News

याद आते वो पल-40.

  1. भयंकर यातना देकर मार डाला:- आज ही के दिन वर्ष 1606 में जहाँगीर के शासनकाल में गुरु अर्जुन देव को लाहौर (पाकिस्तान) में भयंकर यातना देकर मार डाला गया.
  2. मोरार की लड़ाई:- आज ही के दिन वर्ष 1858 में प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई.
  3. स्वतंत्रता सेनानी सी. एम. पुनाचा:- आज ही के दिन वर्ष 1910 में स्वतंत्रता सेनानी तथा उड़ीसा व मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल सी. एम. पुनाचा का जन्म कर्नाटक के दक्षिण कुर्ग में ‘उगूर’ नामक ग्राम में हुआ था. पुनाचा ने कुर्ग में ‘मरकरा विराजपेट’ तथा ‘सेंट अलायसिस कॉलेज’, मंगलौर से शिक्षा प्राप्त की थी.अपने विद्यार्थी जीवन में ही सी. एम. पुनाचा ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन’ में रुचि होने के कारण अध्ययन छोड़कर वर्ष 1930 में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गये. वर्ष 1932 – 1933 में उन्हें दो बार कारावास की सज़ा मिली. इसके बाद वर्ष 1940-1941 में व्यक्तिगत रूप से सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण उन्हें फिर से कारावास की सज़ा काटनी पड़ी. सी. एम. पुनाचा वर्ष 1942-1944 में ‘भारत छोड़ो आन्दोलन में नजरबंद रहे. देश की आज़ादी के बाद सी. एम. पुनाचा वर्ष 1952-1956 में कुर्ग के मुख्यमंत्री बने. नया मैसूर राज्य निर्मित होने पर सी. एम. पुनाचा वर्ष 1956 में उद्योग तथा वाणिज्य मंत्री रहे तथा बाद में गृह कार्य तथा उद्योग मंत्री रहे. वर्ष 1959-1963 में भारतीय व्यापार निगम के सभापति भी रहे. उन्होंने 17 अगस्त, 1978 से 29 अप्रैल, 1980 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएँ दी थीं.
  4. राजनीतिज्ञ महमूद अली ख़ाँ:- आज ही के दिन वर्ष 1920 में मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल महमूद अली ख़ाँ का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव ‘जोगीपुरा’, मेरठ में हुआ था. महमूद ने अपनी छठी कक्षा तक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा मेरठ से उत्तीर्ण की. वर्ष 1943 में वे बी.ए. की डिग्री प्राप्त कर चुके थे. महमूद अली ख़ाँ ने ‘आगरा विश्वविद्यालय’ से एल.एल.बी. की डिग्री हासिल की थी. महमूद ने वर्ष 1943 से कांग्रेस सदस्य के रूप में राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी प्रारम्भ कर दी थी. महमूद वर्ष 1968 में ‘उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग’ के 6 वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किये गये थे. वर्ष 1980 के बाद उन्होंने स्वयं को पूरी तरह से सक्रिय राजनीति से अलग रखा और सांप्रदायिक सद्भाव के कार्यों तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी लेते रहे. महमूद अली ख़ाँ 6 फ़रवरी, 1990 में मध्य प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए थे.
  5. संगीतकार हेमन्त कुमार:- आज ही के दिन वर्ष 1920 में हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार हेमन्त कुमार का जन्म वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के ‘मित्रा इंस्टीट्यूट’ से पूरी की थी.संगीत की प्रारंभिक शिक्षा हेमन्त कुमार ने एक बंगला संगीतकार शैलेश दत्त गुप्ता से ली थी. इसके अतिरिक्त उन्होंने उस्ताद फ़ैयाज ख़ान से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली. हेमन्त कुमार ने कई बंगला फ़िल्मों के लिए भी संगीत दिया, जिनमें हेमेन गुप्ता निर्देशित कई फ़िल्में शामिल हैं. कुछ समय के बाद हेमेन गुप्ता मुंबई आ गए और उन्होंने हेमन्त कुमार को भी मुंबई आने का निमंत्रण दिया.वर्ष 1951 में ‘फ़िल्मिस्तान स्टूडियो’ के बैनर तले बनने वाली अपनी पहली हिन्दी फ़िल्म ‘आनंदमठ’ के लिए हेमेन गुप्ता ने हेमन्त कुमार से संगीत देने की पेशकश की.वर्ष 1954 में उनके संगीत से सजी फ़िल्म ‘नागिन’ ने अपार सफलता प्राप्त की. फ़िल्म ‘नागिन’ का एक गीत ‘मन डोले मेरा तन डोले’ आज भी श्रोताओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.
  6. स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास:- आज ही के दिन वर्ष 1925 में स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास का निधन हुआ था.
  7. डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1931 में डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. वर्ष 1956 में आईएएस बने और उन्हें मध्य प्रदेश काडर मिला था.गणित से पीएचडी ब्रह्मदेव शर्मा वर्ष 1968 से लेकर 1970 तक बस्तर में पदस्थापित रहे और यहीं आदिवासी समाज से उनका इतना गहरा नाता जुड़ा. ब्रह्मदेव शर्मा जी अपने प्रशासनिक कॅरियर के शुरुआती दिनों से ही आदिवासियों एवं वंचितों के पक्ष में खड़े रहते थे. वह उनके संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे, जिससे वे कई तरह से वंचित रहे थे. वर्ष 1968 में बस्तर कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने बड़ी ख्याति पाई.
  8. प्रफुल्ल चंद्र राय:- आज ही के दिन वर्ष 1944 में रसायन विज्ञान के जनक प्रफुल्ल चंद्र राय का निधन हुआ था. आचार्य राय केवल आधुनिक रसायन शास्त्र के प्रथम भारतीय प्रवक्ता (प्रोफेसर) ही नहीं थे बल्कि उन्होंने ही इस देश में रसायन उद्योग की नींव भी डाली थी.
  9. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्म जन्म कलकत्ता में हुआ था. उनके बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था. उन्होंने कलकत्ता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज से उन्होंने रसायन विज्ञान में BSc स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद वे भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से जुड़े और वहीं से स्नातक भी किया. बताते चलें कि,  मिथुन फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले एक कट्टर नक्सली थे.मिथुन ने भारतीय अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की और वे चार बच्चे, तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं.मिथुन ने वर्ष 1976 में मृणाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म मृगया से अपने फ़िल्मी केरियर की शुरुआत की. मिथुन को बड़ी सफलता म्युजिकल फिल्म डिस्को डांसर से वर्ष 1982 में मिली, यह फिल्म अपने संगीत की वजह से एक बड़ी हिट हुई और आज भी यह पसंद की जाती है. वर्ष 2008 में राहुल बोस और समीरा रेड्डी के साथ दासगुप्ता की फिल्म कालपुरुष में उन्होंने काम किया, इस फिल्म को समीक्षकों की प्रसंशा मिली.
  10. साहित्यकार सुरेश कांत:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में साहित्यकार सुरेश कांत का जन्म गाँव करौदा-हाथी, मुज़फ़्फ़रनगर ज़िला, उत्तर प्रदेश में हुआ था. सुरेश कांत ने दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से प्रथम श्रेणी में बी.ए. ऑनर्स (हिंदी) और एम.ए. (हिंदी) किया। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया और “हिंदी गद्य-लेखन में व्यंग्य और विचार” विषय पर पीएच.डी. की. इसके बाद ‘प्राचीन भारत में बैंकिंग-शब्दावली का स्वरूप’ विषय पर डी.लिट. की डिग्री ली.
  11. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय:- आज ही के दिन वर्ष 1983 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की स्थापना तत्‍कालीन मध्‍यप्रदेश के बिलासपुर में हुई थी.मप्र के विभाजन के पश्‍चात बिलासपुर छत्तीसगढ़ में शामिल हो गया.जनवरी 2009 में केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश में केंद्रीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम 2009 के माध्‍यम से इसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिया गया.
  12. सुनीता विलियम्स:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में अंतरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला बनीं.
  13. शिल्पा शेट्टी:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में एड्स पर जागरूकता फैलाने के लिए शिल्पा को सिल्वर स्टार अवार्ड से नवाजा गया.
  14. पेट्रोलियम ईधनों पर बिक्री कर में कटौती:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में उत्तर प्रदेश राज्य वित्त मंत्रालयों का एक पैनल पेट्रोलियम ईधनों पर बिक्री कर में कटौती पर सहमत हुआ.
  15. फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में मशहूर शायर वसीम बरेलवी को प्रथम फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया.
  16. अधिग्रहण किया:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में विश्व में इस्पात बनाने की सबसे बड़ी कम्पनी आर्सेलर मित्तल ने अमेरिकी कम्पनी बंभू स्टील का अधिग्रहण किया.

========== ========== ===========

Remember those moments- 40.

  1. Killed by severe torture:- On this day in the year 1606, during the reign of Jahangir, Guru Arjun Dev was killed by severe torture in Lahore (Pakistan).
  2. Battle of Morar: – On this day in the year 1858, the Battle of Morar was fought during the first Indian War of Independence.
  3. Freedom fighter C.M. Punacha:- On this day in the year 1910, freedom fighter and former Governor of Orissa and Madhya Pradesh C.M. Punacha was born in a village named ‘Ugur’ in South Coorg, Karnataka. Punacha was educated at ‘Markara Virajpet’ in Coorg and ‘St. Aloysius College’, Mangalore. In his student life itself, CM Punacha left his studies and joined the freedom movement in the year 1930 due to his interest in the ‘Indian Freedom Movement’. joined. In the year 1932 – 1933, he was sentenced to imprisonment twice. After this, in the years 1940-1941, he had to undergo imprisonment again for personally participating in the Satyagraha movement. C. M. Punacha remained under house arrest in the year 1942-1944 in the ‘Quit India Movement’. After the independence of the country, CM Punacha became the Chief Minister of Coorg in the year 1952-1956. When the new Mysore State was created, CM Punacha was the Minister of Industries and Commerce in the year 1956 and later the Minister of Home Affairs and Industries. In the years 1959-1963, he was also the chairman of the Indian Business Corporation. He served as the Governor of Madhya Pradesh from August 17, 1978, to April 29, 1980.
  4. Politician Mahmood Ali Khan:- On this day in the year 1920, former Governor of Madhya Pradesh Mahmood Ali Khan was born in the small village ‘Of Jogipura’, Meerut, Uttar Pradesh. Mahmood passed his intermediate examination from Meerut after completing his sixth-grade education. In the year 1943, he completed his B.A. had obtained a degree. Mahmood Ali Khan did their LLB from ‘Agra University’. the degree was obtained. Mahmood started active participation in political activities from the year 1943 as a Congress member. Mahmood was appointed as a member of ‘The Uttar Pradesh Public Service Commission’ in the year 1968 for 6 years. After the year 1980, he completely kept himself away from active politics and took a keen interest in the works of communal harmony and social and cultural activities. Mahmood Ali Khan was appointed as the Governor of Madhya Pradesh on February 6, 1990.
  5. Composer Hemant Kumar:- On this day in the year 1920, Hindi film playback singer and composer Hemant Kumar was born in Varanasi (Uttar Pradesh). He completed his early education at Kolkata’s ‘Mitra Institute’. Hemant Kumar took his early music education from Shailesh Dutt Gupta, a Bengali musician. Apart from this, he also took classical music lessons from Ustad Faiyaz Khan. Hemant Kumar also composed music for many Bengali films, including many films directed by Heman Gupta. After some time Heman Gupta came to Mumbai and he invited Hemant Kumar to come to Mumbai as well. In the year 1951, Heman Gupta asked Hemant Kumar to compose music for his first Hindi film ‘Anandmath’ to be made under the banner of ‘Filmistan Studio’. Offered. In the year 1954, the film ‘Naagin’, decorated with his music, achieved immense success. The song ‘Man Dole Mera Tan Dole’ from the film ‘Naagin’ is still very popular among listeners.
  6. Freedom Fighter Chittaranjan Das:- On this day in the year 1925, freedom fighter Chittaranjan Das passed away.
  7. Brahmdev Sharma:- On this day in the year 1931, Dr. Brahmdev Sharma was born in Moradabad, Uttar Pradesh. Became IAS in the year 1956 and got the Madhya Pradesh cadre. Brahmdev Sharma, Ph.D. in Mathematics, was posted in Bastar from 1968 to 1970 and it was here that he had such a deep connection with the tribal society. From the very beginning of his administrative career, Brahmdev Sharma used to stand in favor of the tribals and the underprivileged. He kept fighting for their constitutional rights, which they were deprived of in many ways. In the year 1968, he got great fame while working as Bastar Collector.
  8. Prafulla Chandra Rai:- On this day in the year 1944, Prafulla Chandra Rai, the father of chemistry, passed away. Acharya Rai was not only the first Indian professor of modern chemistry, but he also laid the foundation of the chemical industry in this country.
  9. Actor Mithun Chakraborty: – On this day in the year 1950, Hindi film actor Mithun Chakraborty was born in Calcutta. His childhood name was Gaurang Chakraborty. He obtained his BSc graduate degree in Chemistry from the famous Scottish Church College in Calcutta. After that, he joined the Film and Television Institute of India, Pune, and graduated from there. Let us tell you that, Mithun was a staunch Naxalite before entering the film industry. Mithun married Indian actress Yogita Bali and they are the father of four children, three sons, and a daughter. Mithun made his debut in the year 1976 with a film directed by Mrinal Sen. Started his film career with Mrigaya. Mithun’s big success came in the year 1982 with the musical film Disco Dancer, this film became a big hit due to its music and is still liked today. In the year 2008, he worked in Dasgupta’s film Kaalpurush with Rahul Bose and Sameera Reddy, the film received critical acclaim.
  10. Writer Suresh Kant:- On this day in the year 1956, writer Suresh Kant was born in Karoda-Hathi village, Muzaffarnagar district, Uttar Pradesh. Suresh Kant holds a first-class B.A. from Delhi University, Delhi. Honors (Hindi) and M.A. (Hindi) did. After this he did a post-graduate diploma in journalism from Rajasthan University, Jaipur, and Ph. Did. After this, D.Litt on the topic ‘Banking in Ancient India – Terminology Form’. Took degree.
  11. Guru Ghasidas University: – On this day in the year 1983, Guru Ghasidas University was established in Bilaspur of then Madhya Pradesh. After the bifurcation of Madhya Pradesh, Bilaspur joined Chhattisgarh. Through the University Act 2009, it was given the status of a Central University.
  12. Sunita Williams: – On this day in the year 2007, she became the longest-living woman in space.
  13. Shilpa Shetty: – On this day in the year 2007, Shilpa was awarded the Silver Star Award for spreading awareness of AIDS.
  14. Reduction in Sales Tax on Petroleum Fuels:- On this day in the year 2008, a panel of Uttar Pradesh State Finance Ministries agreed to cut sales tax on petroleum fuels.
  15. Firaq Gorakhpuri Award:- On this day in the year 2008, famous poet Wasim Barelvi was awarded the first Firaq Gorakhpuri Award.
  16. Acquired: – On this day in the year 2008, ArcelorMittal, the world’s largest steel-making company, acquired the American company Bamboo Steel.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!