News
याद आते वो पल-151.
- स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा: – आज ही के दिन वर्ष 1857 में स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म गुजरात के मांडवी गांव में हुआ था. स्वामी दयानंद सरस्वती के सान्निध्य में रहकर मुखर हुए संस्कृत व वेदशास्त्रों के मूर्धन्य विद्वान के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त श्यामजी कृष्ण वर्मा वर्ष 1885 में तत्कालीन रतलाम राज्य के वर्ष 1889 तक दीवान पद पर आसीन रहे थे. उन्होंने अपना सारा जीवन भारत की स्वतन्त्रता के लिए माहौल बनाने में और नवयुवकों को प्रेरित करने में लगाया था.
- साहित्यकार रामचन्द्र शुक्ल: – आज ही के दिन वर्ष 1884 में साहित्यकार रामचन्द्र शुक्ल का जन्म बस्ती ज़िले के अगोना नामक गाँव में हुआ था. रामचन्द्र के पिता ने शिक्षा के क्षेत्र में इन पर उर्दू और अंग्रेज़ी पढ़ने के लिए ज़ोर दिया था लेकिन, पिता की आँख बचाकर वे हिन्दी भी पढ़ते रहे. वर्ष 1901 ई. में उन्होंने मिशन स्कूल से स्कूल फ़ाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा प्रयाग के कायस्थ पाठशाला इण्टर कॉलेज में एफ़.ए. (बारहवीं) पढ़ने के लिए आये थे. परीक्षाओं की सफलता या असफलता से अलग वे बराबर साहित्य, मनोविज्ञान, इतिहास आदि के अध्ययन में लगे रहे थे. शुक्ल जी ने हिन्दी साहित्य का इतिहास लिखा, जिसमें काव्य प्रवृत्तियों एवं कवियों का परिचय भी है और उनकी समीक्षा भी लिखी है.
- मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल: – आज ही के दिन वर्ष 1927 में मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल का जन्म हुआ था. अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आनर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. वर्ष 1952 में सरला ग्रेवाल ने ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ में प्रवेश किया उस वक्त इस सेवा में आने वाली भारत की दूसरी महिला अधिकारी थीं. वर्ष 1985 को सरला ग्रेवाल प्रधानमंत्री की सचिव नियुक्त हुईं थीं. इसके बाद वो मध्य प्रदेश की राज्यपाल मनोनीत हुईं थीं.
- पार्श्वगायिका संध्या मुखर्जी: – आज ही के दिन वर्ष 1931 में पार्श्वगायिका संध्या मुखर्जी का जन्म ढकुरिया, कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में नरेंद्रनाथ मुखोपध्याय के घर हुआ था. उन्होंने गायन की प्रारंभिक शिक्षा प्रोफेसर ए. टी. कनन, पंडित सन्तोष कुमार बसु एवं प्रोफेसर चिन्मोय लहरी से ग्रहण की थी साथ ही भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दीक्षा उस्ताद बड़े गुलाम अली ख़ाँ से ली थी. संध्या ने पार्श्वगायिका के कैरियर की शुरुआत बंगाली गाने से की थी. उन्होंने हिंदी गाने के कैरियर की शुरुआत वर्ष 1950 में फिल्म ‘ताराना’ के लिए गाया था. ‘बंग्लादेश लिबरेशन वॉर’ के दौरान संध्या मुखर्जी ने जन आन्दोलन में भाग लिया एवं सेकड़ों शरणार्थियों के लिए सरकारी मदद का आवाहन किया था. संध्या मुखर्जी को बंगाल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘बंगा विभुषण’ से नवाजा गया था.
- डेविस कप में भाग लेने से इनकार किया: – आज ही के दिन वर्ष 1974 में भारत ने दक्षिण अफ्रिका की सरकार की रंभेदी नीति का प्रतिरोध करने के लिए वहाँ जाकर डेविस कप में भाग लेने से इनकार कर दिया था.
- अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को हिंदी में संबोधित: – आज ही के दिन वर्ष 1977 में भारत के विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को हिंदी में संबोधित किया था.
- अभिनेत्री सोहा अली खान: – आज ही के दिन वर्ष 1978 में सोहा अली खान नई दिल्ली के में हुआ था. उनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी था , जो कि एक खिलाडी थे और उनकी माँ का नाम शर्मीला टैगोर है जो कि वेटरन एक्ट्रेस है. सोहा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा द बिर्टिश स्कूल नई दिल्ली से की उसके बाद उन्होंने इतिहास से स्नातक ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से किया है साथ ही उन्होंने मास्टर्स की डिग्री इन्तेर्नतिओन रिलेशंस में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स से ली है. सोहा अली खान ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2004 फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से की थी.
- कस्तूरी बाई: – आज ही के दिन वर्ष 1979 में माखनलाल चतुर्वेदी की बहन कस्तूरी बाई का निधन हुआ था.
- अभिनेत्री पाओली डैम: – आज ही के दिन वर्ष 1980 में पाओली डैम का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता का नाम अमोल डैम और माँ नाम पापिया डैम है. पाओली डैम ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लोरेटो स्कूल से की उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई विद्यासागर कॉलेज कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पूरी की है. उन्होंने रयान विज्ञान में मास्टर्स की मानक डिग्री कलकत्ता यूनिवर्सिटी से उपाधि भी हासिल की हैं. पाओली डैम ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत बंगाली टेलीविजन शो ‘जीबों निए’ खेल से की है. उन्होंने अपने हिंदी सिनेमा कैरियर की शुरुआत वर्ष 2012 में फिल्म ‘हेट स्टोरी’ से की थी.
- अभिनेत्री श्वेता तिवारी: – आज ही के दिन 1980 में श्वेता तिवारी का जन्म इलाहाबाद उत्तर-प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम अशोक और माँ का नाम निर्मला है. श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत टेलीविजन से की थी. उन्होंने कई सारे रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया जिसमे, ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ और ‘बिगबॉस’ जैसे शो शामिल हैं. अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे के अलावा भोजपुरी सिनेमा में भी काम की हैं. श्वेता तिवारी ने अपने हिंदी सिनेमा में अभिनय कैरियर की शुरूआत वर्ष 2004 में फिल्म मदहोशी से की है.
- उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नीलमणि राउत्रे: – आज ही के दिन वर्ष 2004 में उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नीलमणि राउत्रे का निधन कटक में हुआ था.
- तेल और गैस की खोज पर साझेदारी संबंधी तीन समझौतों पर हस्ताक्षर: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की भारत यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हुई बैठक में सामरिक मामले, खनिज संपदा की साझेदारी और तेल और गैस की खोज पर साझेदारी संबंधी तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.
- राजनीतिज्ञ भगवत झा आज़ाद: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भगवत झा आज़ाद का निधन भागलपुर में हुआ था.
- वित्तीय क्षेत्र में सहयोग के लिए द्विपक्षीय समझौता: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की यात्रा के दौरान भारत और स्विट्जरलैंड ने वित्तीय क्षेत्र में सहयोग के लिए द्विपक्षीय समझौता किया गया था. इस समझौते के तहत आयकर विभाग के बीच सहयोग बढने और स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
- डबल ट्रैप निशानेबाजी में दुनिया के पहले खिलाड़ी: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में भारत के निशानेबाज रोंजन सोढ़ी ने संयुक्त अरब अमीरात के अल आईन में विश्वकप मुकाबले में ओलिम्पिक पदक विजेता चीन के बिनयुआन को पराजित कर अपने खिताब की रक्षा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे.
- फिल्म निर्देशक एवं निर्माता इदिदा नागेश्वर राव: – आज ही के दिन वर्ष 2015 में फिल्म निर्देशक एवं निर्माता इदिदा नागेश्वर राव का निधन हैदराबाद में हुआ था.
- वाजपेयी के निजी सचिव शक्ति सिन्हा: – आज ही के दिन वर्ष 2021 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव शक्ति सिन्हा का निधन हुआ था.
========== ========== ===========
Remember Those Moments-151.
- Freedom fighter Shyamji Krishna Verma: – On this day, in the year 1857, freedom fighter Shyamji Krishna Verma was born in Mandvi village of Gujarat. Shyamji Krishna Verma, who became vocal after living in the company of Swami Dayanand Saraswati and got a reputation as a prominent scholar of Sanskrit and Vedas, held the post of Diwan of the then Ratlam State in the year 1885 till 1889. He spent his entire life in creating an environment for India’s independence and inspiring the youth.
- Litterateur Ramchandra Shukla: – On this day in the year 1884, litterateur Ramchandra Shukla was born in a village named Agona in Basti district. Ramchandra’s father had insisted he study Urdu and English in the field of education, but to protect his father’s eyes, he kept studying Hindi also. In the year 1901 AD, he passed the school final examination from Mission School and did his F.A. from Kayastha Pathashala Inter College, Prayag. Came to study (12th). Irrespective of success or failure in examinations, he was equally engaged in the study of literature, psychology, history etc. Shukla ji wrote the history of Hindi literature, which also contains an introduction to poetic trends and poets and also wrote a review of them.
- Former Governor of Madhya Pradesh, Sarla Grewal: – On this day in the year 1927, the former Governor of Madhya Pradesh, Sarla Grewal was born. After completing his primary education, he obtained a bachelor’s degree in Honors. In the year 1952, Sarla Grewal entered the ‘Indian Administrative Service’, at that time she was the second woman officer of India to join this service. In the year 1985, Sarla Grewal was appointed Secretary to the Prime Minister. After this, she was nominated as the Governor of Madhya Pradesh.
- Playback singer Sandhya Mukherjee: – On this day in the year 1931, playback singer Sandhya Mukherjee was born to Narendranath Mukhopadhyay in Dhakuria, Calcutta (present Kolkata). He received his initial education in singing from Professor A. T. Kanan, Pandit Santosh Kumar Basu and Professor Chinmoy Lahiri and also took initiation into Indian classical music from Ustad Bade Ghulam Ali Khan. Sandhya started her career as a playback singer with Bengali songs. He started his Hindi singing career in the year 1950 by singing for the film ‘Tarana’. During the ‘Bangladesh Liberation War’, Sandhya Mukherjee participated in the public movement and appealed for government help for hundreds of refugees. Sandhya Mukherjee was awarded Bengal’s highest civilian honour ‘Banga Vibhushan’.
- Refused to participate in the Davis Cup: – On this day in 1974, India refused to participate in the Davis Cup in South Africa to protest against the discriminatory policy of the government.
- Atal Bihari Vajpayee addressed the meeting of the United Nations General Assembly in Hindi: – On this day in the year 1977, India’s Foreign Minister Atal Bihari Vajpayee addressed the meeting of the United Nations General Assembly in Hindi.
- Actress Soha Ali Khan: – On this day in the year 1978, Soha Ali Khan was born in New Delhi. His father’s name was Mansoor Ali Khan Pataudi, who was a player and his mother’s name is Sharmila Tagore, who is a veteran actress. Soha did her primary education at The British School, New Delhi, after which she graduated in History from Oxford University and also took a Master’s degree in International Relations from the London School of Economics. Soha Ali Khan started her acting career with the 2004 film ‘Dil Maange More’.
- Kasturi Bai: – On this day in the year 1979, Kasturi Bai, sister of Makhanlal Chaturvedi, died.
- Actress Paoli Dam: – On this day in the year 1980, Paoli Dam was born in West Bengal. His father’s name is Amol Dam and his mother’s name is Papiya Dam. Paoli Dam did her primary education at Loreto School, after which she completed her graduation from Vidyasagar College, Calcutta University. He also holds a master’s degree in Ryan Science from Calcutta University. Paoli Dam started her acting career with the Bengali television show ‘Jeebon Niye Khel. He started his Hindi cinema career in the year 2012 with the film ‘Hate Story’.
- Actress Shweta Tiwari: – On this day in 1980, Shweta Tiwari was born in Allahabad, Uttar Pradesh. His father’s name is Ashok and his mother’s name is Nirmala. Shweta Tiwari started her acting career on television. He participated in many reality shows, including shows like ‘Iss Jungle Se Mujhe Bachao’ and ‘Bigg Boss’. Apart from the small screen, actress Shweta Tiwari has also worked in Bhojpuri cinema. Shweta Tiwari started her acting career in Hindi cinema in the year 2004 with the film Madhoshi.
- Former Chief Minister of Orissa, Neelmani Routray: – On this day in the year 2004, former Chief Minister of Orissa, Neelmani Routray died in Cuttack.
- Signing of three agreements related to partnership on oil and gas exploration: – On this day in the year 2011, during the visit of Afghan President Hamid Karzai to India, a meeting was held with Indian Prime Minister Manmohan Singh on strategic issues, sharing of mineral resources and Three partnership agreements on oil and gas exploration were signed.
- Politician Bhagwat Jha Azad: – On this day in 2011, former Chief Minister of Bihar Bhagwat Jha Azad died in Bhagalpur.
- Bilateral agreement for cooperation in the financial sector: – On this day in 2011, during the visit of Indian President Pratibha Patil, India and Switzerland signed a bilateral agreement for cooperation in the financial sector. Under this agreement, there will be increased cooperation between the Income Tax Department and it will help in tracing the accounts of Indians in Swiss banks.
- World’s first player in double trap shooting: – On this day in 2011, Indian shooter Ronjan Sodhi defeated Olympic medalist Binyuan of China in the World Cup match in Al Ain, United Arab Emirates and defended his title. Became the first player in the world.
- Film director and producer Idida Nageswara Rao: – On this day in the year 2015, film director and producer Idida Nageswara Rao died in Hyderabad.
- Vajpayee’s secretary Shakti Sinha: – On this day in the year 2021, former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee’s secretary Shakti Sinha passed away.