News

याद आते वो पल-146.

  1. मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़: – आज ही के दिन वर्ष 1836 में मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की स्थापना हुई थी.
  2. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र: – आज ही के दिन वर्ष 1928 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र का जन्म हुआ था. वे अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान मंत्रित्व काल में भारत के मुख्य सचिव तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे थे.
  3. निर्माता-निर्देशक महमूद अली: – आज ही के दिन वर्ष 1932 में निर्माता-निर्देशक महमूद अली का जन्म मुम्बई में हुआ था. उनके पिता का नाम मुमताज़ अली है जो पेशे से नृतक थे. उनके भाई मक़सूद लकी अली जो गायक और अभिनेता थे. महमूद ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी. युवावस्था में महमूद ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 1958 में फिल्म परवरिश से की थी. लेकिन, उनकी पहचान वर्ष 1961 में फिल्म ससुराल से मिली थी.  महमूद ने अभिनेत्री मीना कुमारी की बहन मधु से विवाह किया था.  तीन दशक लम्बे चले उनके कैरियर में उन्होंने 300 से ज़्यादा हिन्दी फ़िल्मों में काम किया साथ ही अपने बहुरंगीय किरदारों से दर्शकों को हँसाने और गंभीर भूमिका या रुलाने वाले महमूद अभिनय के प्रति समर्पित थे. महमूद को फ़िल्मफ़ेयर सहित कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था.
  4. महिला क्रांतिकारी मातंगिनी हज़ारा: – आज ही के दिन वर्ष 1942 में महिला क्रांतिकारी मातंगिनी हज़ारा का निधन हुआ था.
  5. क्रांतिकारी गोपाल सेन: – आज ही के दिन वर्ष 1944 में क्रांतिकारी गोपाल सेन का निधन हुआ था.
  6. मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया: – आज ही के दिन वर्ष 1947 में भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया का जन्म मुंबई में हुआ था. इनका पूरा नाम न्यायमूर्ति सरोश होमी कपाड़िया है. सरोश होमी कपाड़िया ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1974 में बंबई बार एसोसिएशन में वकील के रूप में की थी. न्यायमूर्ति सरोश होमी कपाड़िया को वर्ष 1919 मे बंबई उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वर्ष   2010 को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने वरिष्ठतम न्यायाधीश एसएच कपाड़िया को भारत के 38वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई थी.
  7. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया: – आज ही के दिन वर्ष 1959 में आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया था. ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला तैराक है.
  8. बिड़ला तारामंडल: – आज ही के दिन वर्ष 1962 में कोलकाता में बिड़ला तारामंडल को दर्शकों के लिए खोला गया था. बताते चलें कि, बिड़ला तारामंडल दुनिया में अपनी तरह का दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल है.
  9. अभिनेत्री ईशा श्रावणी:- आज ही के दिन वर्ष 1984 में अभिनेत्री ईशा श्रावणी का जन्म अहमदाबाद के एक ऑस्ट्रेलियन पिता और गुजरती माँ के घर हुआ था. श्रावणी ने बहुत छोटी उम्र में ही नृत्य सीखना शुरू कर दिया था. श्रावणी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2005 में सुभाष घई की फिल्म किसना से की थी. श्रावणी ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है.
  10. अभिनेत्री प्रीति देसाई: – आज ही के दिन वर्ष 1984 में अभिनेत्री प्रीति देसाई का जन्म इंग्लैंड के एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम जितेन्द्र देसाई और माँ का नाम हेमलता देसाई है. उनकी बहन अंजलि देसाई जो कि एक पार्श्व गायिका हैं. प्रीति देसाई ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा  आरसी प्राइमरी स्कूल कल्बी नेव्हम से पूरी की. प्रीति ने अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत वर्ष 2007 में मिस बिर्टेन का ख़िताब जीतकर की थी. उसके बाद भारत वापस आ गई.  यहाँ आकर उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फैशन डिजाइनर के लिए मॉडलिंग करना आरम्भ किया. प्रीति देसाई ने वॉलीवूड कैरियर की शुरुआत वर्ष 2009 में एकता कपूर की फिल्म शोर इन द सिटी से की थीं.
  11. अभिनेत्री वमिका गाबी: – आज ही के दिन वर्ष 1993 में अभिनेत्री वमिका गाबी का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता का नाम गोवर्धन गब्बी जो कि एक पंजाबी लेखक हैं वहीं, उनकी मां का नाम राज कुमारी जो कि एक शिक्षाविद हैं. वमिका गाबी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2007 में आयी फिल्म ‘जब वी मेट’ से की थी.
  12. अभिनेता टॉम ऑल्टर: – आज ही के दिन वर्ष 2017 में अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन मुंबई में हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-146.

  1. Madras Chamber of Commerce and Industry: – On this day in the year 1836, the Madras Chamber of Commerce and Industry was established.
  2. National Security Advisor Brijesh Mishra: – On this day in the year 1928, National Security Advisor Brijesh Mishra was born. He was the Chief Secretary of India and National Security Advisor during the Prime Ministership of Atal Bihari Vajpayee.
  3. Producer-Director Mahmood Ali: – On this day in the year 1932, producer-director Mahmood Ali was born in Mumbai. His father’s name is Mumtaz Ali he was a dancer by profession. His brother Maqsood Lucky Ali was a singer and actor. Mehmood started his film career as a child artiste. In his youth, Mehmood started his acting career in the year 1958 with the film Parvarish. But he got recognition in the year 1961 for the film Sasural. Mehmood married Madhu, the sister of actress Meena Kumari. In his career spanning three decades, he worked in more than 300 Hindi films and was dedicated to making the audience laugh with his colorful characters and acting in serious roles or making people cry. Mehmood was also honored with many awards including Filmfare.
  4. Woman revolutionary Matangini Hazara: – On this day in the year 1942, woman revolutionary Matangini Hazara died.
  5. Revolutionary Gopal Sen: – On this day in the year 1944, revolutionary Gopal Sen died.
  6. Chief Justice S. H. Kapadia: – On this day in the year 1947, the 38th Chief Justice of India S. H. Kapadia was born in Mumbai. His full name is Justice Sarosh Homi Kapadia. Sarosh Homi Kapadia started his career as a lawyer in the Bombay Bar Association in the year 1974. Justice Sarosh Homi Kapadia was appointed judge of the Bombay High Court in the year 1919. In 2010, President Pratibha Patil administered the oath of office to senior-most Justice SH Kapadia as the 38th Chief Justice of India.
  7. Crossed the English Channel by swimming: – On this day in the year 1959, Aarti Saha swam across the English Channel. She is the first female swimmer of India to do so.
  8. Birla Planetarium: – On this day in the year 1962, Birla Planetarium was opened for visitors in Kolkata. Let us tell you that Birla Planetarium is the second-largest planetarium of its kind in the world.
  9. Actress Isha Shravani: – On this day in the year 1984, actress Isha Shravani was born in Ahmedabad to an Australian father and Gujarati’s mother. Shravani started learning dance at a very young age. Shravani started her acting career in 2005 with Subhash Ghai’s film Kisna. Shravani has also worked in many advertisements.
  10. Actress Preeti Desai: – On this day in the year 1984, actress Preeti Desai was born in a Gujarati family of England. His father’s name is Jitendra Desai and mother’s name is Hemlata Desai. His sister Anjali Desai who is a playback singer. Preeti Desai completed her primary education from RC Primary School, Kalbi Newham. Preeti started her modeling career in the year 2007 by winning the title of Miss Birten. After that she came back to India. After coming here, she started modeling for many big fashion designers. Preeti Desai started her Bollywood career in 2009 with Ekta Kapoor’s film Shor in the City.
  11. Actress Vamika Gabi: – On this day in the year 1993, actress Vamika Gabi was born in Chandigarh. His father’s name is Govardhan Gabbi, who is a Punjabi writer, while his mother’s name is Raj Kumari, who is an educationist. Vamika Gabi started her acting career with the 2007 film ‘Jab We Met’.
  12. Actor Tom Alter: – On this day in the year 2017, actor Tom Alter died in Mumbai.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button