News

याद आते वो पल-94.

  1. कवि गंगाधर मेहरे:- आज ही के दिन वर्ष 1862 में उड़िया भाषा के कवि गंगाधर मेहरे का जन्म अविभक्त सम्बलपुर जिला और वर्तमान बरगढ़ जिला के बरपालि गाँव में एक निर्धन जुलाहा परिवार हुआ था. गंगाधर ने कपड़े बनाते-बनाते कविता करना सीखा था. गंगाधर को उड़िया भाषा का कालिदास भी कहा जाता है.
  2. लॉर्ड लिटन द्वितीय:- आज ही के दिन वर्ष 1876 में बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड लिटन द्वितीय का जन्म शिमला, भारत में हुआ था.
  3. पुस्तकालाध्यक्ष एस. आर.रंगनाथन:- आज ही के दिन वर्ष 1892 में पुस्तकालाध्यक्ष एस. आर.रंगनाथन का जन्म शियाली, मद्रास (वर्तमान चेन्नई) में हुआ था. उनकी शिक्षा शियाली के हिन्दू हाई स्कूल, मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज में हुई थी. वर्ष 1924 में उन्हें मद्रास विश्वविद्यालय का पहला पुस्तकालयाध्यक्ष बनाया गया और इस पद की योग्यता हासिल करने के लिए वे यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन में अध्ययन करने के लिए इंग्लैंड गए. वर्ष 1945-1947 के दौरान एस. आर. रंगनाथन ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष और पुस्तकालय विज्ञान के प्राध्यापक के रूप में कार्य किया व वर्ष 1947-1954 के दौरान उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया. पुस्तकालय विज्ञान के लिए एस. आर. रंगनाथन का प्रमुख तकनीकी योगदान वर्गीकरण और अनुक्रमणीकरण (इंडेक्सिंग) सिद्धांत था. उनके कॉलन क़्लासिफ़िकेशन ने ऐसी प्रणाली शुरू की, जिसे विश्व भर में व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस पद्धति ने डेवी दशमलव वर्गीकरण जैसी पुरानी पद्धति के विकास को प्रभावित किया. उन्होंने विषय अनुक्रमणीकरण प्रविष्टियों के लिए ‘श्रृंखला अनुक्रमणीकरण’ की तकनीक भी तैयार की थी.
  4. उपन्यासकार शिवपूजन सहाय:- आज ही के दिन वर्ष 1893 में उपन्यासकार शिवपूजन सहाय का जन्म उनवास ग्राम, उपसंभाग बक्सर, शाहाबाद ज़िला (बिहार) में हुआ था. वर्ष 1912 ई. में आरा नगर के एक हाईस्कूल से शिवपूजन सहाय ने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वर्ष 1921-1922 ई. के आस-पास शिवपूजन सहाय ने आरा से निकलने वाले ‘मारवाड़ी सुधार’ नामक मासिक पत्रिका का सम्पादन किया था. शिवपूजन सहाय की लिखी हुई पुस्तकों में ‘बिहार का बिहार’ बिहार प्रान्त का भौगोलिक एवं ऐतिहासिक वर्णन प्रस्तुत करती है. बताते चलें कि, ‘बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ तथा ‘बिहार राष्ट्रभाषा परिषद’ नामक हिन्दी की दो प्रसिद्ध संस्थाएँ इनकी कीर्ति कथा के अमूल्य स्मारक के रूप में हैं.
  5. साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक:- आज ही के दिन वर्ष 1909 में ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक का जन्म हावेरी जिला, कर्नाटक में हुआ था.
  6. राजनीतिज्ञ हितेन्द्र देसाई:- आज ही के दिन वर्ष 1915 में गुजरात के तीसरे मुख्यमंत्री हितेन्द्र देसाई का जन्म सूरत में हुआ था.
  7. काकोरी काण्ड:- आज ही के दिन वर्ष 1925 में काकोरी काण्ड की घटना घटित हुई थी. बताते चलें कि, क्रन्तिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में रेल के द्वारा ले जा रही अंग्रेजों की संग्रहित धनराशि को लूटा गया था.
  8. राजनीतिज्ञ एम. एम. जेकब:- आज ही के दिन वर्ष 1926 में राजनीतिज्ञ एम. एम. जेकब का जन्म केरल में हुआ था.
  9. साहित्यकार मनोहर श्याम जोशी:- आज ही के दिन वर्ष 1933 में गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का जन्म अजमेर(राजस्थान) के एक प्रतिष्ठित एवं सुशिक्षित परिवार में हुआ था.
  10. साहित्यकार अभिमन्यु अनत:- आज ही के दिन वर्ष 1937 में साहित्यकार अभिमन्यु अनत का जन्म त्रिओले, मॉरीशस में हुआ था.
  11. गांधी गिरफ्तार:- आज ही के दिन वर्ष 1942 में महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार किया था. बताते चलें कि, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था. जिसके बाद ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी सहित 50 समर्थकों को गिरफ्तार किया था.
  12. इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1942 में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मलाया (अब मलेशिया) में जापान की मदद से इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना की थी.
  13. अनाक्रमण संधि:- आज ही के दिन वर्ष 1971में भारत और सोवियत संघ ने 20 साल की ‘शांति और मित्रता की संधि’ पर हस्ताक्षर हुआ था. बताते चलें कि, यह संधि चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ पाकिस्तानी संबंधों को बढ़ाने के कारण हुई थी.
  14. अभिनेता महेश बाबू:- आज ही के दिन वर्ष 1971में अभिनेता महेश बाबू का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. इनका पूरा नाम पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है. उनके पिता का नाम कृष्णा है जो की प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता है और उनकी माँ का नाम इंदिरा देवी है और उनकी सौतेली माँ का नाम विजया निर्मला हैं. महेश की प्रारम्भिक शिक्षा सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से हुई थी. महेश ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 1975 में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने राजाकुमरुडू वर्ष 1999 में एक मुख्य अभिनेता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की और सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकर का अपनी पहली फिल्म के लिए राज्य नंदी पुरस्कार भी जीता था.
  15. अभिनेत्री हंसिका मोटवानी:- आज ही के दिन वर्ष 1991में अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का जन्म मुंबई में हुआ था. हंसिका की प्रारम्भिक शिक्षा पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. हंसिका ने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फ़िल्म, देसमुद्रू से की थी. उन्होंने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेत्री के रूप में पहली फ़िल्म हिमेश रेशमिया के साथ आप का सुरूर – द रियल लव स्टोरी थी.
  16. क्रिकेट टीम का कप्तान:- आज ही के दिन वर्ष 1996 में सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया था.
  17. मध्य प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000: – आज ही के दिन वर्ष 2000 में संसद ने मध्य प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को मंजूरी दी जिससे एक अलग छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का रास्ता साफ हुआ था.
  18. साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय:- आज ही के दिन वर्ष 2002 में कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय का निधन हुआ था. उपाध्याय ने 78 वर्षों के अन्तराल में उन्होंने रामचरितमानस पर 49 वर्ष तक लगातार प्रवचन दिये थे.
  19. संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में सरकारी क्षेत्र की तीन कंपनियाँ एनटीपीसी, एनएचपीसी व पावर फाइनेन्स कारपोरेशन तथा टाटा कन्सल्टेन्सी ने राष्ट्रीय स्तर पर पावर एक्सचेंज गठित करने तथा उसके संचालन हेतु एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये थे.
  20. राष्ट्रकुल संसदीय संघ का अध्यक्ष:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल के समर्थन से मलेशिया के सांस्कृतिक मंत्री व सांसद मोहम्मद शफी अरदाल को राष्ट्रकुल संसदीय संघ (सीपीए) का नया अध्यक्ष चुना गया था.
  21. संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में बंगाल ने पंजाब को हराकर 11 साल बाद संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीता था.
  22. बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण:- आज ही के दिन वर्ष 2012 में भारतीय सेना ने परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.
  23. भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल:- आज ही के दिन वर्ष 2016 में अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन हुआ था. बताते चलें कि, कलिखो पुल ईटानगर स्थित अपने सरकारी आवास में आत्महत्या करने के कारण मृत्यु हुई थी.
  24. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में संसद ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2018 को मंजूरी दे दी थी.
  25. वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक और वस्तु और सेवा कर राज्य मुआवजा संशोधन विधेयक:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में लोकसभा ने केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक, समन्वित वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक, केन्द्र शासित प्रदेश वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक और वस्तु और सेवा कर राज्य मुआवजा संशोधन विधेयक पारित कर दिया था.
  26. 20 करोड़ वृक्षारोपण:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में एक दिन में 2.20 करोड़ वृक्षारोपण किया गया था.

========== ========== ===========

Remember those moments-94.

  1. Poet Gangadhar Mehre:- On this day in the year 1862, Oriya language poet Gangadhar Mehre was born in a poor weaver family in Barpali village of undivided Sambalpur district and present-day Bargarh district. Gangadhar had learned to compose poetry while making clothes. Gangadhar is also known as Kalidas of Odia language.
  2. Lord Lytton II:- On this day in the year 1876, Lord Lytton II, the British Governor of Bengal, was born in Shimla, India.
  3. Librarian S. R. Ranganathan:- On this day in the year 1892, librarian S. R. Ranganathan was born in Shiyali, Madras (present-day Chennai). He was educated at Hindu High School, Shiyali, and Madras Christian College. In 1924, he was made the first librarian of the University of Madras and went to England to study at the University College, London, to qualify for the post. During the years 1945-1947 R. Ranganathan worked as a librarian and professor of library science at Banaras Hindu University and also taught at Delhi University during the years 1947-1954. for library science, R. Ranganathan’s major technical contribution was classification and indexing theory. His colon classification introduced a system that is widely used around the world. This method influenced the development of older methods such as the Dewey Decimal Classification. He also devised the technique of ‘chain indexing’ for subject indexing entries.
  4. Novelist Shivpujan Sahay:- On this day in the year 1893, novelist Shivpujan Sahay was born in Unwas village, a subdivision of Buxar, Shahabad district (Bihar). In the year 1912 AD, Shivpujan Sahay passed the matriculation examination from a high school in Ara Nagar. Around the year 1921-1922 AD, Shivpujan Sahay edited a monthly magazine called ‘Marwari Sudhar’, which came out from Arrah. The book written by Shivpujan Sahay, ‘Bihar ka Bihar’ presents the geographical and historical description of Bihar province. Let us tell that two famous Hindi organizations named ‘Bihar Hindi Sahitya Sammelan’ and ‘Bihar Rashtrabhasha Parishad’ are invaluable monuments of his fame.
  5. Writer Vinayak Krishna Gokak:- On this day in the year 1909, Kannada language writer Vinayak Krishna Gokak, honored with the Jnanpith Award, was born in Haveri district, Karnataka.
  6. Politician Hitendra Desai:- On this day in the year 1915, Gujarat’s third Chief Minister Hitendra Desai was born in Surat.
  7. Kakori incident: – On this day in the year 1925, the incident of Kakori incident took place. Let us tell that, under the leadership of revolutionary Ram Prasad Bismil, the collected funds of the Britishers who were being carried by rail were looted.
  8. Politician MM Jacob:- On this day in the year 1926, politician MM Jacob was born in Kerala.
  9. Writer Manohar Shyam Joshi:- On this day in the year 1933, prose writer, novelist, satirist, and journalist Manohar Shyam Joshi was born in a prestigious and well-educated family in Ajmer (Rajasthan).
  10. Writer Abhimanyu Anat:- On this day in the year 1937, writer Abhimanyu Anat was born in Triole, Mauritius.
  11. Gandhi arrested: – On this day in the year 1942, Mahatma Gandhi was arrested by the British government. Let us tell that, during the Quit India movement, Mahatma Gandhi had given the slogan of ‘Do or Die’. After this, the British government arrested 50 supporters including Mahatma Gandhi.
  12. Establishment of the Indian National Army: – On this day in the year 1942, freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose established the Indian National Army in Malaya (now Malaysia) with the help of Japan.
  13. Non-Aggression Pact:- On this day in the year 1971, India and the Soviet Union signed a 20-year ‘Treaty of Peace and Friendship’. Let us tell you that, this treaty was done due to increasing Pakistani relations with China and the United States.
  14. Actor Mahesh Babu: – On this day in the year 1971, actor Mahesh Babu was born in Chennai, Tamil Nadu. His full name is Mahesh Ghattamaneni. His father’s name is Krishna he is a famous Telugu actor and his mother’s name is Indira Devi and his stepmother’s name is Vijaya Nirmala. Mahesh did his early education at St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai. Mahesh started his acting career in the year 1975 as a child artist. He started his career as a lead actor in Rajakumarudu in the year 1999 and also won the State Nandi Award for Best Male Artist for his debut film.
  15. Actress Hansika Motwani:- On this day in the year 1991, actress Hansika Motwani was born in Mumbai. Hansika did her early education at Poddar International School. Hansika started her film career with Puri Jagannath’s Telugu film, Desamudru. Her first film as a lead actress in Bollywood was Aap Ka Surroor – The Real Love Story opposite Himesh Reshammiya.
  16. Captain of the cricket team: – On this day in the year 1996, Sachin Tendulkar was elected the captain of the Indian cricket team.
  17. Madhya Pradesh Reorganization Bill 2000: – On this day in the year 2000, the Parliament approved the Madhya Pradesh Reorganization Bill 2000, which cleared the way for the creation of a separate Chhattisgarh state.
  18. Writer Ramkinkar Upadhyay:- On this day in the year 2002, storyteller and Hindi writer Ramkinkar Upadhyay passed away. Upadhyay gave continuous discourses on Ramcharitmanas for 49 years in a span of 78 years.
  19. Signing of an agreement to form a joint venture:- On this day in the year 2008, three public sector companies NTPC, NHPC, Power Finance Corporation, and Tata Consultancy have entered into a joint venture to set up and operate a power exchange at the national level. An agreement was signed to make
  20. President of the Commonwealth Parliamentary Association:- On this day in the year 2008, with the support of the Indian delegation, Malaysian Culture Minister and MP Mohd Shafi Ardal was elected as the new President of the Commonwealth Parliamentary Association (CPA).
  21. Santosh Trophy National Football Tournament:- On this day in the year 2010, Bengal won the Santosh Trophy National Football Tournament after 11 years by defeating Punjab.
  22. Successful test of ballistic missile: – On this day in the year 2012, Indian Army successfully tested the Agni-2 ballistic missile capable of nuclear attack.
  23. Former Chief Minister Kalikho Pul:- On this day in the year 2016, former Chief Minister of Arunachal Pradesh Kalikho Pul passed away. Let us inform you that Kalikho Pul died due to suicide in his official residence in Itanagar.
  24. National Sports University Bill:- On this day in the year 2018, the Parliament approved the National Sports University Bill-2018.
  25. Goods and Services Tax Amendment Bill and Goods and Services Tax State Compensation Bill:- On this day in the year 2018, the Lok Sabha passed the Central Goods and Services Tax Amendment Bill, Integrated Goods and Services Tax Amendment Bill, Union Territory Goods and Services Tax Tax Amendment Bill and Goods and Services Tax State Compensation Amendment Bill was passed.
  26. Plantation of 2.20 crore trees:- On this day in the year 2019, 2.20 crore tree plantations were done in a single day in Uttar Pradesh.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button