News

याद आते वो पल-177.

  1. दूसरी बार कालीकट पहुंचे: – आज ही के दिन वर्ष 1503 में वास्को डी गामा दूसरी बार कालीकट पहुंचे और कोच्चि के राजा से व्यापार करने का समझौता किया. इस समझौते के तहत मसालों के  कारोबार को बनाए रखने की संधि हुई थी.
  2. प्रमथनाथ मित्रा: – आज ही के दिन वर्ष 1853 में प्रमथनाथ मित्रा का जन्म नैहाटी में हुआ था जो वर्तमान भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना में है. उनके पिता का नाम बिप्रदास था. वे भारत की क्रांतिकारी संस्था ‘अनुशीलन समिति’ के प्रारम्भिक संस्थापक सदस्यों में से एक थे.
  3. स्वामी दयानंद सरस्वती: – आज ही के दिन वर्ष 1883 में स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन अजमेर, राजस्थान में हुआ था.
  4. बंगाली उपन्यासकार सुकुमार राय: – आज ही के दिन वर्ष 1887 में बंगला भाषा के उपन्यासकार सुकुमार राय का जन्म कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था. उनके पिता का नाम उपेन्द्र किशोर राय था जो कि एक लेखक एवं चित्रकार थे. राय गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के शिष्य थे. राय अपने समय के प्रमुख लेखक-पत्रकार एवं चित्रकार थे. सुकुमार राय की बेतुकी कविताएँ अपनी कल्पनाशीलता छंदबद्धता और अंवेषणशक्ति वर्णन के कारण बंगाली बच्चों द्वारा आज भी याद की जाती है. बताते चलें कि, सुकुमार राय विश्व में भारतीय फ़िल्मों को नई पहचान दिलाने वाले भारत रत्न सम्मानित सत्यजित राय के पिता थे.
  5. आचार्य नरेंद्र देव: – आज ही के दिन वर्ष 1889 में आचार्य नरेंद्र देव का जन्म कार्तिक शुक्ल अष्टमी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक कायस्थ परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम बलदेव प्रसाद था जो कि अपने समय के मशहूर वकील थे. आचार्य नरेन्द्रदेव अध्यापक के रूप में उच्च कोटि के निष्ठावान अध्यापक और महान शिक्षाविद् थे. देश को स्वतंत्र कराने का जुनून ही आचार्य नरेंद्र देव स्वतंत्रता आन्दोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबों की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया था.
  6. भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर होमी जे. भाभा: – आज ही के दिन वर्ष 1909 में भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर होमी जे. भाभा का जन्म मुंबई के पारसी परिवार था. उनके पिता का नाम जहांगीर भाभा और माता का नाम मेहरबाई भाभा था. उनकी शिक्षा मुंबई में हुई थी साथ ही उनकी उच्च शिक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में हुई थी. भाभा ने जर्मनी में  कास्मिक किरणों पर अध्ययन और प्रयोग किए थे. भाभा ने परमाणु विज्ञान के क्षेत्र में एक शक्तिशाली भारत की कल्पना की थी. बताते चलें कि, भाभा को भारत के परमाणु कार्यक्रम का जनक भी कहा जाता है. भाभा ने परमाणु कार्यक्रम के निदेशक के रूप में कार्य किया और भारत के परमाणु कार्यक्रम को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के संस्थापक निदेशक भी  थे.
  7. मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल भाई महावीर: – आज ही के दिन वर्ष 1922 में मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल भाई महावीर का जन्म ब्रिटिश शासन काल में लाहौर में हुआ था. इनके पिता प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानन्द थे, जिन्हें अंग्रेज़ों ने काला पानी की सज़ा दी थी. महावीर ने वर्ष 1938 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.) में कार्य करना शुरू किया था. महावीर ने वर्ष 1944 में ‘डी.ए.वी. कॉलेज’, लाहौर में अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया था. वे सांध्य कालीन डी.ए.वी. कॉलेज दिल्ली (स्नातकोत्तर) में अर्थशास्त्र के प्राचार्य और प्राध्यापक भी रहे थे. भाई महावीर ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वे भारतीय जनसंघ के पहले महासचिव थे. वर्ष 1968 -69 में वे ‘दिल्ली प्रदेश जनसंघ’ के अध्यक्ष भी रहे थे. वे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे थे. आपातकाल के दौरान भाई महावीर 19 माह तक जेल में रहे और सज़ा भी काटी थी. भाई महावीर ने 22 अप्रैल, 1998 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण की थी.
  8. ‘संयुक्त राष्ट्र में शामिल: – आज ही के दिन वर्ष 1945 को भारत संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ था.
  9. राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन: – आज ही के दिन वर्ष 1949 को राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन का जन्म महबूबनगर, आंध्र प्रदेश में हुआ था. महाजन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक थे. प्रमोद महाजन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार पार्टी का लक्ष्मण कहा था.
  10. ग़ज़ल और ठुमरी गायिका बेगम अख़्तर: – आज ही के दिन वर्ष 1974 में ग़ज़ल और ठुमरी गायिका बेगम अख़्तर का निधन अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था.
  11. अभिनेता विनोद मेहरा: – आज ही के दिन वर्ष 1990 में अभिनेता विनोद मेहरा का निधन मुम्बई में हुआ था.
  12. अभिनेता और निर्माता-निर्देशक वी शांताराम: – आज ही के दिन वर्ष 1990 में अभिनेता और निर्माता-निर्देशक वी शांताराम का निधन मुम्बई में हुआ था.
  13. ब्रिटेन के राजकुमार का भारत दौरा: – आज ही के दिन वर्ष 2003 में ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स का दस दिवसीय भारत दौरा आरम्भ हुआ था.
  14. साहित्यकार रॉबिन शॉ: – आज ही के दिन वर्ष 2014 में साहित्यकार रॉबिन शॉ का निधन पटना, बिहार में हुआ था.
  15. अभिनेता यूसुफ़ हुसैन:- आज ही के दिन वर्ष 2021 में अभिनेता यूसुफ़ हुसैन का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-177.

  1. Reached Calicut for the second time: – On this day in the year 1503, Vasco da Gama reached Calicut for the second time and made a trade agreement with the King of Kochi. Under this agreement, there was a treaty to maintain the spices business.
  2. Pramathnath Mitra: – On this day in the year 1853, Pramathnath Mitra was born in Naihati, which is in North Twenty-four Parganas of West Bengal, present day India. His father’s name was Bipradas. He was one of the initial founding members of India’s revolutionary organization ‘Anushilan Samiti’.
  3. Swami Dayanand Saraswati: – On this day in the year 1883, Swami Dayanand Saraswati died in Ajmer, Rajasthan.
  4. Bengali novelist Sukumar Rai: – On this day in the year 1887, Bengali language novelist Sukumar Rai was born in Calcutta (now Kolkata). His father’s name was Upendra Kishore Rai who was a writer and painter. Rai was a disciple of Guru Rabindranath Tagore. Rai was a prominent writer-journalist and painter of his time. Sukumar Rai’s absurd poems are still remembered by Bengali children due to their imaginative rhymes and inventive description. Let us tell you that Sukumar Rai was the father of Bharat Ratna awardee Satyajit Rai, who gave a new identity to Indian films in the world.
  5. Acharya Narendra Dev: – On this day in the year 1889, Acharya Narendra Dev was born on Kartik Shukla Ashtami in a Kayastha family in Sitapur, Uttar Pradesh. His father’s name was Baldev Prasad who was a famous lawyer of his time. Acharya Narendradev was a highly dedicated teacher and a great educationist. It was the passion to liberate the country that drew Acharya Narendra Dev to the freedom movement and the economic condition of India and the plight of the poor made him a socialist.
  6. Physicist Professor Homi J. Bhabha: – On this day in the year 1909, physicist Professor Homi J. Bhabha was born in a Parsi family of Mumbai. His father’s name was Jahangir Bhabha and mother’s name was Meherbai Bhabha. He was educated in Mumbai and his higher education was done at Cambridge University. Bhabha had studied and conducted experiments on cosmic rays in Germany. Bhabha had envisioned a powerful India in the field of nuclear science. Let us tell you that Bhabha is also called the father of India’s nuclear program. Bhabha served as the Director of Nuclear Program and was instrumental in starting India’s nuclear programme. He was also the founding director of Tata Institute of Fundamental Research (TIFR) and Bhabha Atomic Research Center (BARC).
  7. Former Governor of Madhya Pradesh, Bhai Mahavir: – On this day in the year 1922, former Governor of Madhya Pradesh, Bhai Mahavir was born in Lahore during the British rule. His father was the famous freedom fighter Bhai Parmanand, who was sentenced to Kalapani by the British. Mahavir started working in Rashtriya Swayamsevak Sangh (R.S.S.) in the year 1938. Mahavir in the year 1944 ‘D.A.V. College’, Lahore. He is the evening D.A.V. He was also the Principal and Professor of Economics in College Delhi (Post Graduate). Bhai Mahavir is one of the founding members of ‘Bharatiya Jan Sangh’. He was the first General Secretary of Bharatiya Jan Sangh. In the year 1968-69, he was also the President of ‘Delhi Pradesh Jan Sangh’. He was also a member of the National Executive of the Bharatiya Janata Party. During the Emergency, Bhai Mahavir remained in jail for 19 months and also served his sentence. Bhai Mahavir took oath as the Governor of Madhya Pradesh on April 22, 1998.
  8. Joined the United Nations: – On this day in the year 1945, India joined the United Nations.
  9. Politician Pramod Mahajan: – On this day in the year 1949, politician Pramod Mahajan was born in Mahabubnagar, Andhra Pradesh. Mahajan was one of the top leaders of the Bharatiya Janata Party. Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee had once called Pramod Mahajan the Lakshman of the party.
  10. Ghazal and Thumri singer Begum Akhtar: – On this day in the year 1974, Ghazal and Thumri singer Begum Akhtar died in Ahmedabad, Gujarat.
  11. Actor Vinod Mehra: – On this day in the year 1990, actor Vinod Mehra died in Mumbai.
  12. Actor and producer-director V Shantaram: – On this day in the year 1990, actor and producer-director V Shantaram died in Mumbai.
  13. India tour of Britain’s Prince: – On this day in the year 2003, the ten-day India tour of Britain’s Prince Prince Charles started.
  14. Litterateur Robin Shaw: – On this day in the year 2014, litterateur Robin Shaw died in Patna, Bihar.
  15. Actor Yusuf Hussain: – Actor Yusuf Hussain died on this day in the year 2021.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button