News

याद आते वो पल-20.

  1. डॉ. भालचंद्र वनजी नेमाडे:- आज ही के दिन वर्ष 1332 में उपन्यासकार, कवि, आलोचक डॉ. भालचंद्र वनजी नेमाडे का जन्म हुआ था.
  2. महाराष्ट्र साहित्य परिषद की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1906 को महाराष्ट्र साहित्य परिषद की स्थापना पुणे में की गई थी. महाराष्ट्र साहित्य परिषद “मराठी भाषा और साहित्य की उन्नति” के उद्देश्य से महाराष्ट्र के पश्चिम भारतीय राज्य में स्थित एक साहित्यिक संस्थान है. भारतीय साहित्य का विश्वकोश इसे मराठी का पहला प्रतिनिधि साहित्यिक निकाय मानता है.
  3. रमाबाई अम्बेडकर:- आज ही के दिन वर्ष 1935 में बाबासाहेब अम्बेडकर की पत्नी रमाबाई अम्बेडकर का निधन हुआ था.
  4. भारतीय कॉपीराइट अधिनियम: – आज ही के दिन वर्ष 1957 को भारतीय कॉपीराइट अधिनियम पारित किया गया. कॉपीराइट अधिनियम, 1957 भारत में कॉपीराइट कानून के विषय को नियंत्रित करता है. भारत में कॉपीराइट कानून के इतिहास को ब्रिटिशों के तहत अपने औपनिवेशिक युग में वापस खोजा जा सकता है. कॉपीराइट अधिनियम 1957 भारत में स्वतंत्रता के बाद का पहला कॉपीराइट कानून था और कानून 1957 के बाद से छह बार संशोधित किया गया है. सबसे हालिया संशोधन कॉपीराइट (संशोधन) अधिनियम 2012 के माध्यम से वर्ष 2012 में था.
  5. नितिन गडकरी:- आज ही के दिन वर्ष 1957 को भारतीय राजनीतिज्ञ नितिन गडकरी का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. वे कामर्स में स्नातकोत्तर हैं इसके अलावा उन्होंने कानून तथा बिजनेस मनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. गडकरी ने 1976 में नागपुर विश्वविद्यालय में भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की. बाद में वह 23 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने. अपने ऊर्जावान व्यक्तित्व और सब को साथ लेकर चलने की ख़ूबी की वजह से वे सदा अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रिय बने रहे. उन्होंने अपनी पहचान ज़मीन से जुड़े एक कार्यकर्ता के तौर पर बनाई है और वे एक राजनेता के साथ-साथ एक कृषक और उद्योगपति भी हैं.
  6. क्रिकेट खिलाड़ रवि शास्त्री:- आज ही के दिन वर्ष 1962 को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और क्रिकेट खिलाड़ रवि शास्त्री का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1981-92 तक टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. इन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में धीमी गति के गेंदबाज और बल्लेबाज की भूमिका निभाई है. इस कारण इन्हें एक ऑल राउंडर के तौर पर जाना जाता था.
  7. पंडित जवाहरलाल नेहरू :- आज ही के दिन वर्ष 1964 को पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का निधन 74 वर्ष की आयु में हो गया. महात्मा गांधी के संरक्षण में, वे भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे और भारत के एक स्वतन्त्र राष्ट्र के रूप में स्थापना से लेकर 1964 तक भारत का शासन किया.
  8. तारकतीर्थ लक्ष्मणशास्त्री जोशी:- आज ही के दिन वर्ष 1994 को महाराष्ट्र के महान विचारक, संस्कृत पंडित, मराठी विश्वकोश के प्रधान संपादक तारकतीर्थ लक्ष्मणशास्त्री जोशी का निधन हुआ था.
  9. सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध:- आज ही के दिन वर्ष 2008 को केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया.
  10. ‘बुद्ध स्मृति पार्क’:- आज ही के दिन वर्ष 2010 को तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन पटना रेलवे जंक्शन के पास 22 एकड़ ज़मीन पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बने 200 फ़ीट ऊँचे स्तूप वाले एक भव्य ‘बुद्ध स्मृति पार्क’ को जनता को समर्पित किया.
  11. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता:- आज ही के दिन वर्ष 2010 को भारत के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के बाद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन जताया.
  12. राजमार्ग ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेस-वे:- आज ही के दिन वर्ष 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बागपत में देश के पहले पर्यावरण अनुकूल और विश्व स्तरीय सुरक्षा विशेषताओं से लैस छह लेन वाले 135 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेस-वे का उदघाटन किया.
  13. तीसरी बार आईपीएल मैच का खिताब जीत:- आज ही के दिन वर्ष 2018 को चेन्नई सुपर किंग ने सन राईज़र हैदराबाद को हरा कर तीसरी बार आईपीएल मैच का खिताब जीत लिया.

============== ======== ==== ==============

Remember those moments-20.

  1. Bhalchandra Vanji Nemade:- On this day in the year 1332, novelist, poet, and critic Dr. Bhalchandra Vanji Nemade was born.
  2. Establishment of Maharashtra Sahitya Parishad:- On this day in the year 1906, Maharashtra Sahitya Parishad was established in Pune. Maharashtra Sahitya Parishad is a literary institute based in the western Indian state of Maharashtra with the objective of “advancement of Marathi language and literature”. The Encyclopedia of Indian Literature considers it the first representative literary body of Marathi.
  3. Ramabai Ambedkar:- On this day in the year 1935, Babasaheb Ambedkar’s wife Ramabai Ambedkar passed away.
  4. Indian Copyright Act: – On this day in the year 1957, the Indian Copyright Act was passed. The Copyright Act, of 1957 governs the subject matter of copyright law in India. The history of copyright law in India can be traced back to its colonial era under the British. The Copyright Act 1957 was the first post-independence copyright law in India and the law has been amended six times since 1957. The most recent amendment was in the year 2012 through the Copyright (Amendment) Act 2012.
  5. Nitin Gadkari:- On this day in the year 1957, Indian politician Nitin Gadkari was born in a Brahmin family in the Nagpur district of Maharashtra. He is a postgraduate in commerce, and apart from this, he has also studied law and business management. Gadkari began his political career in 1976 with the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, the student wing of the BJP at Nagpur University. Later he became the President of Bharatiya Janata Yuva Morcha at the age of 23. He was always endeared to his senior leaders because of his energetic personality and easygoing nature. He has made a name for himself as a grassroots worker and has been a politician as well as an agriculturist and industrialist. Are.
  6. Cricket player Ravi Shastri:- On this day in the year 1962, the Indian cricket team’s head coach and cricketer Ravi Shastri was born in Mumbai, Maharashtra. He played Test cricket and One Day International cricket for the Indian cricket team till 1981-92. He has played the role of slow bowler and batsman in his cricket career. For this reason, he was known as an all-rounder.
  7. Pandit Jawaharlal Nehru:- On this day in the year 1964, the first Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru died at the age of 74. Under the patronage of Mahatma Gandhi, he emerged as the supreme leader of the Indian independence movement and ruled India from its inception as an independent nation until 1964.
  8. Tarakteerth Lakshmanshastri Joshi:- On this day in the year 1994, the great thinker of Maharashtra, Sanskrit Pandit, chief editor of the Marathi encyclopedia Tarakteerth Laxmanshastri Joshi passed away.
  9. Restrictions imposed on cement exports:- On this day in the year 2008, the Central Government withdrew the restrictions imposed on cement exports.
  10. ‘Buddha Smriti Park’: – On this day in the year 2010, on the day of Buddha Purnima, Tibetan religious leader Dalai Lama inaugurated a grand ‘200 feet high stupa’ built on 22 acres of land near Patna Railway Junction at a cost of Rs 125 crores. Dedicated ‘Buddha Smriti Park’ to the public.
  11. Permanent Membership in the United Nations Security Council: – On this day in the year 2010, after the meeting of President of India Pratibha Patil with Chinese President Hu Jintao and Prime Minister Wen Jiabao, China nominated India for permanent membership in the United Nations Security Council. expressed support for
  12. Highway Eastern Peripheral Expressway:- On this day in the year 2018, Prime Minister Narendra Modi inaugurated the country’s first eco-friendly and world-class safety features six-lane 135-kilometer-long Eastern Peripheral Expressway in Baghpat, Uttar Pradesh. inaugurated.
  13. Won the title of IPL match for the third time:- On this day in the year 2018, Chennai Super Kings won the title of IPL match for the third time by defeating Sun Riser Hyderabad.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!