News

याद आते वो पल-144.

  1. बंगाल के नवाब बने: – आज ही के दिन वर्ष 1960 में मीर कासिम बंगाल के नवाब बने थे. बताते चलें कि, उन्हें ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के समर्थन से नवाब के रूप में स्थापित किया गया था.
  2. समाज सुधारक राजा राममोहन राय: – आज ही के दिन वर्ष 1833 में समाज सुधारक राजा राममोहन राय का निधन स्टेपलटन, ब्रिस्टल, ब्रिटेन (लंदन) में हुआ था.
  3. उड़िया साहित्यकार राधानाथ राय: – आज ही के दिन वर्ष 1848 में उड़िया साहित्यकार राधानाथ राय का जन्म बालेश्वर के केदारपुर गाँव में हुआ था. स्वाध्याय से राधानाथ राय ने अनेक भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर लिया था. उनकी मनोरम काव्य कृति ‘चिलिका’ बहुत प्रसिद्ध हुई थी.
  4. फ़िल्म निर्देशक यश चोपड़ा: – आज ही के दिन वर्ष 1932 में फ़िल्म निर्देशक यश चोपड़ा का जन्म लाहौर (पकिस्तान) में हुआ था. स्वतंत्रता के बाद यश चोपड़ा भारत आ गए थे. उनके बड़े भाई बी. आर. चोपड़ा बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता निर्देशक थे और बड़े भाई की प्रेरणा पर ही उन्होंने भी फ़िल्मों में हाथ आजमाया और आज बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनरों में से एक है. यश चोपड़ा ने अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत वर्ष 1959 में अपने भाई के बैनर तले ही बनी फ़िल्म ‘धूल का फूल’ का निर्देशन किया था. वर्ष 1965 में आई फ़िल्म ‘वक्त’ यश चोपड़ा की पहली हिट फ़िल्म साबित हुई थी.
  5. धार्मिक नेता माता अमृतानंदमयी: – आज ही के दिन वर्ष 1953 में धार्मिक नेता माता अमृतानंदमयी का जन्म पर्यकडवु (जो अब कभी कभी अमृतापुरी के नाम से भी जाना जाता है) के छोटे से गांव अलप्पढ़ पंचायत, जिला कोलम, केरल में हुआ था. इनके जन्म के समय का नाम जन्म सुधामणि इदमन्नेल है.
  6. इंग्लिश चैनल को पार करने वाले पहले भारतीय: – आज ही के दिन वर्ष 1958 में मिहिर सेन ब्रिटिश चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने थे.
  7. अभिनेत्री सुधा चंद्रन: – आज ही के दिन वर्ष 1965 में अभिनेत्री सुधा चंद्रन का जन्म केरल में हुआ था. उनके पिता का नाम के डी चंद्रन और माता का नाम थंगम था. बचपन से ही सुधा को नृत्य में विशेष रूचि थी. नृत्य के प्रति अत्यधिक झुकाव के कारण ही उनके माता-पिता 5 वर्ष की आयु में ही नृत्य अकादमी मुंबई में दाखिला करवा दिया था. करीब 16 वर्ष की उम्र होते होते वह 75 से ज्यादा स्टेज शो पर फॉर्म दे चुकी थी. सुधा ने भारतनाट्यम में अलग पहचान दिलाई जिसके कारण उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था. तिरूचिरापल्ली से मद्रास जाते समय उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण सुधा के बाएँ पाँव की एड़ी टूट गई, और दायाँ पाँव बुरी तरह जख्मी हो गया. प्लास्टर लगने पर बायाँ पाँव तो ठीक हो गया लेकिन, दायाँ पाँव को काटना पड़ा. सुधा ने पैर खोने के बाद भी उन्होंने नृत्य के प्रति अपना जुनून जारी रखा और वर्ष 1983 में दो साल बाद एक बार फिर नृत्य में वापसी की और कई देशों में प्रदर्शन भी किया. सुधा के जीवन पर आधारित फिल्म मयूरी से उन्होंने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की.
  8. पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री रंगनाथन, एस. आर.: – आज ही के दिन वर्ष 1972 में पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री रंगनाथन, एस. आर. का निधन बंगलोर में हुआ था.
  9. अभिनेत्री मृणालिनी शर्मा: – आज ही के दिन वर्ष 1977 में अभिनेत्री मृणालिनी शर्मा का जन्म चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में हुआ था. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, नई दिल्ली से हुई है साथ ही मृणालिनी ने जीसस एंड मैरी कॉलेज, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली से स्नातक की है. मृणालिनी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2005 में फिल्म अपहरण से की थी. इसके बाद वह कई अन्य हिंदी फिल्मों में दिखाई दी, जिनमें आवारापन, शोबिज, साउंडट्रैक, जोड़ी ब्रेकर्स आदि फिल्में शामिल हैं.
  10. क्रिकेट खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी: – आज ही के दिन वर्ष 1981 में क्रिकेट खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के उठुकाडू गाँव में हुआ था. बालाजी ने वर्ष 2003  में मध्यम तेज गति के गेंदबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी. बालाजी ने अपने कैरियर में 05 ट्वेन्टी ट्वेन्टी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले थे.
  11. ठुमरी गायिका शोभा गुर्टू: – आज ही के दिन वर्ष 2004 में ठुमरी गायिका शोभा गुर्टू का निधन मुंबई में हुआ था.
  12. पार्श्व गायक महेन्द्र कपूर: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में पार्श्व गायक महेन्द्र कपूर का निधन मुंबई में हुआ था.
  13. विदेश मंत्रियों की बातचीत शुरू: – आज ही के दिन वर्ष 2009 में भारत-पाक के विदेश मंत्रियों की बातचीत शुरू हुई थी.
  14. राजनीतिज्ञ सैयद अहमद: – आज ही के दिन वर्ष 2015 में कांग्रेस के सदस्य सैयद अहमद का निधन मुंबई में हुआ था.
  15. राजनीतिज्ञ जसवंत सिंह: – आज ही के दिन वर्ष 2020 में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता जसवंत सिंह का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-144.

  1. Became Nawab of Bengal: – On this day in the year 1960, Mir Qasim became the Nawab of Bengal. Let us tell you that, he was installed as Nawab with the support of the British East India Company.
  2. Social reformer Raja Rammohan Roy: – On this day in the year 1833, social reformer Raja Rammohan Roy died in Stapleton, Bristol, Britain (London).
  3. Oriya litterateur Radhanath Rai: – On this day in the year 1848, Oriya litterateur Radhanath Rai was born in Kedarpur village of Balasore. Radhanath Rai had acquired knowledge of many languages through self-study. His captivating poetic work ‘Chilika’ became very famous.
  4. Film director Yash Chopra: – On this day in the year 1932, film director Yash Chopra was born in Lahore (Pakistan). Yash Chopra came to India after independence. His elder brother B. R. Chopra was a well-known producer and director of Bollywood and on the inspiration of his elder brother, he also tried his hand at films and today is one of the prestigious banners of Bollywood. Yash Chopra started his directorial career in the year 1959 by directing the film ‘Dhool Ka Phool’ made under his brother’s banner. The film ‘Waqt’ released in the year 1965 proved to be Yash Chopra’s first hit film.
  5. Religious leader Mata Amritanandamayi: – On this day in the year 1953, religious leader Mata Amritanandamayi was born in the small village of Paryakadavu (now sometimes known as Amritapuri), Alappadh Panchayat, District Kollam, Kerala. His birth name is Sudhamani Idamannel.
  6. First Indian to cross the English Channel: – On this day in the year 1958, Mihir Sen became the first Indian to swim across the British Channel.
  7. Actress Sudha Chandran: – On this day in the year 1965, actress Sudha Chandran was born in Kerala. His father’s name was K.D. Chandran and mother’s name was Thangam. Since childhood, Sudha had a special interest in dance. Due to his extreme inclination towards dance, his parents got him enrolled in the Dance Academy Mumbai at the age of 5. By the time she was 16 years old, she had appeared in more than 75 stage shows. Sudha gave a distinct identity in Bharatnatyam due to which she was honored with many awards. While going from Tiruchirappalli to Madras, their bus met with an accident due to which the heel of Sudha’s left foot was broken, and her right foot was badly injured. After applying plaster, the left leg got better but the right leg had to be amputated. Even after losing her leg, Sudha continued her passion for dance and returned to dance after two years in 1983 and performed in many countries. He started his film career with the film Mayuri based on Sudha’s life.
  8. Librarian and educationist Ranganathan, S. R.: On this day in the year 1972, librarian and educationist Ranganathan, S. R. Died in Bangalore.
  9. Actress Mrinalini Sharma: – On this day in the year 1977, actress Mrinalini Sharma was born in Chanakyapuri, New Delhi. Her primary education was from Carmel Convent School, New Delhi and Mrinalini graduated from Jesus and Mary College, Chanakyapuri, New Delhi. Mrinalini started her acting career in the year 2005 with the film Apnaan. After this, she appeared in many other Hindi films, films like Awarapan, Showbiz, Soundtrack, Jodi Breakers etc.
  10. Cricket player Lakshmipathy Balaji: – On this day in the year 1981, cricket player Lakshmipathy Balaji was born in Uthukadu village of Kanchipuram district of Tamil Nadu. Balaji made a place in the Indian cricket team in the year 2003 as a medium fast bowler. Balaji also played 05 Twenty Twenty International matches in his career.
  11. Thumri singer Shobha Gurtu: – On this day in the year 2004, Thumri singer Shobha Gurtu died in Mumbai.
  12. Playback singer Mahendra Kapoor: – On this day in the year 2008, playback singer Mahendra Kapoor died in Mumbai.
  13. Talks between foreign ministers started: – On this day in 2009, talks between the foreign ministers of India and Pakistan started.
  14. Politician Syed Ahmed: – On this day in the year 2015, Congress member Syed Ahmed died in Mumbai.
  15. Politician Jaswant Singh: – On this day in the year 2020, senior Bharatiya Janata Party politician Jaswant Singh passed away.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button