अर्थशास्त्र से संबंधित-91.
1. Who is the author of the famous book ‘Arthashastra’? = Chanakya.
2. Which is the main source of national income in India? = Agriculture. 3. Where does latent unemployment usually appear in India? = Agriculture. 4. How much of India’s total manpower is spent on agriculture? = 52%. 5. How much of the country’s population is below the poverty line? = More than one-third. 6. National Income in India is calculated by = Central Statistical Organization. 7. India’s largest public sector undertaking in terms of annual sales? = Indian Oil Corporation Limited. 8. Who contributes most to India’s national income? = Tertiary sector. 9. Which sector contributes the most to the GDP in India? = Domestic Sector. 10. When was the ‘New Pension System’ scheme launched? = 1 May 2010. 11. When the income of the government is low and expenditure is high, what is that economy called? = Economy of deficit. 12. What is the place of the Indian economy in the world on the basis of Purchasing Power Parity-PPP? = Third. 13. When there is not a substantial decrease in the birth rate of a country’s population, what is it called? = Population explosion. 14. Whose annual publication is the World Development Report? = World Bank. 15. Which sector has the highest share of gross national product in the Indian economy? = Tertiary sector. 16. Where is the National Agricultural Marketing Institute located? = Jaipur. 17. Which plan was made keeping in mind the long term of 15 years? = VI. 18. Who laid down the tradition of presenting a zero-based budget in the country? = Rajiv Gandhi. 19. Where are India’s Security Press and Currency Note Press located? = Nashik. ========== ========== =========== 1. सुप्रसिद्ध पुस्तक ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक है? = चाणक्य. 2. भारत के राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्त्रोत है? = कृषि. 3. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है? = कृषि. 4. भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है? = 52%. 5. देश की कितनी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है? = एक-तिहार्इ से भी अधिक. 6. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है? = केन्द्रीय सांखियकीय संगठन. 7. भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का वार्षिक बिक्री की दृष्टि से सबसे बड़ा उपक्रम है? = इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड. 8. भारत की राष्ट्रीय आय में किसका सर्वाधिक योगदान है? = तृतीयक क्षेत्र. 9. भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है? = घरेलू क्षेत्र. 10. ‘न्यू पेंशन सिस्टम’ योजना’ कब शुरुआत की गई? = 1 मर्इ 2010. 11. जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है? = घाटे की अर्थव्यवस्था. 12. क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है? = तीसरा. 13. जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है? = जनसंख्या विस्फोट. 14. वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है? = विश्व बैंक. 15. भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है? = तृतीयक क्षेत्र. 16. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है? = जयपुर. 17. किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी? = छठी. 18. देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली थी? = राजीव गांधी. 19. भारत का सिक्योरिटी प्रेस और करेंसी नोट प्रेस कहाँ स्थित है ? = नासिक.
|