News

याद आते वो पल-97.

  1. तेजी बच्चन:- आज ही के दिन वर्ष 1914 में भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन का जन्म पंजाबी सिख खत्री ल्यालपुर, पंजाब प्रांत, ब्रिटिश भारत में हुआ था. उनका पूरा नाम तेजवंत कौर सूरी है. जब तेजवंत कौर ख़ूब चंद डिग्री कॉलेज, लाहौर में मनोविज्ञान की प्रोफ़ेसर थीं तब उनकी मुलाक़ात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक अंग्रेजी प्रोफेसर हरिवंश राय बच्चन से हुई थी. वर्ष 1941 में तेजवंत कौर सूरी ने हरिवंश राय बच्चन से विवाह कर तेजी बच्चन बन गई. तेजी ने लेडी मैकबेथ अपने पति के हिंदी रूपांतरण में मैकबेथ की भूमिका निभाई थी. तेजी बच्चन ने यश चोपड़ा की वर्ष 1976 की फ़िल्म, कभी कभी में एक कैमियो उपस्थिति की भूमिका भी निभाई थी. तेजी बच्चन को वर्ष 1973 में फिल्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन के निर्देशकों में से एक के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
  2. अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक:- आज ही के दिन वर्ष 1919 में भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का जन्म अहमदाबाद (गुजरात ) के संपन्न जैन व्यापारी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम अंबालाल साराभाई जो संपन्न उद्योगपति थे तथा गुजरात में कई मिलों के मालिक थे वहीँ, उनकी माता का नाम सरला देवी था. भारतीय परमाणु विज्ञान कार्यक्रम के जनक के रूप में मान्यता प्राप्त डॉ. होमी जहाँगीर भाभा ने भारत में प्रथम राकेट प्रमोचन केंद्र की स्थापना के समय में डॉ. साराभाई ने भी समर्थन किया था. डॉ. साराभाई के मार्गदर्शन में पहला कॉस्मिक किरणों का निरीक्षण करने वाले नए दूरबीनो का निर्माण किया गया.
  3. इतिहासकार इरफ़ान हबीब:- आज ही के दिन वर्ष 1931में इतिहासकार इरफ़ान हबीब का जन्म वडोदरा में हुआ था.
  4. जॉर्ज सिडनी अरुंडेल:- आज ही के दिन वर्ष 1945 में भारत के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले अंग्रेज़ व्यक्ति जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का निधन इंग्लैंड में हुआ था. शिक्षा समाप्त करने के बाद अरुंडेल को लंदन में एनी बेसेंट का भाषण सुनने का अवसर मिला था. उससे प्रभावित होकर 25 वर्ष की उम्र में वे भारत चले आए और फिर यहीं के होकर रह गई थी.
  5. काशीनाथ नारायण दीक्षित:-आज ही के दिन वर्ष 1946 में काशीनाथ नारायण दीक्षित का निधन हुआ था.
  6. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का जन्म सिद्दरामानाहुन्दी, मैसूर जिला, मैसूर राजशाही (अब कर्नाटक) में हुआ था.
  7. दयानंद बालकृष्ण बंदोदकर भाऊसाहेब बंदोदकर:- आज ही के दिन वर्ष 1971में गोवा , दमन और दीव के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बालकृष्ण बंदोदकर भाऊसाहेब बंदोदकर का निधन हुआ था.
  8. क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय:- आज ही के दिन वर्ष 1972 में क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय का जन्म लखनऊ में हुआ था.
  9. इतिहासविद भगवतशरण उपाध्याय:- आज ही के दिन वर्ष 1982 में इतिहासविद भगवतशरण उपाध्याय का निधन हुआ था.
  10. दयानंद बांदोदकर:- आज ही के दिन वर्ष 1993 में गोवा राज्य के भूतपूर्व प्रथम मुख्यमंत्री दयानंद बांदोदकर का निधन हुआ था.
  11. अभिनेत्री सारा अली खान:- आज ही के दिन वर्ष 1995 में अभिनेत्री सारा अली खान का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र के पटौदी परिवार में हुआ था. सारा के पिता का नाम सैफ अली खान है और माँ का नाम अमृता सिंह भी बॉलीवुड की अस्सी के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार रह चुकी हैं. सारा के माता-पिता का तलाक वर्ष 2004 में हो गया था. सारा की सौतेली मां करीना कपूर हैं, जो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री में शुमार है. सारा ने वर्ष 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. सारा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2018 में आयी फिल्म केदारनाथ से की थी. सारा को इस फिल्म के लिए, बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
  12. अभिनेत्री सायेशा सहगल:- आज ही के दिन वर्ष 1997 में अभिनेत्री सायेशा सहगल का जन्म मुंबई में हुआ था. सायेशा के पिता का नाम सुमीत सहगल और माँ का शाहीन बानू हैं जबकि, अभिनेता दिलीप कुमार इनके चाचा और सायरा बानू इनकी चाची है. सायेशा की सौतेली माँ का नाम फराह (बहन तब्बू) है. सायेशा की प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई से हुई है. सायेशा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत टोलीवुड फिल्म अक्किनी अखिल से की थी.
  13. निर्माता-निर्देशक गुलशन कुमार:- आज ही के दिन वर्ष 1997 में निर्माता-निर्देशक गुलशन कुमार का निधन मुंबई में हुआ था.
  14. फाल्कन सौदे को मंजूरी:- आज ही के दिन वर्ष 2003 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत और इस्रायल के बीच फाल्कन सौदे को मंजूरी दी थी.
  15. श्रीनिवास मेमोरियल अवार्ड:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में आमिर ख़ान को उनकी फ़िल्म ‘तारे ज़मीं पर’ के लिए गोलापुड़ी श्रीनिवास मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया था.
  16. फ़ैशन और फ़ाइन-आर्ट फ़ोटोग्राफ़र:- आज ही के दिन वर्ष 2012 में फ़ैशन और फ़ाइन-आर्ट फ़ोटोग्राफ़र प्रबुद्ध दासगुप्ता का निधन हुआ था.
  17. विमानवाहक पोत आई एन एस विक्रांत:- आज ही के दिन वर्ष 2013 में भारत ने अपना पहला विमानवाहक पोत आई एन एस विक्रांत को लॉन्च किया था.
  18. राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments-97.

  1. Teji Bachchan:- On this day in the year 1914, Teji Bachchan, mother of Indian cinema megastar Amitabh Bachchan, was born in Punjabi Sikh Khatri Lyalpur, Punjab province, British India. Her full name is Tejwant Kaur Suri. When Tejwant Kaur was a Professor of Psychology at Khoob Chand Degree College, Lahore, she met Harivansh Rai Bachchan, an English professor at Allahabad University. Tejwant Kaur Suri married Harivansh Rai Bachchan in the year 1941 and became Teji Bachchan. Teji played the role of Macbeth in the Hindi adaptation of Lady Macbeth Her Husband. Teji Bachchan also made a cameo appearance in Yash Chopra’s 1976 film, Kabhi Kabhie. Teji Bachchan was also appointed as one of the directors of the Film Finance Corporation in the year 1973.
  2. Father of Space Program:- On this day in the year 1919, scientist Vikram Sarabhai, father of the Indian Space Program, was born in a prosperous Jain business family in Ahmedabad (Gujarat). His father’s name was Ambalal Sarabhai who was a prosperous industrialist and owner of many mills in Gujarat, while his mother’s name was Sarala Devi. Dr. Homi Jehangir Bhabha, recognized as the father of the Indian nuclear science program, had also supported Dr. Sarabhai during the establishment of the first rocket launching center in India. Under the guidance of Dr. Sarabhai, the first new telescopes were built to observe cosmic rays.
  3. Historian Irfan Habib:- On this day in the year 1931, historian Irfan Habib was born in Vadodara.
  4. George Sidney Arundel:- On this day in the year 1945, George Sidney Arundel, an Englishman who dedicated his life to India, died in England. After completing his education, Arundel had the opportunity to listen to Annie Besant’s speech in London. Impressed by him, he came to India at the age of 25 and then remained here.
  5. Kashinath Narayan Dixit: – On this day in the year 1946, Kashinath Narayan Dixit passed away.
  6. Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah:- On this day in the year 1948, former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah was born in Siddaramanahundi, Mysore district, Mysore Rajshahi (now Karnataka).
  7. Dayanand Balakrishna Bandodkar Bhausaheb Bandodkar:- On this day in the year 1971, the first Chief Minister of Goa, Daman, and Diu Dayanand Balakrishna Bandodkar Bhausaheb Bandodkar passed away.
  8. Cricketer Gyanendra Pandey:- On this day in the year 1972, cricketer Gyanendra Pandey was born in Lucknow.
  9. Historian Bhagwatsharan Upadhyay: – On this day in the year 1982, historian Bhagwatsharan Upadhyay passed away.
  10. Dayanand Bandodkar:- On this day in the year 1993, the former first Chief Minister of Goa State Dayanand Bandodkar passed away.
  11. Actress Sara Ali Khan:- On this day in the year 1995, actress Sara Ali Khan was born in the Pataudi family of Mumbai, Maharashtra. Sara’s father’s name is Saif Ali Khan and his mother’s name is Amrita Singh, who has also been one of the best actresses of Bollywood in the eighties. Sara’s parents got divorced in the year 2004. Sara’s stepmother is Kareena Kapoor, who is one of Bollywood’s top actresses. Sara graduated from Columbia University, New York in the year 2016. Sara started her film career with the film Kedarnath in the year 2018. Sara has been awarded the Filmfare Award for Best Female Debut for this film.
  12. Actress Sayesha Sehgal:- On this day in the year 1997, actress Sayesha Sehgal was born in Mumbai. Sayesha’s father’s name is Sumeet Sehgal and his mother’s Shaheen Banu, while actor Dilip Kumar is her uncle and Saira Banu is her aunt. Sayesha’s stepmother’s name is Farah (Tabu’s sister). Sayesha did her early education in Mumbai. Sayesha started her film career with the Tollywood film Akkini Akhil.
  13. Producer-Director Gulshan Kumar:- On this day in the year 1997, Producer-Director Gulshan Kumar passed away in Mumbai.
  14. Falcon deal approved: – On this day in the year 2003, the United States approved the Falcon deal between India and Israel.
  15. Srinivas Memorial Award: – On this day in the year 2008, Aamir Khan was awarded the Gollapudi Srinivas Memorial Award for his film ‘Taare Zameen Par’.
  16. Fashion and fine-art photographer: On this day in the year 2012, fashion and fine-art photographer Prabuddha Dasgupta passed away.
  17. Aircraft carrier INS Vikrant: – On this day in the year 2013, India launched its first aircraft carrier INS Vikrant.
  18. National Spokesperson Rajeev Tyagi:- On this day in the year 2020, the National Spokesperson of Congress Rajeev Tyagi died due to a heart attack.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button