News

याद आते वो पल-130.

  1. महिला क्रांतिकारी नगेन्द्र बाला:- आज ही के दिन वर्ष 1926 में महिला क्रांतिकारी नगेन्द्र बाला का जन्म हुआ था. नगेन्द्र बाला क्रान्तिकारी केसरी सिंह बारहठ की पौत्री और प्रताप सिंह बारहठ की भतीजी थीं. वर्ष 1942 के स्वाधीनता आंदोलन में नगेन्द्र बाला ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के निधन पर वे दिल्ली से अस्थि कलश लेकर कोटा आईं और चम्बल नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की थी.
  2. कवि श्रीधर पाठक:- आज ही के दिन वर्ष 1928 में कवि श्रीधर पाठक का निधन हुआ था.
  3. स्वतंत्रता सेनानी जतिन दास:- आज ही के दिन वर्ष 1929 में स्वतंत्रता सेनानी जतिन दास ने लाहौर जेल में 63 दिनों की भूख हड़ताल के बाद उनकी मौत हो गई थी.
  4. शास्त्रीय संगीत गायिका प्रभा अत्रे:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में भारतीय शास्त्रीय संगीत गायिका प्रभा अत्रे का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. प्रभा अत्रे भारत के किराना घराने की शास्त्रीय संगीत गायिका हैं. उन्होंने दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेन्टर में संगीत पर हिन्दी और अंग्रेजी में 11 पुस्तकें वर्ष 2016 में विमोचित की थीं.
  5. नूर इनायत ख़ान:- आज ही के दिन वर्ष 1944 में नूर इनायत ख़ान का निधन हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध में भारतीय मूल की नूर इनायत खां अकेली वायरलेस ऑपरेटर थीं. जिन्हें ब्रिटेन ने फ्रांस में जासूसी के लिए भेजा था. इस युद्ध में उनके कारनामों के लिए ब्रिटेन ने उन्हें जॉर्ज क्रॉस से सम्मानित किया था.
  6. मेजर रामास्वामी परमेस्वरन:- आज ही के दिन वर्ष 1946 में परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर रामास्वामी परमेस्वरन का जन्म बम्बई में हुआ था.
  7. स्थानांतरण का सुझाव:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 40 लाख हिंदूओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया था.
  8. राजनीतिज्ञ एन. किरण कुमार रेड्डी:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी का जन्म हैदराबाद में हुआ था.
  9. अभिनेत्री महिमा चौधरी:- आज ही के दिन वर्ष 1973 में अभिनेत्री महिमा चौधरी का जन्म दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ था. महिमा का वास्तविक नाम असल ऋतु चौधरी है. महिमा की प्रारम्भिक शिक्षा डाउन हिल स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज दार्जलिंग से पूरी की. वर्ष 1990 में वे पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने अपने मॉडलिंग कैरियर के दौरान कई विज्ञापनों में काम किया. महिमा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म परदेस से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
  10. अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी:- आज ही के दिन वर्ष 1988 में अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी का जन्म मुंबई शहर के एक जाट परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम जसविंदर सिंह मुंडी है जो कि एक व्यवसाई हैं और उनकी मां फेंगशुई विशेषज्ञ हैं. सिमरन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मध्य प्रदेश के दिल्ली पब्लिक स्कूल और सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश से हासिल की है साथ ही उन्होंने इंदौर के होलर कॉलेज ऑफ साइंस से स्नातक की. स्नातक करने के बाद सिमरन मुंबई आ गयीं और मुम्बई स्थित अँधेरी में फेम सिनेमाज में रिलेशन एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं. फेम सिनेमाज में काम करने के दौरान के कुछ दोस्तों ने उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2008 में भाग लिया और मिस इंडिया यूनिवर्स 2008 का ताज पहनाया गया था. सिमरन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2011 में फिल्म जो हम चाहें से की थी.
  11. अभिनेत्री आयशा कपूर:- आज ही के दिन वर्ष 1994 अभिनेत्री आयशा कपूर का जन्म जर्मनी में हुआ था. उनके पिता का नाम दिलीप कुमार है, जो कि एक व्यवसायी हैं और उनकी माँ का नाम जैकलिन हैं. आयशा कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2005 में निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक से की थी. इस फिल्म के लिए आयशा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के नामांकन मिल चुका है.
  12. गीतकार अंजान:- आज ही के दिन वर्ष 1997 में हिन्दी फ़िल्मों के गीतकार अंजान का निधन हुआ था.
  13. इब्सा का पहला शिखर सम्मेलन:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में इब्सा (भारत-ब्राजील-साउथ अफ़्रीका त्रिगुटीय संगठन) का पहला शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुआ था.
  14. एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि को मनोनीत किया:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में लोक सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में कोच्चि के चार्ल्स डायस को मनोनीत किया गया था.
  15. भूतपूर्व 21वें मुख्य न्यायाधीश रंगनाथ मिश्र:- आज ही के दिन वर्ष 2012 में भारत के भूतपूर्व 21वें मुख्य न्यायाधीश रंगनाथ मिश्र का निधन हुआ था.
  16. राजनीतिज्ञ रघुवंश प्रसाद सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन दिल्ली एम्स में हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-130.

  1. Woman revolutionary Nagendra Bala: – On this day in the year 1926, woman revolutionary Nagendra Bala was born. Nagendra Bala was the granddaughter of revolutionary Kesari Singh Barhath and niece of Pratap Singh Barhath. Nagendra Bala had actively participated in the independence movement of 1942. After the death of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, she brought the urn from Delhi to Kota and immersed his ashes in the Chambal River.
  2. Poet Shridhar Pathak: – Poet Shridhar Pathak died on this day in the year 1928.
  3. Freedom fighter Jatin Das: – On this day in the year 1929, freedom fighter Jatin Das died in Lahore jail after a 63-day hunger strike.
  4. Classical music singer Prabha Atre: – On this day in the year 1932, Indian classical music singer Prabha Atre was born in Pune, Maharashtra. Prabha Atre is a classical music singer of Kirana Gharana of India. He released 11 books on music in Hindi and English in 2016 at the India Habitat Centre, Delhi.
  5. Noor Inayat Khan: – Noor Inayat Khan died on this day in the year 1944. Noor Inayat Khan of Indian origin was the only wireless operator in the Second World War. Whom Britain had sent to France for espionage. Britain awarded him the George Cross for his exploits in this war.
  6. Major Ramaswamy Parameswaran: – On this day in the year 1946, Indian soldier Major Ramaswamy Parameswaran, awarded the Paramvir Chakra, was born in Bombay.
  7. Suggestion of transfer: – On this day in the year 1947, Prime Minister Jawaharlal Nehru had suggested mutual transfer of 40 lakh Hindus and Muslims.
  8. Politician N. Kiran Kumar Reddy: – On this day in the year 1960, Andhra Pradesh Chief Minister N. Kiran Kumar Reddy was born in Hyderabad.
  9. Actress Mahima Chaudhary: – On this day in the year 1973, actress Mahima Chaudhary was born in Darjeeling, West Bengal. Mahima’s real name is Ritu Chaudhary. Mahima completed her primary education at Down Hill School. After this, he completed his further studies at Loreto College, Darjeeling. In 1990, she left her studies, entered the world of modelling, and worked in many advertisements during her modelling career. Mahima started her film career with the film Pardes. He was also honoured with the Filmfare Best Debut Award for this film.
  10. Actress Simran Kaur Mundi: – On this day in the year 1988, actress Simran Kaur Mundi was born in a Jat family in Mumbai city. Her father’s name is Jaswinder Singh Mundi who is a businessman, and her mother is a Feng Shui expert. Simran received her primary education from Delhi Public School, Madhya Pradesh and Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior, Madhya Pradesh and also graduated from Holar College of Science, Indore. After graduation, Simran came to Mumbai and started working as a relations executive at Fame Cinemas in Andheri, Mumbai. While working at Fame Cinemas, some of her friends helped her participate in Femina Miss India 2008 and was crowned Miss India Universe 2008. Simran started her film career in the year 2011 with the film Jo Hum Chahne.
  11. Actress Ayesha Kapoor: – On this day in the year 1994, actress Ayesha Kapoor was born in Germany. His father’s name is Dilip Kumar, a businessman, and his mother’s is Jacqueline. Ayesha Kapoor started her film career in 2005 with director Sanjay Leela Bhansali’s film Black. Ayesha has received the Best Supporting Actress nomination for this film.
  12. Lyricist Anjaan: – On this day in the year 1997, Hindi film lyricist Anjaan passed away.
  13. First summit of IBSA: – On this day in the year 2006, the first summit of IBSA (India-Brazil-South Africa Trilateral Organization) was held in Brazil’s capital Brasília.
  14. Representative of the Anglo-Indian community nominated: – On this day in the year 2009, Charles Dias of Kochi was nominated as the representative of the Anglo-Indian community in the Lok Sabha.
  15. Former 21st Chief Justice Ranganath Mishra: – On this day in the year 2012, the former 21st Chief Justice of India Ranganath Mishra passed away.
  16. Politician Raghuvansh Prasad Singh: – On this day in the year 2020, Raghuvansh Prasad Singh died in Delhi AIIMS.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button