News

याद आते वो पल-155.

  1. न्यायाधीश बदरुद्दीन तैयबजी: – आज ही के दिन वर्ष 1844 में बदरुद्दीन तैयबजी का जन्म मुम्बई के एक धनी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद क़ानून की शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैण्ड गए और वहां से बैरिस्टर बन कर वापस लौटे. तैयबजी ने मुम्बई से ही वकालत की प्रैक्टिस शुरू की. बताते चलें कि, जिस वक्त तैयबजी ने अपनी वकालत की प्रैक्टिस शुरू की थी उस वक्त वहां न तो कोई न्यायाधीश भारतीय था, न कोई वकील. प्रतिभा और योग्यता के बल पर शीघ्र ही बदरुद्दीन तैयबजी की गणना उच्च कोटि के भारतीय वकीलों में होने लगी थी. बाद में उनकी नियुक्ति जब ‘मुंबई हाईकोर्ट’ के न्यायाधीश के पद पर हुई थी उस वक्त बाल गंगाधर तिलक पर राजद्रोह का मुकदमा चल रहा था तब तैयबजी ने ही तिलक को जमानत पर छोड़ने का साहसिक काम किया था.
  2. अभिनेता राजकुमार: – आज ही के दिन वर्ष 1926 में बालीवुड अभिनेता राजकुमार का जन्म बलूचिस्तान (अब पाकिस्तान) के एक मध्यम वर्गीय कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनका वास्तविक नाम कुलभूषण पंडित था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिम (मुम्बई) में पुलिस की नौकरी की. जिस थाने में राजकुमार पोस्टेड थे उस थाने में अक्सर ही फ़िल्म उद्योग से जुड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता था. एक बार एक निर्माता कुछ जरूरी काम से उस थाने में आया और राजकुमार से बातचीत से प्रभावित होकर कहा कि अगर आप फ़िल्म अभिनेता बनने की ओर क़दम रखे तो उसमें काफ़ी सफल हो सकते है. उसके बाद, राज कुमार ने अपनी नौकरी छोड़ दी और फ़िल्मों में बतौर अभिनेता बनने की ओर अपना रुख़ कर लिया था. राजकुमार ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 1952 में फिल्म ‘रंगीली’ से की थी. राज कुमार को ‘दिल एक मंदिर’ और ‘वक़्त’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  3. भारतीय वायुसेना का गठन: – आज ही के दिन वर्ष 1932 में भारतीय वायुसेना का गठन ब्रिटिश साम्राज्य की एक सहायक वायु सेना के रूप में स्थापित किया गया था. उस वक्त इसका नाम था भारतीय वायु सेना प्रतिष्ठान (Indian Air Force Establishment) . वर्ष 1947 में जब देश स्वतंत्र हुआ तब इसका नाम ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स ‘ रखा गया था. प्रतिवर्ष आज ही के दिन ‘इंडियन एयरफोर्स’ की स्थापना दिवस मनाया जाता है.
  4. उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद: – आज ही के दिन वर्ष 1936 में उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद का निधन बनारस में हुआ था.
  5. डिजाइनर गौरी खान: – आज ही के दिन वर्ष 1970 में फिल्म निर्माता और डिजाइनर गौरी खान का जन्म नई दिल्ली के एक एक सैनिक परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर जो कि सेवानिवृत सैनिक हैं और उनकी माता का नाम सविता छिब्बर है. गौरी की प्रारम्भिक शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली से हुआ था. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली से की  साथ ही गौरी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है. गौरी ने फिल्म अभिनेता शारुख खान से शादी की. एक इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म निर्माता होने के अलावा गौरी खान को भारत के फैशन आइकन के रूप में भी देखा जाता है.
  6. स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण: – आज ही के दिन वर्ष 1979 में स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण का निधन पटना में हुआ था.
  7. अभिनेता राजेश शर्मा: – आज ही के दिन वर्ष 1980 में अभिनेता राजेश शर्मा का जन्म लुधियाना (पंजाब) में हुआ था. राजेश ने वर्ष 2005 में बंगाली अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती से विवाह किया था परन्तु कुछ ही दिनों बाद दोनों अलग हो गए. राजेश ने अपने कैरियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों में बतौर सहायक  निर्देशक के तौर पर की थी. उन्होंने बंगाली फिल्मों के   साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.
  8. अभिनेत्री मोना सिंह: – आज ही के दिन वर्ष 1981 में अभिनेत्री मोना सिंह का जन्म पुणे में हुआ था. इनका पूरा नाम मोना जसबीर सिंह है. मोना के पिता का नाम जसबीर सिंह है जो सेवानिवृत्त कर्नल है और उनकी माता का नाम रानी सिंह है. मोना सिंह ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. मोना को सबसे पहले मुख्य पहचान टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसा कोई नहीं से मिली थी. मोना ने ने वालीवुड में अभिनय कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘3 इडियट’ से की थी. जिसमे वह करीना की बड़ी बहन के रोल में दिखाई दी थी.
  9. अभिनेत्री समीक्षा जायसवाल: – आज ही के दिन वर्ष 1985 में अभिनेत्री समीक्षा जायसवाल का जन्म इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था. उनकी माता का नाम राजश्री जायसवाल है. समीक्षा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय तक थिएटर किया था. समीक्षा ने टेलीविज़न कैरियर की शुरुआत वर्ष 2016 में टीवी सीरियल जिंदगी की महक से की थी.
  10. स्वतंत्रता सेनानी कमलापति त्रिपाठी: – आज ही के दिन वर्ष 1990 में स्वतंत्रता सेनानी कमलापति त्रिपाठी का निधन बनारस में हुआ था.
  11. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान: – आज ही के दिन वर्ष 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान का निधन नई दिल्ली में हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-155.

  1. Judge Badruddin Tyabji: – On this day in the year 1844, Badruddin Tyabji was born in a wealthy Muslim family in Mumbai. After completing his primary education, he went to England to study law and returned from there as a barrister. Tyabji started practising law in Mumbai itself. Let us tell you that, at the time when Tyabji started his law practice, there was neither an Indian judge nor a lawyer. Based on his talent and ability, Badruddin Tyabji soon started being counted among the top-class Indian lawyers. Later, when he was appointed as the judge of ‘The Mumbai High Court’, at that time Bal Gangadhar Tilak was facing trial for treason, it was Tyabji who did the courageous act of releasing Tilak on bail.
  2. Actor Rajkumar: – On this day in the year 1926, Bollywood actor Rajkumar was born in a middle-class Kashmiri Brahmin family in Balochistan (now Pakistan). His real name was Kulbhushan Pandit. After completing his studies, he did a police job in Mahim (Mumbai). The police station where Rajkumar was posted was often frequented by people associated with the film industry. Once a producer came to that police station for some important work and was impressed by the conversation with Rajkumar and said that if you take steps towards becoming a film actor, you can be very successful in it. After that, Raj Kumar left his job and turned his attention towards becoming an actor in films. Rajkumar started his acting career in the year 1952 with the film ‘Rangili’. Raj Kumar was awarded the Filmfare Best Supporting Actor Award for ‘Dil Ek Mandir’ and ‘Waqt’.
  3. Formation of the Indian Air Force: – On this day in the year 1932, the Indian Air Force was established as an auxiliary air force of the British Empire. At that time its name was Indian Air Force Establishment. When the country became independent in 1947, it was named ‘Royal Indian Air Force’. The foundation day of the ‘Indian Air Force’ is celebrated every year on this day.
  4. Novelist Munshi Premchand: – On this day in the year 1936, novelist Munshi Premchand died in Banaras.
  5. Designer Gauri Khan: – On this day in the year 1970, film producer and designer Gauri Khan was born in a military family in New Delhi. His father’s name is Colonel Ramesh Chandra Chhibbar who is a retired soldier and his mother’s name is Savita Chhibbar. Gauri’s primary education was at Loreto Convent School, Delhi. She did her graduation from Lady Shri Ram College, New Delhi and Gauri has also done a course in fashion design from the National Institute of Fashion Technology. Gauri married film actor Shahrukh Khan. Apart from being an interior designer and filmmaker, Gauri Khan is also seen as a fashion icon of India.
  6. Freedom fighter Jayaprakash Narayan: – On this day in the year 1979, freedom fighter Jayaprakash Narayan died in Patna.
  7. Actor Rajesh Sharma: – On this day in the year 1980, actor Rajesh Sharma was born in Ludhiana (Punjab). Rajesh married Bengali actress Sudipta Chakraborty in 2005 but the couple separated after a few days. Rajesh started his career as an assistant director in Bengali films. He has worked in Bengali films as well as Hindi films.
  8. Actress Mona Singh: – On this day in the year 1981, actress Mona Singh was born in Pune. His full name is Mona Jasbir Singh. Mona’s father’s name is Jasbir Singh who is a retired colonel and her mother’s name is Rani Singh. Mona Singh started her acting career on television. Mona first got major recognition from the TV serial ‘Jassi Jaisa Koi Nahin’. Mona started her acting career in Bollywood with the film 3 Idiots. In which she appeared in the role of Kareena’s elder sister.
  9. Actress Samiksha Jaiswal: – On this day in the year 1985, actress Samiksha Jaiswal was born in Indore, Madhya Pradesh. His mother’s name is Rajshree Jaiswal. Samiksha did theatre for some time after completing her graduation. Sameeksha started her television career in the year 2016 with the TV serial Zindagi Ki Mehek.
  10. Freedom fighter Kamalapati Tripathi: – On this day in the year 1990, freedom fighter Kamalapati Tripathi died in Banaras.
  11. Lok Janshakti Party President Ram Vilas Paswan: – On this day in the year 2020, Lok Janshakti Party President Ram Vilas Paswan died in New Delhi.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button