News

याद आते वो पल-135.

  1. जहाँगीर से मिलने सूरत पहुँचा: – आज ही के दिन वर्ष 1615 में इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम के एंबेसडर थामस रॉ जहाँगीर से मिलने सूरत पहुँचे थे. सर थॉमस रो ने मुगल साम्राज्य में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. सर थॉमस रो का आना ही ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना की दिशा में पहला कदम था.
  2. राजनारायण बोस: – आज ही के दिन वर्ष 1899 में बांग्ला भाषा के लेखक और बंगाली पुनर्जागरण के चिंतकों में से एक राजनारायण बोस निधन हुआ था.
  3. शिवसागर रामगुलाम: – आज ही के दिन वर्ष 1900 में मॉरीशस के प्रथम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल शिवसागर रामगुलाम का जन्म केवाल नगर, ब्रिटिश मॉरीशस में हुआ था. इनके पिता का नाम मोहित रामगुलाम था जो भारतीय प्रवासी श्रमिक थे और इनके माता का नाम बासमती रामचरन था. शिवसागर रामगुलाम हिन्दू धर्म के अनुयायी, हिन्दी भाषा के पक्षधर और भारतीय संस्कृति के पोषक थे.
  4. हास्य कवि काका हाथरसी: – आज ही के दिन वर्ष 1906 में हास्य कवि काका हाथरसी का जन्म हाथरस उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनका वास्तविक नाम प्रभु लाल गर्ग था. वे हिंदी हास्य रास के कवि थे. बताते चलें कि, काका हाथरसी का निधन 18 सितंबर 1995 को हुआ था.
  5. साहित्यकार श्रीकांत वर्मा: – आज ही के दिन वर्ष 1931 में साहित्यकार श्रीकांत वर्मा का जन्म बिलासपुर छत्तीसगढ़ में हुआ था.
  6. अभिनेत्री शबाना आज़मी: – आज ही के दिन वर्ष 1950 में अभिनेत्री शबाना आज़मी का जन्म हैदराबाद में सैय्यद मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता कैफी आज़मी मशहूर शायर और कवि थे जबकि, उनकी माँ शौकत आजमी इंडियन थिएटर की आर्टिस्ट थीं. शबाना ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा क़्वीन मैरी स्कूल मुंबई से की सात ही उन्होंने मनोविज्ञान में स्नातक मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से की थी. शबाना आजमी ने एक्टिंग का कोर्स फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिटीयूट ऑफ इंडिया पुणे से किया है. शबाना आजमी की शादी हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर से हुई है. शबाना ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1973 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से की थी. उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
  7. स्वतंत्रता सेनानी सारंगधर दास: – आज ही के दिन वर्ष 1957 में स्वतंत्रता सेनानी सारंगधर दास का निधन हुआ था.
  8. राजनीतिज्ञ स्नेहलता श्रीवास्तव: – आज ही के दिन वर्ष 1957 में लोकसभा की प्रथम महिला महासचिवस्नेहलता श्रीवास्तव का जन्म हुआ था.
  9. अंग्रेज़ी को आधिकारिक भाषा: – आज ही के दिन वर्ष 1967 में नगालैंड ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था. बताते चलें कि, नगालैंड में 16 जन जातियां रहती हैं और इन जनजातियों की बोली एक या उससे अधिक है.
  10. अभिनेता विनय राय: – आज ही के दिन वर्ष 1979 में अभिनेता विनय राय का जन्म मुम्बई में हुआ था. विनय राय ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत जीवा के निर्देशन में बनी ‘उन्नाले उन्नाले’ से की थी.
  11. अभिनेत्री सनाया ईरानी: – आज ही के दिन वर्ष 1983 में अभिनेत्री सनाया ईरानी का जन्म मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ऊटी की एक बोर्डिंग स्कूल में हुई साथ ही उन्होंने “सिडेनहैम कॉलेज” से स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया था. सनाया ने अपने कैरियर की शुरुआत 2004 में “फना” मूवी से शुरू की थी.
  12. मुहम्मद हिदायतुल्लाह: – आज ही के दिन वर्ष 1992 में भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश और भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति का निधन मुंबई में हुआ था.
  13. पाँचवें मुख्य न्यायाधीश सुधी रंजन दास: – आज ही के दिन वर्ष 1977 में पाँचवें मुख्य न्यायाधीश सुधी रंजन दास का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-135.

  1. Reached Surat to meet Jahangir: – On this day in the year 1615, Thomas Raw, ambassador of King James I of England, reached Surat to meet Jahangir. Sir Thomas Roe represented England in the Mughal Empire. The arrival of Sir Thomas Roe was the first step towards the establishment of the British East India Company.
  2. Rajnarayan Bose: – On this day in the year 1899, Rajnarayan Bose, a Bengali language writer and one of the thinkers of the Bengali Renaissance, died.
  3. Sivasagar Ramgoolam: – On this day in the year 1900, the first Chief Minister, Prime Minister and sixth Governor-General of Mauritius, Sivasagar Ramgoolam, was born in Kewal Nagar, British Mauritius. His father’s name was Mohit Ramgoolam who was an Indian migrant worker and his mother’s name was Basmati Ramcharan. Shivsagar Ramgulam was a follower of the Hindu religion, a supporter of the Hindi language and a nurturer of Indian culture.
  4. Humorist poet Kaka Hathrasi: – On this day in the year 1906, humorist poet Kaka Hathrasi was born in Hathras, Uttar Pradesh. His real name was Prabhulal Garg. He was a poet of Hindi comedy. Let us tell you that Kaka Hathrasi died on 18 September 1995.
  5. Litterateur Shrikant Verma: – On this day in the year 1931, litterateur Shrikant Verma was born in Bilaspur, Chhattisgarh.
  6. Actress Shabana Azmi: – On this day in the year 1950, actress Shabana Azmi was born in a Syed Muslim family in Hyderabad. Her father Kaifi Azmi was a famous poet and poet, while her mother Shaukat Azmi was an Indian theatre artist. Shabana did his primary education at Queen Mary School, Mumbai. At the age of seven, he did his graduation in Psychology from St. Xavier’s College, Mumbai. Shabana Azmi has done an acting course at the Film and Television Institute of India, Pune. Shabana Azmi is married to the famous Hindi cinema music composer Javed Akhtar. Shabana started her film career in 1973 with Shyam Benegal’s film ‘Ankur’. Did. She received the National Award for Best Actress for this film.
  7. Freedom fighter Sarangdhar Das: – On this day in the year 1957, freedom fighter Sarangdhar Das died.
  8. Politician Snehlata Srivastava: – On this day in the year 1957, Snehlata Srivastava, the first woman general secretary of the Lok Sabha, was born.
  9. English as the official language: – On this day in the year 1967, Nagaland adopted English as the official language. Let us tell you that there are 16 tribes living in Nagaland and these tribes have one or more dialects.
  10. Actor Vinay Rai: – On this day in the year 1979, actor Vinay Rai was born in Mumbai. Vinay Rai started his film career with ‘Unnale Unnale’ directed by Jeeva.
  11. Actress Sanaya Irani: – On this day in the year 1983, actress Sanaya Irani was born in a Parsi family in Mumbai. Her primary education was in a boarding school in Ooty, and she also did her graduation from “Sydenham College”. Had completed. Sanaya started her career in 2004 with the movie “Fanaa”.
  12. Muhammad Hidayatullah: – On this day in the year 1992, the first Muslim Chief Justice of India and the first acting President of India died in Mumbai.
  13. Fifth Chief Justice Sudhi Ranjan Das: – On this day in the year 1977, the fifth Chief Justice Sudhi Ranjan Das died.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button