News

याद आते वो पल-14.

  1. सार्वजनिक कार्यकर्ता सर सुंदर लाल:- आज ही के दिन वर्ष 1857 में प्रसिद्ध विधिवेत्ता और सार्वजनिक कार्यकर्ता सर सुंदर लाल का जन्म उत्तरांचल के नैनीताल जिले के जसपुर नामक स्थान पर हुआ था.उन्होंने पहले वकालत की परीक्षा पास की और फिर कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वकालत करने लगे.अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने इस क्षेत्र में शीघ्र ही बड़ी सफलता अर्जित कर ली. सरकार ने उन्हें ‘सर’ की उपाधि दी थी.सर सुंदर लाल अवध के ज्यूडिशियल कमिश्नर और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रहे. वर्ष 1916 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रथम वाइस चांसलर बने. इस विश्वविद्यालय की स्थापना में वे मालवीय जी के बड़े सहायक थे. हिन्दू आचार-विचार में निष्ठा रखने वाले सर सुंदर लाल संवैधानिक तरीकों से देश की स्वतंत्रता के समर्थक थे. वे देश की समृद्धि के लिए औद्योगीकरण को आवश्यक मानते थे और शिक्षा प्रसार को उन्नति का साधन समझते थे.
  2. व्यंग्य रचनाकार शरद जोशी:- आज ही के दिन वर्ष 1931 में भारत के प्रसिद्ध व्यंग्य रचनाकार शरद जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ था.कुछ समय तक वो सरकारी नौकरी में रहे, फिर इन्होंने लेखन को ही आजीविका के रूप में अपना लिया. अपने समय के अनूठे व्यंग्य रचनाकार थे. अपने वक्त की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विसंगतियों को उन्होंने अत्यंत पैनी निगाह से देखा और पैनी कलम से बड़ी साफगोई के साथ उन्हें सटीक शब्दों में व्यक्त किया. उन्होंने कई फ़िल्में, नाटक और टेलीविजन के कई धारावाहिक लिखे.
  3. अभिनेता मोहनलाल विश्वनाथ नायर:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में भारतीय अभिनेता मोहनलाल विश्वनाथ नायर का जन्म केरल के पथ्यनाम्पिथ्या जिला के एलान्थूर में विश्वनाथन नायर जो एक वकील और सरकारी कर्मचारी के यहाँ हुआ था. उनका परिवार बाद में तिरुवनंतपुरम के मुदावंमुगल में स्थानांतरित हो गया, जो उनकी माँ का घर था.वह स्कूल में एक सामान्य छात्र थे और कला की दुनिया की तरफ खिंचे. वह स्कूल के दौरान नाटकों में भाग लिया करते थे. छठी कक्षा में, युवा मोहनलाल अपने स्कूल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए, जो पुरस्कार आम तौर पर दसवीं कक्षा के छात्रों को दिया जाता है. स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने अपनी बैचलर की डिग्री के लिए महात्मा गांधी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम में दाखिला ले लिया और अभिनय का साथ जारी रखा साथ ही कई सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार भी  जीता. वर्ष 1977 में मोहनलाल फिल्म गुरु को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म में नामांकन के लिए चुनी गई. वर्ष 2001 में भारत सरकार ने मोहनलाल को  पद्म श्री से सम्मानित किया था.
  4. निर्देशक, स्क्रिप्ट लेखक आदित्य चोपड़ा:- आज ही के दिन वर्ष 1971 में मशहूर निर्देशक, स्क्रिप्ट लेखक आदित्य चोपड़ा का जन्म मुम्बई(महाराष्ट्र) में हुआ था. इनके पिता नाम यश चोपड़ा (फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक) और माता का नाम पामेला चोपड़ा है.आदित्य बचपन से ही काफी शर्मीले स्वाभाव के थे, और बचपन से ही हिंदी फिल्म के निर्देशन में रूचि लेने लगे थे. आदित्य ने अपनी शुरूआती बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की और ग्रेजुएशन रिझुमल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से की. चोपड़ा ने अपने करियर की शुरआत महज 18 साल की उम्र में बतौर सहायक निर्देशक कर दी थी.उन्होंने अपने पिता यश चोपड़ा को कई हिट फिल्मों में असिस्ट किया, चांदनी, डर और लम्हे आदि. 05 सालों तक पिता यश को असिस्ट करने के बाद उन्होंने वर्ष 1995 में फिल्म दिल वाले दुल्हनिया निर्देशित किया.इसके बाद उन्होंने फिल्म मोहब्बतें का लेखन और निर्देशन किया।आदित्य चोपड़ा की दो शादियां हुई जिसमें पहली शादी पायल खन्ना से से हुई थी, किन्ही कारणों से इनकी शादी वर्ष 2009 में टूट गयी.इसके बाद वर्ष 2014 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
  5. जानकी देवी बजाज:- गाँधीवादी जीवन शैली की कट्टर समर्थक जानकी देवी बजाज का निधन आज ही के दिन वर्ष 1979 में हुआ था. सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लेने के कारण जानकी देवी को वर्ष1932 में जेल में बंद किया गया था. वर्ष 1956 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. बताते चलें कि, वर्ष 1965 में उन्होंने अपनी आत्मकथा “ मेरी जीवन यात्रा” प्रकाशित हुई थी.
  6. छठे प्रधान मंत्री राजीव गांधी की एक बम विस्फ़ोट में हत्या:- आज ही के दिन वर्ष 1991 में चुनाव का प्रचार करते समय तमिल आतंकवादियों ने भारत के छठे प्रधान मंत्री राजीव गांधी की एक बम विस्फ़ोट में हत्या कर दी थी. बताते चलें कि, दक्षिणी राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान भूतपूर्व पीएम गांधी श्रीपेरम्बदूर पहुंचें. तब उन्होंने अपनी कार को छोडकर मंच की और जाने अलगे जहाँ से उन्हें जनता को सम्बोधित करना था. इस रास्ते में गांधी लोगो से मिलते हुए आगे बढ़ ही रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उन्हें अभिवादन किया और पैर छूने के लिए झुकी और उसके कमर बंधी विस्फोटक के धमाके प्रधान मंत्री राजीव गांधी सहित 14 अन्य लोग भी गए साथ ही 43 गम्भीर रूप से घायल हो गए.
  7. 43वें मिस यूनिवर्स:- आज ही के दिन वर्ष 1994 में 43वें मिस यूनिवर्स का खिताब सुष्मिता सेन ने जीता था.
  8. विलय प्रस्ताव को मंज़ूरी दी:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में रिजर्ब बैंक ने सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब के एचडीएफसी बैंक में विलय प्रस्ताव  को मंज़ूरी दी.
  9. कृषि क़र्ज पर रोक लगाने सम्बन्धी अपने सर्कुलर :- आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारतीय स्टेट बैंक ने कृषि क़र्ज पर रोक लगाने सम्बन्धी अपने सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से वापस किया.
  10. सफलतापूर्वक परीक्षण:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में भारतीय सेना के जंगी जहाज़ रणवीर से भारतीय नौसेना ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के उर्ध्वाधर प्रक्षेपण संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
  11. साझा टेबल अभ्यास:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र संघ की योजना के तहत 15 देशों की वायुसेनाओं के 90 अधिकारियों का एक साझा टेबल अभ्यास हैदराबाद में प्रारम्भ.
  12. गोरखा लीगके अध्यक्ष मदन तमांग:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में दार्जिलिंग में ‘अखिल भारतीय गोरखा लीग’ के अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या कर दी गई.

============= ============ =============

Remember those moments-14.

  1. Public activist Sir Sundar Lal: – On this day in the year 1857, the famous jurist and public activist Sir Sundar Lal was born at a place called Jaspur in the Nainital district of Uttaranchal. He first passed the law examination and then from Kolkata University After graduation, he started practicing law. On the strength of his talent, he soon achieved great success in this field. The government gave him the title of ‘Sir’. Sir Sundar Lal was the Judicial Commissioner of Awadh and Judge of the Allahabad High Court. In the year 1916, he became the first Vice Chancellor of Kashi Hindu University. He was a big helper of Malviya ji in the establishment of this university. Sir Sundar Lal, who had faith in Hindu ethics, was a supporter of the country’s independence through constitutional methods. He considered industrialization necessary for the prosperity of the country and considered the spread of education as a means of progress.
  2. Satire writer Sharad Joshi: – On this day in the year 1931, India’s famous satire writer Sharad Joshi was born in Ujjain city of Madhya Pradesh. For some time he remained in a government job, then he took up writing as a livelihood I adopted He was a unique satire creator of his time. He saw the social, political, and cultural anomalies of his time with a very sharp eye and expressed them in precise words with great clarity with a sharp pen. He wrote many films, plays, and television serials.
  3. Actor Mohanlal Vishwanath Nair: – On this day in the year 1960, Indian actor Mohanlal Vishwanath Nair was born at Elanthoor in Pathyanampithya district, Kerala to Viswanathan Nair, a lawyer and government employee, and Santhakumari, his family later shifted to Mudavanmugal, Thiruvananthapuram, which was his mother’s home. He was a normal student in school and was drawn towards the world of art. He used to participate in plays during school. In sixth grade, young Mohanlal was voted the best actor in his school, an award usually given to tenth-grade students. After schooling, he joined Mahatma Gandhi College, Thiruvananthapuram for his Bachelor’s degree and continued with acting, winning several Best Actor awards. In 1977, the Mohanlal film Guru was selected as India’s official entry to the Oscars for a Best Foreign Film nomination. In the year 2001, the Government of India honored Mohanlal with the Padma Shri.
  4. Director, scriptwriter Aditya Chopra: – On this day in the year 1971, famous director and scriptwriter Aditya Chopra was born in Mumbai (Maharashtra). His father’s name is Yash Chopra (film director, film producer, and screenwriter) and his mother’s name is Pamela Chopra. Aditya was very shy since childhood, and from childhood, he started taking an interest in Hindi film direction. Aditya started his career at Bombay Scottish School and did his graduation from Rizhumal College of Commerce. Chopra started his career as an assistant director at the age of just 18. He assisted his father Yash Chopra in many hit films, Chandni, Darr, Lamhe, etc. After assisting Father Yash for 05 years, he directed the film Dil Wale Dulhania in the year 1995. After this, he wrote and directed the film Mohabbatein. Aditya Chopra had two marriages, in which the first marriage was with Payal Khanna, for some reason His marriage broke up in the year 2009. After this, in the year 2014, he tied the knot with actress Rani Mukherjee.
  5. Janaki Devi Bajaj: – Janaki Devi Bajaj, a staunch supporter of the Gandhian way of life, died on this day in the year 1979. Janaki Devi was imprisoned in the year 1932 for participating in the Civil Disobedience Movement. In the year 1956, the Government of India honored him with the Padma Vibhushan. Let us tell that, in the year 1965, his autobiography “Meri Jeevan Yatra” was published.
  6. Sixth Prime Minister Rajiv Gandhi killed in a bomb blast: – On this day in the year 1991, while campaigning for elections, Tamil terrorists killed India’s sixth Prime Minister Rajiv Gandhi in a bomb blast. Let us tell that, during the election campaign in the southern states, former PM Gandhi reached Sriperumbudur. Then he left his car and went to the stage from where he had to address the public. In this way, Gandhi was moving forward meeting the people, then a person greeted him and bowed down to touch his feet, and 14 other people including Prime Minister Rajiv Gandhi were also seriously injured along with 43 seriously injured. Have become.
  7. 43rd Miss Universe: – On this day in the year 1994, Sushmita Sen won the title of 43rd Miss Universe.
  8. Merger proposal approved: – On this day in the year 2008, the Reserve Bank approved the merger proposal of Centurion Bank of Punjab with HDFC Bank.
  9. Its circular regarding the ban on agricultural loans: – On this day in the year 2008, the State Bank of India withdrew its circular regarding the ban on agricultural loans with immediate effect.
  10. Successfully Tested: – On this day in the year 2010, the vertical launch version of the supersonic BrahMos cruise missile was successfully tested by the Indian Navy from the Indian Army’s warship Ranveer in the Bay of Bengal off the Orissa coast.
  11. Common Table Exercise: – On this day in the year 2008, a common table exercise of 90 officers of air forces of 15 countries started in Hyderabad under the plan of the United Nations.
  12. President of ‘Gorkha League’ Madan Tamang: – On this day in the year 2010, the President of ‘All India Gorkha League’ Madan Tamang was murdered in Darjeeling.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button