News
याद आते वो पल-132.
- वैज्ञानिक और निर्माता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया: – आज ही के दिन वर्ष 1861 में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म मैसूर (जो कि अब कर्नाटक में है) के ‘मुद्देनाहल्ली’ नामक स्थान पर एक गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता वैद्य थे. विश्वेश्वरैया का बाल्यकाल बहुत ही आर्थिक संकट में व्यतीत हुआ था. विश्वेश्वरैया ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल से प्राप्त की.विश्वेश्वरैया जब केवल 14 वर्ष के थे, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. आगे की शिक्षा उन्होंने बैंगलोर में अपने रिश्तेदारों के घर रहकर और अपने से छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर किसी तरह बड़े प्रयास से अपना अध्ययन ज़ारी रखा. करीब 19 वर्ष की आयु में बैंगलोर के कॉलेज से उन्होंने बी.ए. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की साथ ही वहां के प्रिंसिपल के प्रयास से उन्हें पूना के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिल गया. अपनी शैक्षिक योग्यता के बल पर उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त करने के साथ साथ पूरे मुम्बई विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसी सफलता के आधार पर उन्हें मुम्बई में असिस्टैंट इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली थी. विश्वेश्वरैया को वर्ष 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
- साहित्यकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय: – आज ही के दिन वर्ष 1876 में साहित्यकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुगली जिले के देवानन्दपुर में हुआ था. वो अपने माता-पिता के 09 वीं संतानों में से एक थे.उनका बाल्यकाल देवानन्दपुर में तथा कैशोर्य भागलपुर में व्यतीत हुआ था. शरतचंद्र बांग्ला के सबसे लोकप्रिय उपन्यासकार हैं. उनकी रचनाओं में तत्कालीन बंगाल के सामाजिक जीवन की झलक मिलती है.
- साहित्यकार डॉ. रामकुमार वर्मा: – आज ही के दिन वर्ष 1905 में साहित्यकार डॉ. रामकुमार वर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में हुआ था. इनके पिता लक्ष्मी प्रसाद वर्मा डिप्टी कलक्टर थे जबकि इनकी माता राजरानी देवी कवयित्री थी. रामकुमार वर्मा आधुनिक हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि, एकांकी नाटक-लेखक और आलोचक हैं.
- राजनीतिज्ञ सी. एन. अन्नादुराई: – आज ही के दिन वर्ष 1909 में तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुराई का जन्म ब्रिटिशकालीन मद्रास (वर्तमान चेन्नई) के निकट कांचीपुरम, तमिलनाडु में हुआ था. इनके पिता का नाम नटराजन एवं माता बांगरु अम्मल थीं. बताते चलें कि, मद्रास राज्य का नामकरण ‘तमिलनाडु’ करने का श्रेय भी अन्नादुराई को ही जाता है.
- लांस नायक करम सिंह: – आज ही के दिन वर्ष 1915 में परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक लांस नायक करम सिंह का जन्म पंजाब के संगरूर ज़िले के भालियाँ वाले गाँव में हुआ था.
- साहित्यकार द्विजेन्द्रनाथ मिश्र ‘निर्गुण’: – आज ही के दिन वर्ष 1915 में साहित्यकार द्विजेन्द्रनाथ मिश्र ‘निर्गुण का जन्म बदायूँ, उत्तर प्रदेश) में हुआ था.
- राजनीतिज्ञ अशोक सिंघल: – आज ही के दिन वर्ष 1926 में ‘विश्व हिन्दू परिषद’ (विहिप) के अध्यक्ष अशोक सिंघल का जन्म आगरा में हुआ था.
- साहित्यकार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना: – आज ही के दिन वर्ष 1927 में साहित्यकार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का जन्म ज़िला बस्ती, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
- समझौता: – आज ही के दिन वर्ष 1931 में गांधी-इरविन के बीच समझौता हुआ था. ज्ञात है की इस समझौते के तहत राजनीतिक बंदियों की रिहाई के साथ-साथ भारतीयों को समुद्र किनारे नमक बनाने का अधिकार मिला था साथ ही शराब और विदेशी कपड़ों की दुकानों के सामने धरना देने की आजादी भी मिलीथी. आंदोलन के दौरान त्यागपत्र देने वालों को पुन: बहाल किया गया सात ही जब्त संपत्ति भी वापस की गई थी.
- स्वतंत्र भारत का पहला ध्वजपोत आईएनएस: – आज ही के दिन वर्ष 1948 में स्वतंत्र भारत का पहला ध्वजपोत आईएनएस बंबई (अब मुंबई) के बंदरगाह पर पहुंचा था.
- राष्ट्रीय प्रसारण सेवा दूरदर्शन: – आज ही के दिन वर्ष 1959 में भारत की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा दूरदर्शन की शुरुआत हुई थी.
- अभिनेत्री राम्या कृष्णन: – आज ही के दिन वर्ष 1967 में अभिनेत्री राम्या कृष्णन का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. इनका पूरा नाम राम्या कृष्णन कृष्णा वामसी है. इनके पिता का नाम कृष्णन और माता का नाम माया है. राम्या एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, और वो कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में 200 से अधिक फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं. राम्या एक बाल कलाकार हैं और इनकी पहली फिल्म वेल्लाई मनसू जो कि एक तमिल फिल्म थी. राम्या को अब तक, चार फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है.
- अभिनेत्री हेजल क्राउनी:- आज ही के दिन वर्ष 1982 में अभिनेत्री हेजल क्राउनी का जन्म लंदन में हुआ था. हेजल ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2004 मे फिल्म जानशीन से शुरू की थी.
- अभीनेत्री नेहा ओबरॉय:- आज ही के दिन वर्ष 1985 में अभिनेत्री नेहा ओबरॉय का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता बॉलीवुड फिल्म निर्माता धर्म ओबरॉय हैं. नेहा ने अपने कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म दस कहानियाँ से की थी.
- अभिनेत्री मोनिका शर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1992 में अभिनेत्री मोनिका शर्मा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. मोनिका ने अपने कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उन्होंने कलर्स टीवी के शो श्रीमद भागवत महापुराण में देवी गंगा के रूप में पहचान मिली थी.
- सरकार व लिट्टे के बीच सीधी वार्ता शुरू: – आज ही के दिन वर्ष 2002 में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अवसर पर भारत, चीन एवं रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित, थाईलैंड के सट्टाहिम में श्रीलंका सरकार व लिट्टे के बीच सीधी वार्ता शुरू हुई थी.
- सब जूनियर बिलियर्ड्स: – आज ही के दिन वर्ष 2009 में बंगलूर के मुंदिर शिवराजी ने सब जूनियर बिलियर्ड्स का ख़िताब जीता था.
- ‘आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ के अध्यक्ष: – आज ही के दिन वर्ष 2009-10 में पेनसुला फाउंडेशन के चेयरमैन सुब्रतो चटोपाध्याय ‘आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ के अध्यक्ष चुने गए थे.
- पाँचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन: – आज ही के दिन वर्ष 2012 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का निधन हुआ था.
- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की: – आज ही के दिन वर्ष 2018 में पीएम मोदी ने मोदी देश के 18 बड़े शहरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
========== ========== ===========
Remember Those Moments-132.
- Scientist and producer Mokshagundam Visvesvaraya: – On this day in the year 1861, Mokshagundam Visvesvaraya was born in a poor family at a place called ‘Muddenahalli’ in Mysore (which is now in Karnataka). His father was a physician. Visvesvaraya’s childhood was spent in great economic crisis. Visvesvaraya received his early education from the village primary school. His father died when Visvesvaraya was only 14 years old. Further education: He somehow continued his studies with great effort by staying at his relatives’ house in Bangalore and giving tuition to his younger children. At the age of 19, he completed his B.A. from Bangalore College. He passed the B.Sc. examination in the first division and with the efforts of the principal there, he got admission in the Engineering College of Poona. On the strength of his educational qualifications, he received a scholarship and obtained an engineering degree by securing the highest marks in the entire Mumbai University. On the basis of this success, he was appointed to the post of Assistant Engineer in Mumbai. Visvesvaraya was awarded Bharat Ratna in the year 1955.
- Litterateur Sharat Chandra Chattopadhyay: – On this day in the year 1876, litterateur Sharat Chandra Chattopadhyay was born in Devanandpur of Hooghly district. He was one of the ninth children of his parents. His childhood was spent in Devanandpur and adolescence in Bhagalpur. Sharat Chandra is the most popular novelist of Bengali. His works give a glimpse of the social life of then Bengal.
- Litterateur Dr. Ramkumar Verma: – On this day in the year 1905, litterateur Dr. Ramkumar Verma was born in Sagar district of Madhya Pradesh. His father Lakshmi Prasad Verma was a deputy collector while his mother Rajrani Devi was a poet. Ramkumar Verma is a famous poet, one-act play writer and critic of modern Hindi literature.
- Politician C.N. Annadurai: – On this day in the year 1909, former Chief Minister of Tamil Nadu C.N. Annadurai was born in Kanchipuram, Tamil Nadu, near British-era Madras (present-day Chennai). His father’s name was Natarajan and mother’s name was Bangaru Ammal. Let us tell you that the credit for naming the Madras state ‘Tamil Nadu’ also goes to Annadurai.
- Lance Naik Karam Singh: – On this day in the year 1915, Paramvir Chakra awarded Indian soldier Lance Naik Karam Singh was born in Bhalian village of Sangrur district of Punjab.
- Litterateur Dwijendranath Mishra ‘Nirgun’: – On this day in the year 1915, litterateur Dwijendranath Mishra ‘Nirgun’ was born in Badaun, Uttar Pradesh.
- Politician Ashok Singhal: – On this day in the year 1926, Vishwa Hindu Parishad (VHP) President Ashok Singhal was born in Agra.
- Litterateur Sarveshwar Dayal Saxena: – On this day in the year 1927, litterateur Sarveshwar Dayal Saxena was born in the district of Basti, Uttar Pradesh.
- Agreement: – On this day in the year 1931, an agreement was signed between Gandhi-Irwin. It is known that under this agreement, along with the release of political prisoners, Indians got the right to make salt on the seashore and also got the freedom to protest in front of liquor and foreign clothes shops. Those who resigned during the movement were reinstated and only seven confiscated properties were also returned.
- INS, the first flagship of independent India: – On this day in the year 1948, the first flagship of independent India, INS, reached the port of Bombay (now Mumbai).
- National Broadcasting Service Doordarshan: – On this day in the year 1959, India’s national broadcasting service Doordarshan was started.
- Actress Ramya Krishnan: – On this day in the year 1967, actress Ramya Krishnan was born in Chennai, Tamil Nadu. His full name is Ramya Krishnan Krishna Vamsi. His father’s name is Krishnan and his mother’s name is Maya. Ramya is an Indian film actress, and she has worked in more than 200 films in 5 languages such as Kannada, Hindi, Tamil, Telugu and Malayalam. Ramya is a child artiste, and her first film was Vellai Manasu which was a Tamil film. So far, Ramya has been honored with four Film fare Awards, three Nandi Awards and one Tamil Nadu State Film Award.
- Actress Hazel Crowney:- On this day in the year 1982, actress Hazel Crowney was born in London. Hazel started her career in the year 2004 with the film Janasheen.
- Actress Neha Oberoi:- On this day in the year 1985, actress Neha Oberoi was born in Mumbai. His father is Bollywood film producer Dharam Oberoi. Neha started her career with the Hindi film Dus Kahaniyaan.
- Actress Monica Sharma:- On this day in the year 1992, actress Monica Sharma was born in New Delhi. Monica started her career with television. She got recognition as Goddess Ganga in Colors TV show Shrimad Bhagwat Mahapuran.
- Direct talks started between the government and the LTTE: – On this day in 2002, on the occasion of the United Nations General Assembly meeting in New York, a meeting of the Foreign Ministers of India, China and Russia was held in Sattahim, Thailand between the Sri Lankan government and the LTTE. Direct talks had started.
- Sub Junior Billiards: – On this day in the year 2009, Mundir Shivraji of Bangalore won the Sub Junior Billiards title.
- Chairman of ‘Audit Bureau of Circulation’: – On this day in the year 2009-10, Subroto Chattopadhyay, Chairman of Peninsula Foundation, was elected Chairman of ‘Audit Bureau of Circulation’.
- Fifth Sarsanghchalak KS Sudarshan: – On this day in the year 2012, KS Sudarshan, the fifth Sarsanghchalak of Rashtriya Swayamsevak Sangh, passed away.
- Swachhta Hi Seva program started: – On this day in the year 2018, PM Modi started the Swachhta Hi Seva program through video conferencing from 18 big cities in the country.