News
याद आते वो पल-49.
- राजधानी लौटा:- आज ही के दिन वर्ष 529 में मुगल शासक बाबर ने बंगाल पर विजय प्राप्त कर अपनी राजधानी आगरा लौटा.
- भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन:- आज ही के दिन वर्ष 1900 में भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का जन्म फ़्रॉगमोर हाउस, विंडसर इंग्लैण्ड में हुआ था. उनका वास्तविक नाम ‘लुई फ़्राँसिस एल्बर्ट विक्टर निकोलस’ था। वह भारत के आखिरी वायसरॉय (1947) थे और स्वतंत्र भारतीय संघ के पहले गवर्नर-जनरल (1947-48) थे. उन्होंने देशी राजाओं को अपनी रियासतों को भारत संघ अथवा पाकिस्तान में विलयन करने के लिए प्रेरित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
- साहित्यकार चन्द्रशेखर पाण्डे:- आज ही के दिन वर्ष 1903 में साहित्यकार चन्द्रशेखर पाण्डे का जन्म ‘बड़ी पियरी’ बनारस, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इन्होंने ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ एवं प्रयाग से शिक्षा ग्रहण की थी. वर्ष 1929 ई. में चन्द्रशेखर पाण्डे कानपुर के ‘सनातन धर्म कालेज’ में संस्कृत विभागाध्यक्ष रहे. चन्द्रशेखर पाण्डे ने ‘संस्कृत साहित्य के इतिहास की रूपरेखा’ नाम ग्रन्थ की रचना की. इनका ‘आधुनिक हिन्दी कविता’ तथा ‘रसखान और उनका काव्य’ उल्लेखनीय है.
- स्वतंत्रता सेनानी सुचेता कृपलानी:- आज ही के दिन वर्ष 1908 में स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ सुचेता कृपलानी का जन्म हरियाणा राज्य के अम्बाला शहर में हुआ था. उनकी शिक्षा लाहौर और दिल्ली में हुई थी. जबकि सुचेता के पति आचार्य कृपलानी खुद समाजवादी थे.आज़ादी के आंदोलन में भाग लेने के लिए उन्हें जेल की सज़ा हुई. सुचेता कृपलानी उन चंद महिलाओं में शामिल थीं, जिन्होंने बापू के क़रीब रहकर देश की आज़ादी की नींव रखी. वर्ष1963 में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने से पहले वह लगातार दो बार लोकसभा के लिए चुनी गईं. बताते चलें कि, सुचेता दिल की कोमल तो थीं, लेकिन प्रशासनिक फैसले लेते समय वह दिल की नहीं, दिमाग की सुनती थीं.
- गदर पार्टी का गठन:- आज ही के दिन वर्ष 1913 में बाबा सोहन सिंह की अध्यक्षता में गदर पार्टी का गठन हुआ था.
- संगीत निर्देशक मदन मोहन:- आज ही के दिन वर्ष 1924 में संगीत निर्देशक मदन मोहन का जन्म बगदाद, इराक में हुआ था. उनके पिता राय बहादुर चुन्नीलाल फ़िल्म व्यवसाय से जुड़े थे और बाम्बे टाकीज और फ़िल्मीस्तान जैसे बड़े फ़िल्म स्टूडियो में साझीदार थे.घर में फ़िल्मी माहौल होने के कारण मदन मोहन भी फ़िल्मों में काम कर बड़ा नाम करना चाहते थे लेकिन अपने पिता के कहने पर उन्होंने सेना में भर्ती होने का फैसला ले लिया और देहरादून में नौकरी शुरू कर दी. मुंबई आने के बाद मदन मोहन की मुलाकात एस. डी. बर्मन, श्याम सुंदर और सी. रामचंद्र जैसे प्रसिद्ध संगीतकारों से हुई और वह उनके सहायक के तौर पर काम करने लगे। बतौर संगीतकार वर्ष 1950 में प्रदर्शित फ़िल्म आँखें के ज़रिये मदन मोहन फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए. पचास के दशक में मदन मोहन के संगीत निर्देशन में राजेन्द्र कृष्ण के रचित रूमानी गीत काफ़ी लोकप्रिय हुये। उनके रचित कुछ रूमानी गीतों में ‘कौन आया मेरे मन के द्वारे पायल की झंकार लिये’.. देख कबीरा रोया (1957), ‘मेरा करार लेजा मुझे बेकरार कर जा’.. (आशियाना) 1952, ‘ए दिल मुझे बता दे’..भाई-भाई 1956 जैसे गीत शामिल हैं. वर्ष 1970 में प्रदर्शित फ़िल्म दस्तक के लिये मदन मोहन सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये.
- आठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1931 में आठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद ज़िले में हुआ था. उनके पिता का नाम राजा बहादुर राय गोपाल सिंह था. विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इलाहाबाद और पूना विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था. विश्वनाथ प्रताप सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्टूडेंट यूनियन में उपाध्यक्ष भी थे. वर्ष 1957 में उन्होंने ‘भूदान आन्दोलन’ में सक्रिय भूमिका निभाई थी। सिंह ने अपनी ज़मीनें दान में दे दीं.विश्वनाथ प्रताप सिंह को अपने विद्यार्थी जीवन में ही राजनीति से दिलचस्पी हो गई थी. वह समृद्ध परिवार से थे, इस कारण युवाकाल की राजनीति में उन्हें सफलता प्राप्त हुई. उनका सम्बन्ध भारतीय कांग्रेस पार्टी के साथ हो गया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का कार्यभार भी सम्भाला। उनका मुख्यमंत्री कार्यकाल 9 जून, 1980 से 28 जून, 1982 तक ही रहा. इसके पश्चात्त वह 29 जनवरी, 1983 को केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री बने. विश्वनाथ प्रताप सिंह राज्यसभा के भी सदस्य रहे. वर्ष 1989 का लोकसभा चुनाव में विश्वनाथ प्रताप सिंह के राष्ट्रीय मोर्चे को 146 सीटें मिलीं. भाजपा और वामदलों के सहयोग से 1989 को वी. पी. सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
- पहला टेस्ट मैच खेला:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट मैच खेला था.
- स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती का निधन हुआ था.
- गोपाल प्रसाद दुबे:- आज ही के दिन वर्ष 1957 में छऊ नृत्य के अग्रणी नर्तक गोपाल प्रसाद दुबे का जन्म सरायकेला में हुआ था.छोटी उम्र से ही उन्होंने राजकुमार एस.एन. सिंहदेव, गुरु केदार नाथ साहू, नट शेखर वन बिहारी पटनायक से छऊ नृत्य की शिक्षा ली साथ ही उन्होंने शेरॉन लॉयन से ओडिसी डांस की शिक्षा भी ग्रहण की.उन्होंने गुरु पंडित गोपाल प्रसाद दूबे इंडोनेशिया, केन्या, कनाडा, आहियो, टोक्यो, न्यूयार्क, वियतनाम समेत अन्य देशों में छऊ नृत्य कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.
- अभिनेता रघुबीर यादव:- आज ही के दिन वर्ष 1957 में अभिनेता रघुबीर यादव का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म मैसी साहिब में एक छोटा सा रोल किया. उन्होंने मशहूर फिल्मों लगान, दीवार, अशोका, डरना मना है और हाल ही में आई फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में भी काम किया है.
- हास्य अभिनेता सतीश शाह:- आज ही के दिन वर्ष 1961 में हास्य अभिनेता सतीश शाह का जन्म मांडवी कच्छ, गुजरात में हुआ था. सतीश ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म भगवान परुशराम से की थी. उन्होंने अबतक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमे गमन, उमराव जाब, पुराना मंदिर, अनोखा रिश्ता, मालामाल, हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, आग और शोला, घर में राम गली में शयन खोज, पुरानी हवेली, हिसाब खून का, लड़ाई, जंगलो क्वीन, धर्मसंकट, घर की इज्जत दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे आदि.
- सांसद एम. वी. वी. सत्यनारायण:- आज ही के दिन वर्ष 1966 में विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश के सांसद एम. वी. वी. सत्यनारायण का जन्म हुआ था.
- अभिनेत्री करिश्मा कपूर :- आज ही के दिन वर्ष 1974 में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम रणधीर कपूर और मां का नाम बबिता है. करिश्मा ने जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई और वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून से पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले, मुंबई से कॉमर्स की दो साल की पढ़ाई की. करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म प्रेम कैदी से की. हालाँकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप तरह साबित हुई थी. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिनमें से अन्दाज अपना-अपना, राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है और हम साथ साथ हैं.करिश्मा कपूर की शादी व्यवसायी संजय कपूर से हुई थी, हालंकि शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया.
- आपातकाल लगाने की घोषणा:- आज ही के दिन वर्ष 1975 में इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी.
- परमवीर चक्र सम्मानित सैनिक मनोज कुमार पांडेय:- आज ही के दिन वर्ष 1975 में परमवीर चक्र सम्मानित सैनिक मनोज कुमार पांडेय का जन्म हुआ था.
- ‘काला दिवस’:- आज ही के दिन वर्ष 1977 में आपातकाल की बरसी को ‘काला दिवस’ के रुप में मनाया जाता है.
- अभिनेता आफताब शिवदासानी:- आज ही के दिन वर्ष 1978 में अभिनेता आफताब शिवदासानी का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम शिवदासानी और माँ का नाम पुतली शिवदासानी है. आफ़ताब शिवदासनी ने अपनी शुरुआती पढाई सेंट जेवियर हाई स्कूल लोकमान्य तिलक मुंबई से पूरी की है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई एच. आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से पूरी की है. आफ़ताब ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया से की थी. वर्ष 1999 में शिवदासनी ने निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया.
- पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया:- आज ही के दिन वर्ष 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
- अभिनेत्री काजल अग्रवाल:- आज ही के दिन वर्ष 1985 में अभिनेत्री काजल अग्रवाल का जन्म मुंबई में हुआ था. काजल ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत क्यूँ! हो गया ना… नामक एक हिन्दी फिल्म से की थी. इसके बाद ही यह तेलुगू फिल्मों में भी काम करने लगीं.तेलुगू फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए इन्हें नामित किया गया था.
- महिला एथलीट सुधा सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में महिला एथलीट सुधा सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम हरि नारायण सिंह है जो आई टी आई से सेवानिवृत्त हैं.सुधा छात्रजीवन से ही खेलों में प्रथम, द्वितीय स्थान पाती रही हैं। एथलेटिक्स में सबसे कठिन स्पर्धा मानी जाने वाली स्टीपलचेज में अपना लोहा मनवाने वाली एथलीट , सुधा सिंह अर्जुन पुरस्कार के अतिरिक्त पद्मश्री से सम्मानित होने वाली प्रदेश की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं.
- भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्य आर. पाल कृष्णन:- आज ही के दिन वर्ष 2003 में सिंगापुर के शीर्ष वकील और भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्य आर. पाल कृष्णन का निधन हुआ था.
- रणनीतिक साझेदारी:- आज ही के दिन वर्ष 2004 में रूस द्वारा भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का निर्णय लिया.
- स्टाम्प शुल्क घटाया:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार ने 8% से घटाकर 5% कर दिया.
- राजस्थान के दसवें मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में राजस्थान के दसवें मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर का निधन हुआ था.
- ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़:- आज ही के दिन वर्ष 2017 में श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब जीता.
- मोहन रानाडे:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में गोवा की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी मोहन रानाडे का निधन हुआ था.
========== ========== ===========
Remember those moments- 49.
- Returned to the capital: – On this day in the year 529, Mughal ruler Babur returned to his capital Agra after conquering Bengal.
- Lord Mountbatten, the last Viceroy of India:- On this day in the year 1900, Lord Mountbatten, the last Viceroy of India, was born at Frogmore House, Windsor, England. His real name was ‘Louis Francis Albert Victor Nicolas’. He was the last Viceroy of India (1947) and the first Governor-General of the independent Indian Union (1947–48). He played an important role in motivating the native kings to merge their princely states into the Union of India or Pakistan.
- Writer Chandrashekhar Pandey:- On this day in the year 1903, writer Chandrashekhar Pandey was born in ‘Badi Piyari’ Banaras, Uttar Pradesh. He had received education from ‘Kashi Hindu University’ and Prayag. In the year 1929 AD, Chandrashekhar Pandey was the head of the Sanskrit department at ‘Sanatan Dharma College’, Kanpur. Chandrashekhar Pandey composed the book named ‘Outline of History of Sanskrit Literature’. His ‘Modern Hindi Poetry’ and ‘Raskhan and his poetry’ are remarkable.
- Freedom fighter Sucheta Kriplani:- On this day in the year 1908, freedom fighter and politician Sucheta Kriplani was born in Ambala city of Haryana state. He was educated in Lahore and Delhi. Whereas Sucheta’s husband Acharya Kriplani was himself a socialist. Sucheta Kriplani was one of the few women who laid the foundation of the country’s independence by staying close to Bapu. She was elected to the Lok Sabha for two consecutive terms before becoming the Chief Minister of Uttar Pradesh in 1963. Let us tell that, Sucheta was soft at heart, but while taking administrative decisions, she used to listen to her mind and not her heart.
- Formation of the Gadar Party: – On this day in the year 1913, the Gadar Party was formed under the chairmanship of Baba Sohan Singh.
- Music director Madan Mohan:- On this day in the year 1924, music director Madan Mohan was born in Baghdad, Iraq. His father Rai Bahadur Chunnilal was associated with the film business and was a partner in big film studios like Bombay Talkies and Filmistan. Due to the film atmosphere at home, Madan Mohan also wanted to make a big name by working in films, but at the behest of his father, he joined the army. Took the decision to join and started a job in Dehradun. After coming to Mumbai, Madan Mohan met S. D. Burman, Shyam Sundar, and C. Ramachandra and he started working as their assistant. Madan Mohan succeeded in making his mark in the film industry through the film Aankhen released in the year 1950 as a music composer. In the fifties, romantic songs composed by Rajendra Krishna under the music direction of Madan Mohan became very popular. Some of the romantic songs composed by him include ‘Kaun Aaya Mere Mann Ke Dware Payal Ki Jhankar Liye’. Dekh Kabira Roya (1957), ‘Mera Karar Leja Mujhe Bekarar Kar Ja’.. (Ashiyana) 1952, ‘Ae Dil Mujhe Bata De’. Contains songs like ..Bhai Bhai 1956. Madan Mohan was awarded the National Award for Best Music Composer for the film Dastak released in the year 1970.
- Eighth Prime Minister Vishwanath Pratap Singh:- On this day in the year 1931, the eighth Prime Minister Vishwanath Pratap Singh was born in Allahabad district of Uttar Pradesh. His father’s name was Raja Bahadur Rai Gopal Singh. Vishwanath Pratap Singh studied at Allahabad and Poona University. Vishwanath Pratap Singh was also the Vice President of the Student Union of Allahabad University. In the year 1957, he played an active role in the ‘Bhoodan Movement’. Singh donated his lands. Vishwanath Pratap Singh had become interested in politics during his student life itself. He was from a prosperous family, due to which he got success in youth politics. He got associated with the Indian Congress Party. He also took charge of the Chief Minister in Uttar Pradesh. His Chief Minister’s tenure lasted only from June 9, 1980, to June 28, 1982. After this, he became the Union Commerce Minister on January 29, 1983. Vishwanath Pratap Singh was also a member of the Rajya Sabha. Vishwanath Pratap Singh’s National Front got 146 seats in the 1989 Lok Sabha elections. In 1989, V.P. Singh took oath as the Prime Minister with the help of the BJP and Left parties.
- Played the first Test match: – On this day in the year 1932, the Indian cricket team played the first Test match at the Lord’s Ground in Britain.
- Freedom Fighter Swami Sahajanand Saraswati: – On this day in the year 1950, India’s nationalist leader and freedom fighter Swami Sahajanand Saraswati passed away.
- Gopal Prasad Dubey:- On this day in the year 1957, Gopal Prasad Dubey, the leading dancer of the Chhau dance, was born in Seraikela. From a young age, he followed Rajkumar S.N. Singhdev, Guru Kedar Nath Sahu, Nat Shekhar Van Bihari Patnaik learned Chhau dance, as well as learned Odissi dance from Sharon Lion. Chhau dance has been performed in other countries including Vietnam.
- Actor Raghubir Yadav: – On this day in the year 1957, actor Raghubir Yadav was born in Jabalpur, Madhya Pradesh. He started his film career with a small role in the film Massey Sahib. He has also worked in the famous films Lagaan, Deewar, Ashoka, Darna Mana Hai, and the recent film Romeo Akbar Voltur.
- Comedian Satish Shah: – On this day in the year 1961, comedian Satish Shah was born in Mandvi Kutch, Gujarat. Satish started his film career with the film Bhagwan Parushram. He has worked in many of the best films so far, including Gaman, Umrao Jab, Purana Mandir, Anokha Rishta, Malamaal, Hum Saath Saath Hain, Hum Aapke Hain Koun, Aag Aur Shola, Ghar Mein Ram Gali Mein Shayan Khoj, Purani Haveli, Hisab Khoon Ka, Battle, Jungle Queen, Dharma Sankat, Ghar Ki Izzat Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, etc.
- MP M.V.V. Satyanarayana:- On this day in the year 1966, M.V.V. Satyanarayana, MP from Visakhapatnam, Andhra Pradesh was born.
- Actress Karishma Kapoor:- On this day in the year 1974, Bollywood actress Karishma Kapoor was born in Mumbai. Her father’s name is Randhir Kapoor and her mother’s name is Babita. Kareena studied at Jamnabai Narsee School, Mumbai, and Welham Girls School, Dehradun. After this, he studied commerce for two years at Mithibai College, Vileparle, Mumbai. Karisma Kapoor started her film career with the film Prem Qaidi. However, the film proved to be a flop at the box office. She has worked in many superhit films in her career, including Anda Ja Apna Apna, Raja Hindustani, Dil To Pagal Hai, and Hum Saath Saath Hain. Karisma Kapoor was married to businessman Sanjay Kapoor, however, after a few days of marriage. There was a divorce between the two.
- Declaration of Emergency: – On this day in the year 1975, on the advice of the Congress government led by Indira Gandhi, the President of India Fakhruddin Ali Ahmed announced the imposition of an Emergency in the country.
- Paramveer Chakra awarded soldier Manoj Kumar Pandey:- On this day in the year 1975, Paramveer Chakra awarded soldier Manoj Kumar Pandey was born.
- ‘Black Day’: – On this day in the year 1977, the anniversary of the Emergency is celebrated as ‘Black Day’.
- Actor Aftab Shivdasani: – On this day in the year 1978, actor Aftab Shivdasani was born in Mumbai. His father’s name is Prem Shivdasani and his mother’s name is Putli Shivdasani. Aftab Shivdasani completed his early studies at St. Xavier’s High School Lokmanya Tilak Mumbai. He has completed his graduation from the HR College of Commerce. Aftab started his career in Hindi cinema as a child artist with Anil Kapoor and Sridevi starrer film Mr. India. In the year 1999, Shivdasani made her debut in Hindi cinema with director Ram Gopal Varma’s film Mast.
- Won the Cricket World Cup title for the first time: – On this day in the year 1983, India won the Cricket World Cup title for the first time by defeating West Indies by 43 runs.
- Actress Kajal Aggarwal:- On this day in the year 1985, actress Kajal Aggarwal was born in Mumbai. Kajal started her film career in Kyun! It was from a Hindi film called Ho Gaya Na…. Only after this, she started working in Telugu films as well. She was nominated for the Filmfare Award in the category of Best Actress in Telugu Films.
- Female athlete Sudha Singh:- On this day in the year 1986, female athlete Sudha Singh was born in a simple family in the Amethi district of Uttar Pradesh. Her father’s name is Hari Narayan Singh who is retired from ITI. Sudha has been getting first, and second positions in sports since her student life. Steeplechase, which is considered to be the most difficult competition in athletics, athlete, Sudha Singh is the second female player of the state to be honored with Padma Shri in addition to the Arjuna Award.
- Prominent members of the Indian community, R. Pal Krishnan:- On this day in the year 2003, Singapore’s top lawyer and prominent member of the Indian community R. Pal Krishnan passed away.
- Strategic partnership: – On this day in the year 2004, Russia decided to increase its strategic partnership with India.
- Stamp duty reduced: – On this day in the year 2008, the Uttar Pradesh government reduced the stamp duty from 8% to 5%.
- Tenth Chief Minister of Rajasthan Shiv Charan Mathur:- On this day in the year 2009, the tenth Chief Minister of Rajasthan Shiv Charan Mathur passed away.
- Australia Open Super Series:- On this day in the year 2017, Srikanth won the title of Australia Open Super Series.
- Mohan Ranade:- On this day in the year 2019, freedom fighter Mohan Ranade, who played an important role in the independence of Goa, passed away.