News

याद आते वो पल-91.

  1. “वंदेमातरम” समाचार पत्र का प्रकाशन:- आज ही के दिन वर्ष 1906 में स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर “वंदेमातरम” समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था.
  2. पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों:- आज ही के दिन वर्ष 1915 में पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों का जन्म पंजाब के अमृतसर ज़िले के पंजवार में हुआ था.
  3. स्वतंत्रता सेनानी के. एम. चांडी:- आज ही के दिन वर्ष 1921 में स्वतंत्रता सेनानी तथा गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. एम. चांडी का जन्म हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा खालसा कालेज, अमृतसर, गवर्नमेंट कालेज, लाहौर और यूनिवर्सिटी लॉ कालेज, लाहौर में हुई थी. वर्ष 1937-45 तक की अवधि के दौरान ढिल्लों ने वकालत की और एक सफल वकील के रूप में ख्याति अर्जित की थी. आजादी के बाद उन्होंने पत्रकारिता का पेशा अपनाया और स्वयं को एक निडर और प्रभावशाली लेखक के रूप में स्थापित किया. ढिल्लों विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहते थे. उन्होंने वर्ष 1952 -67 तक पंजाब विधान सभा के सदस्य बने और उनका शानदार कार्यकाल रहा था. ढिल्लों ने अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थाओं और विद्वत निकायों को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
  4. राजनीतिज्ञ सर सुरेन्द्रनाथ बनर्जी:- आज ही के दिन वर्ष 1925 में राजनीतिज्ञ सर सुरेन्द्रनाथ बनर्जी का निधन हुआ था.
  5. क्रिकेटर ए. जी. कृपाल सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1933 में क्रिकेटर ए. जी. कृपाल सिंह का जन्म चेन्नई में हुआ था.
  6. पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1959 में पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह का जन्म हुआ था. राजेन्द्र सिंह को लोग जल पुरुष के नाम से भी जानते हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के डौला नामक गाँव में हुआ था. उन्होंने हाई स्कूल पास करने के बाद राजेंद्र ने ‘भारतीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय’ से आयुर्विज्ञान में डिग्री हासिल की. एम.ए. करते ही उनको 1980 में सरकारी नौकरी मिल गई, जिसने उन्हें नैशनल सर्विस वालिंटियर फॉर एजुकेशन बनाकर जयपुर भेज दिया.
  7. फ़िल्म निर्देशक एम. नाइट श्यामलन:- आज ही के दिन वर्ष 1970 में भारतीय, अमेरिकी फ़िल्म निर्देशक एम. नाइट श्यामलन का जन्म माहे में हुआ था.
  8. राजनीतिज्ञ भूपेश गुप्ता:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में राजनीतिज्ञ भूपेश गुप्ता का निधन मास्को, रूस में हुआ था.
  9. मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट:- आज ही के दिन वर्ष 1982 में मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट का निधन हुआ था. वर्ष 1928 में ‘राजनीति’ नामक उनकी पहली कहानी छपी थी. बताते चलें कि, भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मलयालम उपन्यासकर पोट्टेक्काट्ट इंदोनेसिया बालिद्वीप तथा अफ्रीका के प्रवासवर्णन, ‘विषकन्या’ नामक कहानी संग्रह और ‘ओरु तेरर्शवंटे कथा’ (‘एक गली की कहानी’ तथा ‘एक प्रदेश की कहानी’) आदि केरल अकादमी तथा ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त रचनाओं के लिए प्रसिद्ध थे.
  10. प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी हर्षा चावड़ा का जन्म हुआ था.
  11. अभिनेत्री दीपिका कक्कड़:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का जन्म हुआ था. कक्कड़ की प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की उसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होंने जेट एयरवेज के साथ फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में लगभग 3 साल तक काम करना शुरू किया. कक्कड़ ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. कक्कड़ ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 8 में भाग लिया था.
  12. अभिनेत्री हंसिका मोटवानी:- आज ही के दिन वर्ष 1991 में अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का जन्म मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रदीप मोटवानी और माता का नाम मोना मोटवानी है. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई थी. हंसिका ने अपने अभिनय कैरियर  की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी टीवी शो में एक बाल कलाकार के रूप में की. हंसिका ने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फ़िल्म, देसमुद्रू से की थी. हंसिका  ‘चेन्नई टर्न्स पिंक’ नामक अभियान का समर्थन करती हैं, जो स्तन कैंसर जैसी बीमारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम करती हैं.
  13. तनाव के कारण:- आज ही के दिन वर्ष 2002 में भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान से वापस बुलाया था.
  14. राजनीतिज्ञ सूरज भान:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में राजनीतिज्ञ एवं दलित नेता सूरज भान का निधन हुआ था.
  15. पुराने हिन्दू मंदिर को क्षतिग्रस्त:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में मध्य त्रिनिदाद में एक पुराने हिन्दू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
  16. सुपर क्रिटिकल बॉयलर लगाने का आर्डर मिला:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को आंध्र प्रदेश के कृष्णा पट्टनम में 880 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल बॉयलर लगाने का आर्डर मिला था.
  17. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में हुआ था.
  18. हरकोका कानून बनाया:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में हरियाणा ने महाराष्ट्र के मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) की तर्ज पर हरकोका (हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) कानून बनाया था.

========== ========== ===========

Remember those moments-91.

  1. Publication of “Vande Mataram” newspaper:- On this day in the year 1906, freedom fighter Chittaranjan Das and other Congress leaders together started the publication of the “Vande Mataram” newspaper.
  2. Fifth Lok Sabha Speaker Gurdial Singh Dhillon:- On this day in the year 1915, the fifth Lok Sabha Speaker Gurdial Singh Dhillon was born in Panjwar, Amritsar district of Punjab.
  3. Freedom fighter K.K. M. Chandy:- On this day in the year 1921, freedom fighter and former Governor of Gujarat and Madhya Pradesh, K.K. M. Chandy was born. He was educated at Khalsa College, Amritsar, Government College, Lahore, and University Law College, Lahore. Dhillon practiced law during the period 1937-45 and earned a reputation as a successful lawyer. After independence, he took up the profession of journalism and established himself as a fearless and influential writer. Dhillon was actively involved in various social, economic, and political activities. He became a member of the Punjab Legislative Assembly from 1952-67 and had an illustrious tenure. Dhillon played an active role in promoting several social, cultural, and educational institutions and scholarly bodies.
  4. Politician Sir Surendranath Banerjee:- On this day in the year 1925, politician Sir Surendranath Banerjee passed away.
  5. Cricketer A. Yes. Kripal Singh:- On this day in the year 1933, cricketer A. Yes. Kripal Singh was born in Chennai.
  6. Environmentalist Rajendra Singh:- On this day in the year 1959, environmentalist Rajendra Singh was born. People also know Rajendra Singh by the name of Jal Purush. He was born in a village named Daula in Baghpat district of Uttar Pradesh. After passing high school, Rajendra obtained a degree in medicine from ‘Indian Rishikul Ayurvedic College’. M.A. As soon as he did, he got a government job in 1980, which made him a National Service Volunteer for Education and sent him to Jaipur.
  7. Film director M. Night Shyamalan:- On this day in the year 1970, Indian-American film director M. Night Shyamalan was born in Mahe.
  8. Politician Bhupesh Gupta:- On this day in the year 1981, politician Bhupesh Gupta passed away in Moscow, Russia.
  9. Malayalam writer S. Of. Pottekkatt: – On this day in the year 1982, Malayalam writer S. Of. Pottekkatt passed away. In the year 1928, his first story named ‘Politics’ was published. It may be mentioned that the Bharatiya Jnanpith award-winning Malayalam novelist Pottekkatt’s travelogue in Indonesia, Balidweep, and Africa, the story collection ‘Vishakanya’ and ‘Oru Terrashvante Katha’ (‘Story of a Street’ and ‘Story of a State’), etc. Kerala Academy and Jnanpith He was famous for his award-winning compositions.
  10. First Test Tube Baby: – On this day in the year 1986, India’s first test tube baby Harsha Chavda was born.
  11. Actress Deepika Kakkar: – On this day in the year 1986, actress Deepika Kakkar was born. Kakkar did his early education at the Central Board of Secondary Education, after which he completed his graduation from the University of Mumbai. After completing her studies, she started working with Jet Airways as a flight attendant for about 3 years. Kakkar started his film career with television. Kakkar participated in the celebrity dance reality show Jhalak Dikhhla Jaa 8.
  12. Actress Hansika Motwani:- On this day in the year 1991, actress Hansika Motwani was born in Mumbai, Maharashtra. His father’s name is Pradeep Motwani and his mother’s name is Mona Motwani. His early education was at Poddar International School, Mumbai. Hansika started her acting career as a child artist in Bollywood films and Hindi TV shows. Hansika started her film career with Puri Jagannath’s Telugu film, Desamudru. Hansika supports a campaign called ‘Chennai Turns Pink’, which conducts awareness programs for diseases like breast cancer.
  13. Due to tension: – On this day in the year 2002, due to tension between India and Pakistan, Australia called back its citizens from Pakistan.
  14. Politician Suraj Bhan:- On this day in the year 2006, politician and Dalit leader Suraj Bhan passed away.
  15. Damaged old Hindu temple:- On this day in the year 2007, an old Hindu temple was damaged in central Trinidad.
  16. Order for installation of supercritical boiler:- On this day in the year 2008, the Government company Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) got the order for installation of an 880 MW supercritical boiler at Krishnapatnam in Andhra Pradesh.
  17. Union Minister Sushma Swaraj:- On this day in the year 2019, Union Minister Sushma Swaraj passed away at All India Institute of Medical Sciences, New Delhi.
  18. HARCOCA law enacted:- On this day in the year 2019, Haryana enacted HARCOCA (Haryana Organized Crime Control Act) law on the lines of the MCOCA (Maharashtra Organized Crime Control Act) of Maharashtra.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button