News

याद आते वो पल-46.

  1. उत्तराधिकारी घोषित किया:- आज ही के दिन वर्ष 1555 में हुमांयू ने सिकंदर सूरी को पराजित कर अकबर को उत्तराधिकारी घोषित किया.
  2. चाफेकर बंधुओं:- आज ही के दिन वर्ष 1897 में चाफेकर बंधुओं (पुणे ) ने तत्कालीन जिलाधिकारी वाल्टर चार्ल्स रैण्ड की गोली मारकर हत्या कर दी.
  3. स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष:- आज ही के दिन वर्ष 1900 में स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष का जन्म ब्रिटिशकालीन भारत में बंगाल में हुआ था. विद्यार्थी जीवन में ही वे स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित हो गए थे. गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया तो गणेश कोलकाता के जादवपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में भर्ती हो गए. वर्ष 1923 में उन्हें ‘मानिकतल्ला बम कांड’ के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया. कोई प्रमाण न मिलने के कारण उन्हें सज़ा तो नहीं हुई पर सरकार ने 4 वर्ष के लिए नज़रबंद कर दिया था. वर्ष 1928 में वे बाहर निकले और कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में भाग लिया.प्रसिद्ध क्रांतिकारी सूर्य सेन के संपर्क में आए और शस्त्र बल से अंग्रेज़ों की सत्ता समाप्त करके चिटगाँव में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की तैयारी करने लगे. स्वतंत्रता के बाद भी उन्होंने अनेक आंदोलनों में भाग लिया और अपने जीवन के लगभग 27 वर्ष जेलों में बिताए.
  4. अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में अमरीश पुरी का जन्म जन्म पंजाब के नवांशहर में निहाल सिंह पुरी और वेद कौर के खत्री परिवार में हुआ था.अपने बड़े भाई मदन पुरी का अनुसरण करते हुए फ़िल्मों में काम करने मुंबई पहुंचे, लेकिन पहले ही स्क्रीन टेस्ट में विफल रहे और उन्होंने ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ में नौकरी कर ली. अमरीश पुरी ने वर्ष 1960 के दशक में रंगमंच को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दुबे और गिरीश कर्नाड के लिखे नाटकों में प्रस्तुतियाँ दीं. रंगमंच पर बेहतर प्रस्तुति के लिए उन्हें वर्ष 1979 में संगीत नाटक अकादमी की तरफ से पुरस्कार दिया गया, जो उनके अभिनय कैरियर का पहला बड़ा पुरस्कार था.अमरीश ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1971 में फ़िल्म ‘रेशमा और शेरा’ से खलनायक के रूप में की लेकिन, वह इस फ़िल्म से दर्शकों के बीच अपनी पहचान नहीं बना सके. अमरीश को हिंदी सिनेमा में स्थापित होने में थोड़ा वक्त जरूर लगा, लेकिन फिर कामयाबी उनके कदम चूमती गयी. वर्ष 1980 के दशक में उन्होंने बतौर खलनायक कई बड़ी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी. वर्ष 1987 में शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया में मोगैंबो की भूमिका के जरिए वे सभी के जेहन में छा गए.वर्ष 1990 के दशक में उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ‘घायल’ और ‘विरासत’ में अपनी सकारात्मक भूमिका के जरिए सभी का दिल जीता.
  5. कवी जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में कवी जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’ का निधन हुआ  था.
  6. फॉरवर्ड ब्लॉक:- आज ही के दिन वर्ष 1939 में सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस से अलग होकर फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी.
  7. इंग्लैंड और भारत:- आज ही के दिन वर्ष 1946 में लॉडर्स क्रिकेट मैदान (लंदन) में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत शुरू हुआ.
  8. इम्प्रेरर ऑफ इंडिया:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में ब्रिटिश सम्राट ने इम्प्रेरर ऑफ इंडिया शीर्षक को त्याग दिया था.
  9. अभिनेता टॉम अल्टर:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में अभिनेता टॉम अल्टर का जन्म मसूरी, उत्तर प्रदेश( जो अब उत्तराखंड) में हुआ था. टॉम आल्टर के पिता अमेरिकन क्रिश्चियन मिशनरी थे.टॉम ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1976 में फिल्म चरस से की. टॉम आल्टर ने अपने करियर में कई हिंदी फ़िल्मी और हिंदी टीवी में शोज में काम किया. टॉम एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे लेखक भी थे.
  10. अनुभव सिन्हा:-आज ही के दिन वर्ष 1965 में फिल्म निर्देशक, निर्माता और लेखक अनुभव सिन्हा का जन्म हुआ था. इलाहाबाद उत्तर-प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम गोविन्द सिन्हा और माँ का नाम सुशीला सिन्हा है.अनुभव ने अपनी पढाई गवर्मेंट इंटर कॉलेज इलाहाबद से पूरी की है. उसके बाद अनुभव ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मिकेनिकल इंजिनीयरिंग में स्नातक हैं.इंजिनीयरिंग करने के नबाद अनुभव ने दो साल तक नई दिल्ली में बतौर इंजीनियर नौकरी की,उसके बाद वह मुंबई आकर पंकज पाराशार के साथ बतौर सहायक निर्देशक हिंदी सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया. अनुभव ने वर्ष 2001 में फिल्म तुम बिन निर्देशित की. हालांकि यह फिल्म दर्शकों पर अपनी कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ सकी और बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.वर्ष 2011 में अनुभव ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ मिलकर रा-1 निर्देशित की। इस फिल्म में शाहरुख़ खान,करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
  11. कंपनियों के लिए एक प्रवक्ता जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर:- आज ही के दिन वर्ष 1974 में फ़िल्म अभिनेता, पार्श्व गायक, निर्माता और भारत में कई कंपनियों के लिए एक प्रवक्ता जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु, में हुआ था.
  12. लेखक भदन्त आनन्द कौसल्यायन:- आज ही के दिन वर्ष 1988 में बौद्ध भिक्षु, पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान तथा लेखक भदन्त आनन्द कौसल्यायन का निधन हुआ था.
  13. अभिनेता एल. वी. प्रसाद:- आज ही के दिन वर्ष 1994 में भारतीय सिनेमा के सफल फ़िल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता एल. वी. प्रसाद का निधन हुआ था.
  14. कवि केदारनाथ अग्रवाल:- आज ही के दिन वर्ष 2000 में कवि केदारनाथ अग्रवाल का निधन हुआ था.
  15. सुनीता विलियम्स:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ धरती पर लौटीं.
  16. केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में सैय्यद फ़क़ीर हुसैन को बालश्रम की केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  17. राष्‍ट्रपति पद पर निर्वाचन:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में प्रतिभा पाटिल  ने भारत के राष्‍ट्रपति पद पर निर्वाचन के लिए राज्‍यपाल के पद से इस्‍तीफा दी थी.
  18. ओपेक ने तेल की क़ीमत:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल की क़ीमत बढ़ाकर 137 डॉलर प्रति बैरल किया.
  19. सबसे लंबा सूर्यग्रहण:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया.
  20. निर्माता व निर्देशक राम नारायणन:-आज ही के दिन वर्ष 2014 में निर्माता व निर्देशक राम नारायणन का निधन हुआ था.
  21. अंतरिक्ष में रचा इतिहास:- आज ही के दिन वर्ष 2016 में इसरो ने 20 उपग्रह लॉन्च कर एक ने कीर्तिमान स्थापित किया.

========== ========== ===========

Remember those moments- 46.

  1. Declared successor: – On this day in the year 1555, Humayun defeated Sikandar Suri and declared Akbar as the successor.
  2. Chapekar brothers: – On this day in the year 1897, the Chapekar brothers (Pune) shot and killed the then District Magistrate Walter Charles Rand.
  3. Freedom Fighter Ganesh Ghosh:- On this day in the year 1900, freedom fighter Ganesh Ghosh was born in Bengal in British India. He was involved in the freedom struggle in his student life. When Gandhiji suspended the non-cooperation movement, Ganesh got admitted to the Jadavpur Engineering College in Kolkata. In the year 1923, he was arrested in connection with the ‘Maniktalla Bomb Case’. Due to lack of any proof, he was not punished but the government put him under house arrest for 4 years. In the year 1928, he came out and participated in the Kolkata session of the Congress. He came in contact with the famous revolutionary Surya Sen and started preparing for the establishment of the national government in Chittagong by ending British rule by armed force. Even after independence, he participated in many movements and spent almost 27 years of his life in jail.
  4. Actor and villain Amrish Puri:- On this day in the year 1932, Amrish Puri was born in the Khatri family of Nihal Singh Puri and Ved Kaur in Nawanshahar, Punjab. Following his elder brother Madan Puri reached Mumbai to work in films, but had already failed the screen test and got a job in ‘The Life Insurance Corporation of India’. Amrish Puri played an important role in promoting theater in the 1960s. He gave performances in plays written by Dubey and Girish Karnad. He was awarded the Sangeet Natak Akademi Award in the year 1979 for his better performance on stage, which was the first major award in his acting career. Amrish started his film career in the year 1971 as a villain in the film ‘Reshma Aur Shera’. But, he could not make his identity among the audience with this film. It took some time for Amrish to establish himself in Hindi cinema, but then success kept kissing his feet. In the year 1980s, he left his mark in many big films as a villain. He came into the limelight in 1987 with the role of Mogambo in Shekhar Kapur’s Mr. India. In the 1990s, he gained popularity with his positive roles in Dilwale Dulhania Le Jayenge, Ghayal, and Virasat.
  5. Poet Jagannathdas ‘Ratnakar’:- On this day in the year 1932, poet Jagannathdas ‘Ratnakar’ passed away.
  6. Forward Bloc: – On this day in the year 1939, Subhash Chandra Bose broke away from Congress and established the Forward Bloc.
  7. England and India: – On this day in the year 1946, the first cricket Test match between England and India started at Lord’s Cricket Ground (London).
  8. Emperor of India: – On this day in the year 1948, the British Emperor renounced the title of Emperor of India.
  9. Actor Tom Alter:- On this day in the year 1950, actor Tom Alter was born in Mussoorie, Uttar Pradesh (now Uttarakhand). Tom Alter’s father was an American Christian missionary. Tom started his film career in the year 1976 with the film Charas. Tom Alter worked in many Hindi films and Hindi TV shows in his career. Tom was not only an actor but also a good writer.
  10. Anubhav Sinha: – On this day in the year 1965, film director, producer, and writer Anubhav Sinha was born. Allahabad happened in Uttar Pradesh. His father’s name is Prem Govind Sinha and his mother’s name is Sushila Sinha. Anubhav has completed his studies at Government Inter College Allahabad. After that, Anubhav graduated in Mechanical Engineering from Aligarh Muslim University. After engineering, Anubhav worked as an engineer in New Delhi for two years, after that, he came to Mumbai and started working in Hindi cinema as an assistant director with Pankaj Parashar. Gave. Anubhav directed the film Tum Bin in the year 2001. Although the film could not leave any special impression on the audience and proved to be a flop at the box office. In the year 2011, Anubhav directed Ra-1 with the King of Bollywood Shah Rukh Khan. Shah Rukh Khan, Kareena Kapoor, and Arjun Rampal were seen in the lead roles in this film.
  11. Joseph Vijay Chandrasekhar, a spokesperson for companies:- On this day in the year 1974, film actor, playback singer, producer, and a spokesperson for several companies in India Joseph Vijay Chandrasekhar was born in Chennai, Tamil Nadu.
  12. Writer Bhadanta Anand Kausalyayan:- On this day in the year 1988, a Buddhist monk, an eminent scholar of the Pali language, and writer Bhadanta Anand Kausalyayan passed away.
  13. Actor L. V. Prasad:- On this day in the year 1994, Indian cinema’s successful filmmaker, producer-director, and actor L. V. Prasad passed away.
  14. Poet Kedarnath Agarwal:- On this day in the year 2000, poet Kedarnath Agarwal passed away.
  15. Sunita Williams:- On this day in the year 2007, Sunita Williams returned to earth with her team.
  16. Vice-Chairman of the Central Advisory Board:- On this day in the year 2008, Syed Fakir Hussain was appointed as the Vice-Chairman of the Central Advisory Board of Child Labour.
  17. Election on the post of President:- On this day in the year 2007, Pratibha Patil resigned from the post of Governor for election to the post of President of India.
  18. OPEC increased the price of oil:- On this day in the year 2008, OPEC, the organization of producing and exporting countries, increased the price of oil by $137 per barrel.
  19. Longest Solar Eclipse: – On this day in the year 2009, the longest solar eclipse of the 21st century was visible in India.
  20. Producer and director Ram Narayanan:- On this day in the year 2014, producer and director Ram Narayanan passed away.
  21. History created in space:- On this day in the year 2016, ISRO set a record by launching 20 satellites.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button