News

याद आते वो पल-96.

  1. क्रांतिकारी खुदीराम बोस:- आज ही के दिन वर्ष 1908 में क्रांतिकारी खुदीराम बोस को मुजफ़्फरपुर की जेल में फांसी दी गई थी.
  2. संगीतज्ञ लालमणि मिश्र:- आज ही के दिन वर्ष 1924 में संगीतज्ञ लालमणि मिश्र का जन्म कानपुर के कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में हुआ था. मात्र 16 वर्ष की आयु में लालमणि मिश्र मुंगेर, बिहार के एक रईस परिवार के बच्चों के संगीत-शिक्षक बन गए. वर्ष 1944 में कानपुर के कान्यकुब्ज कॉलेज में संगीत-शिक्षक नियुक्त हुए. संगीत की हर विधा में पारंगत पण्डित लालमणि मिश्र ने अपनी साधना और शोध के बल पर अपनी एक अलग शैली विकसित की, जिसे ‘मिश्रवाणी’ के नाम से जाता है.
  3. फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक जॉन अब्राहम: आज ही के दिन वर्ष 1937 में फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक जॉन अब्राहम का जन्म हुआ था.
  4. रिज़र्व बैंक के 22वें गवर्नर डी. सुब्बाराव:-आज ही के दिन वर्ष 1949 में रिज़र्व बैंक के 22वें गवर्नर डी. सुब्बाराव का जन्म हुआ था.
  5. क्रिकेटर यशपाल शर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1954 में क्रिकेटर यशपाल शर्मा का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था. यशपाल दायें हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज रहे है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कुल 37 टेस्ट और 42 एक दिवसीय मैच खेले हैं.
  6. क्रिकेटर एम. वी. नरसिम्हा राव:-आज ही के दिन वर्ष 1954 में क्रिकेटर एम. वी. नरसिम्हा राव का जन्म सिकंदराबाद, हैदराबाद में हुआ था.
  7. राजनीतिज्ञ चन्द्र शेखर बेल्लाना:-आज ही के दिन वर्ष 1961 में राजनीतिज्ञ चन्द्र शेखर बेल्लाना का जन्म काकुलम, आंध्र प्रदेश में हुआ था.
  8. विलय हुआ:-आज ही के दिन वर्ष 1961 में दादर नगर हवेली का भारत में विलय हुआ और इसे केंद्र शासित प्रदेश भी बनाया गया. बताते चलें कि, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच स्थित इस क्षेत्र पर वर्ष 1779 तक मराठाओं का और फिर वर्ष 1954 तक पुर्तगाली साम्राज्य था. वर्ष 1954 -61 तक यह प्रदेश लगभग स्वतंत्र रूप से काम करता रहा जिसे ‘स्वतंत्र दादरा एंव नगर हवेली प्रशासन’ ने चलाया था. आज ही के दिन (11 अगस्त 1961) को यह प्रदेश भारतीय संघ में शामिल हो गया और तब से भारत सरकार एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में इसका प्रशासन कर रही है.
  9. अभिनेता सुनील शेट्टी:-आज ही के दिन वर्ष 1961 में अभिनेता सुनील शेट्टी का जन्म मुल्की, मंगलोर के एक तुलु भाषी बन्त परिवार में हुआ था. बताते चलें कि, सुनील शेट्टी एक अभिनेता, निर्माता और व्यापारी हैं. उन्होंने बॉलीवुड कैरियर में 25 वर्ष से अधिक हो चुके हैं. उनकी छवि एक्शन हीरो की. सुनील ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फिल्म बलवान से की थी. सुनील शेट्टी को फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए इनका 5 बार नामांकन हो चुका है. वर्ष 2001 में आई फिल्म धड़कन का सर्वश्रेष्ठ खलनायक फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार अपने नाम किया.
  10. क्रिकेटर अंजू जैन:- आज ही के दिन वर्ष 1974 में क्रिकेटर अंजू जैन का जन्म दिल्ली में हुआ था. वर्ष 2005 में राष्ट्रपति ऐ॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम ने अंजू को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था.
  11. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज:-आज ही के दिन वर्ष 1985 में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का जन्म कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था. उनके पिता का नाम पिता का नाम एलरॉय फेर्नान्सेज़ और इनकी माता का नाम किम है. जैकलिन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल (बहरीन) से की है. उन्होंने सिडनी विश्वविद्यालय से मास मीडिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हैं. जैकलिन ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2001 में फिल्म अलादीन से की थी. वर्ष 2010 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री का आईफ़ा और स्टारडस्ट पुरस्कार फ़िल्म अलादीन के लिए प्रदान किया गया था. जिसके बाद इन्होने कई सुपर हिट फिल्मों किक, रॉय, जुड़वाँ 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया.
  12. अभिनेता पी. जयराज:-आज ही के दिन वर्ष 2000 में अभिनेता पी. जयराज का निधन मुंबई में हुआ था.
  13. सूचियों की अदला-बदली:-आज ही के दिन वर्ष 2004 में भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली हुई थी.
  14. आठ मुद्दों पर वार्ता:-आज ही के दिन वर्ष 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और मादक द्रव्यों की तस्करी सहित आठ मुद्दों पर इस्लामाबाद में वार्ता सम्पन्न हुई थी.
  15. सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में एकीकृत इस्पात मैन्युफैक्चरर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 1570 करोड़ रुपये के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था.
  16. शायर और गीतकार राहत इंदौरी:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन इंदौर के निजी अस्पताल में हुई थी.

========== ========== ===========

Remember those moments-96.

  1. Revolutionary Khudiram Bose:- On this day in the year 1908, revolutionary Khudiram Bose was hanged in Muzaffarpur jail.
  2. Musician Lalmani Mishra:- On this day in the year 1924, musician Lalmani Mishra was born in the Kanyakubj Brahmin family of Kanpur. At the age of just 16, Lalmani Mishra became a music teacher to the children of a wealthy family in Munger, Bihar. In the year 1944, he was appointed music teacher at Kanyakubj College, Kanpur. Pandit Lalmani Mishra, well-versed in every genre of music, developed a different style of his own on the strength of his meditation and research, which is known as ‘Mishravani’.
  3. Film producer-director and screenwriter John Abraham:- On this day in the year 1937, film producer-director and screenwriter John Abraham was born.
  4. 22nd Governor of Reserve Bank D. Subbarao:- On this day in the year 1949, the 22nd Governor of Reserve Bank D. Subbarao was born.
  5. Cricketer Yashpal Sharma:- On this day in the year 1954, cricketer Yashpal Sharma was born in the Ludhiana district of Punjab. Yashpal has been a right-handed batsman and bowler. He has played a total of 37 Tests and 42 ODIs in his international cricket career.
  6. Cricketer M.V. Narasimha Rao:- On this day in the year 1954, cricketer M.V. Narasimha Rao was born in Secunderabad, Hyderabad.
  7. Politician Chandra Shekhar Bellana:- On this day in the year 1961, politician Chandra Shekhar Bellana was born in Kakulam, Andhra Pradesh.
  8. Merger: – On this day in the year 1961, Dadar Nagar Haveli merged with India and it was also made a Union Territory. Let us tell that, this area situated between Gujarat and Maharashtra was ruled by the Marathas till the year 1779 and then till the year 1954 by the Portuguese Empire. Till the year 1954-61, this region continued to work almost independently, which was run by the ‘Independent Dadra and Nagar Haveli Administration’. On this day (11 August 1961) this state joined the Indian Union and since then the Government of India is administering it as a Union Territory.
  9. Actor Sunil Shetty: – On this day in the year 1961, actor Sunil Shetty was born in a Tulu-speaking Bant family in Mulki, Mangalore. Let us tell you that, Sunil Shetty is an actor, producer, and businessman. He has more than 25 years of Bollywood career. His image is that of an action hero. Sunil started his film career in the year 1992 with the film Balwaan. Sunil Shetty has been nominated 5 times for the Filmfare Award. He won the Filmfare Award for Best Villain for the film Dhadkan in the year 2001.
  10. Cricketer Anju Jain:- On this day in the year 1974, cricketer Anju Jain was born in Delhi. In the year 2005, President APJ Abdul Kalam honored Anju with the Arjuna Award.
  11. Actress Jacqueline Fernandez: – On this day in the year 1985, actress Jacqueline Fernandez was born in Colombo, Sri Lanka. His father’s name is Elroy Fernandes and his mother’s name is Kim. Jacqueline did her early education at the Sacred Heart School (Bahrain). He holds a bachelor’s degree in Mass Media from the University of Sydney. Jacqueline started her film career in the year 2001 with the film Aladdin. In the year 2010, IIFA and Stardust Award for Best New Actress was awarded for the film Aladdin. After this, he also worked in many super-hit films like Kick, Roy, and Judwaa 2.
  12. Actor P. Jayaraj: – On this day in the year 2000, actor P. Jayaraj passed away in Mumbai.
  13. Exchange of lists:- On this day in the year 2004, India and Pakistan exchanged lists of wanted criminals.
  14. Talks on eight issues:- On this day in the year 2004, talks between India and Pakistan were held in Islamabad on eight issues including terrorism and drug trafficking.
  15. MoU signed:- On this day in the year 2008, the integrated steel manufacturers Godavari Power & Ispat signed an MoU worth Rs 1570 crore with the Government of Chhattisgarh.
  16. Poet and lyricist Rahat Indori:- On this day in the year 2008, poet and lyricist Rahat Indori died in a private hospital in Indore.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button