल्मों के साथ साथ इन्होने डायरेक्शन करना भी शुरू कर दिया. सतीश की पहली फिल्म वर्ष 1983 में अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा डायरेक्ट की जो काफी हिट साबित ही थी. इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नही देखा. अपने पुरे करियर में 19 से अधिक फिल्मे डायरेक्ट की और 100 से ज्यादा फिल्मे में अभिनय किया.

सतीश ने जिन फिल्मों में काम किया उन फिल्मों के किरदार को जीवंत कर गये. उनकी फिल्मों के किरदार के अंश –

राम लखन में काशीराम का,

साजन चले ससुराल में मुथु स्वामी का,

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में चंदा मामा का,

दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का,

बड़े मियां छोटे मियां में शराफत अली का,

हसीना मान जाएगी में कुंजबिहारी लाल का,

सतीश ने कई फिल्मों में निर्देशन भी किया जिनमे उनकी निर्देशित फिल्म को दो बार फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिल चूका है. इसके साथ ही स्क्रीन वीडियोकॉन अवार्ड भी अपने नाम किया है. उनकी निर्देशित फिल्मों के नाम है- तेरे नाम, बधाई हो बधाई, क्यों की, ढोल और कागज.       

========== ========= =============

Every heart Aziz actor, director, and screenwriter Satish Kaushik died on 09 March 2023 at the age of 67. This information has been given by his friend and actor Anupam Khair through Twitter.

Actor Anupam Kher tweeted that “Death is the ultimate truth of this world. But I will never write this thing about my best friend Satish Kaushik, I did not even think in my dream. ” “Such a suddenly full-fledged full-day friendship on 45 years of friendship !! Life will never be the same without you, Satish! Om Shanti ”. According to media reports, Satish Kaushik was going to meet one of his relatives in Gurugram by car. Suddenly his health deteriorated and he had a heart attack in the car, after which he was taken to Fortis Hospital in Gurugram.

Satish Kaushik was born on 13 April 1956 in Mahendragarh, Haryana. Satish’s full name is Satish Chandra Kaushik. Satish started his education in Mahendragarh, after which he went to Delhi to study for graduation where he enrolled in Kirori Mal College and earned a bachelor’s degree in the year 1972. Since childhood, he had to make a career in acting, so he took admitted to the National School of Drama and Film and Television Institute of India in Pune to study acting. After completing his studies there, the city of dreams went to Mumbai. Satish married Shashi Kaushik in the year 1985. Satish’s son (02 years) died in the year 1996. His daughter was born through surrogacy is her name Vanshika (11 years).

After reading from Pune’s National School of Drama, Satish made her Bollywood debut in the year 1983, but in the year 1987, she got Anil Kapoor’s film, Mr. India. History created history by playing the role of the ‘calendar’ in Egypt and India. After this, he played the role of a comedian in many films.

Along with films, he started directing him. Satish’s first film in the year 1983 Anil Kapoor and Sridevi starrer film Roop Ki Raja Direct by Raja Direct, which proved to be a big hit. After this, he never looked back. Directed more than 19 films in his entire career and acted in more than 100 films.

The films in which Satish worked in, made the character of those films alive. Excerpts from the character of his films –

Kashiram in Ram Lakhan,

Sajan Chale Muthu Swami’s in-laws,

In Mr. and Mrs. Khiladi, Chanda Mama’s,

Pappu Pager in Deewana Mastana,

Sharafat Ali in Badi Mian Chhoti Mian,

Kunjbihari Lal’s in Hasina Mann Jayegi

Satish also directed many films in which his directed film has received the Filmfare Best Comedian Award twice. Along with this, the screen Videocon Award has also been won. The names of his directed films are- Tere Naam, Badhaai Ho Badhath, Kyi Ki, Dhol, and Paper.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button