News

याद आते वो पल-125.

  1. दिल्ली का सुल्तान:- आज ही के दिन वर्ष 1320 में का दिल्ली सुलतान गाजी मलिक बना था. गयासुद्दीन तुग़लक़ दिल्ली सल्तनत में तुग़लक़ वंश का शासक था.भारत मे तुग़लक़ वंश का संस्थापक गयासुद्दीन तुग़लक़ को माना जाता है.
  2. साहित्यकार राधाकृष्ण:- आज ही के दिन वर्ष 1910 में साहित्यकार राधाकृष्ण का जन्म रांची, (झारखंड) में हुआ था. उन्होंने लेखन की शुरुआत कहानी से की, लेकिन आगे चलकर उपन्यास भी लिखे थे.
  3. संगीतकार भूपेन हज़ारिका:- आज ही के दिन वर्ष 1926 में संगीतकार भूपेन हज़ारिका का जन्म शदिया (असम) में हुआ था. उनके पिता का नाम नीलकांत हज़ारिका हैं और उनकी माँ का नाम शांतिप्रिया हज़ारिका है. भूपेन की प्रारम्भिक शिक्षा गुवाहाटी के धुबुरी की एक पाठशाला में, उसके बाद सेणाराम हाईस्कूल में,फिर गुवाहाटी के कॉटन कलेजियेट स्कूल में और अंत में छठी कक्षा में तेजपुर सरकारी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में हुई थी. भूपेन एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न कलाकार थे और उन्होंने करीब 10 वर्ष की उम्र में पहला गीत लिखा और  गया. असमिया भाषा की फ़िल्मों से भी उनका नाता बचपन में ही जुड़ गया था. सुर सम्राट हज़ारिका ने क़रीब 70 साल तक अपनी आवाज़ से पूर्वोत्तर के साथ बॉलीवुड   में भी छाये रहे. भूपेन के लिखे गए गंगा गीत काफ़ी प्रसिद्ध हुआ था.  फ़िल्म ‘रूदाली’ के गीत ‘दिल हूं हूं करे’ के जरिए हज़ारिका हिंदी फ़िल्म जगत् में भी  छा गए थे. भूपेन को वर्ष 1992 में सिनेमा जगत् के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  4. पार्श्व गायिका आशा भोसले:- आज ही के दिन वर्ष 1933 में पार्श्व गायिका आशा भोसले का जन्म महाराष्ट्र के ‘सांगली’ जिले एक मराठी परिवार में हुआ था. इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर जो गायक एवं नायक थे.उनके पिता बेहद छोटी उम्र से ही संगीत की शिक्षा देना शुरू कर दिया था. उनकी एक बड़ी बहन हैं-लता मंगेशकर-जोकि हिंदी सिनेमा स्वर कोकिला के नाम से जानी जातीं हैं वहीँ, फिल्म इंडस्ट्री में आशा ताई के नाम से भी जानी जातीं हैं. आशा भोंसले की पहली शादी 16 वर्ष की उम्र में उनसे बड़े गणपत राव भोंसले से हुई लेकिन, जल्द ही दोनों के संबंध विच्छेद हो गया था. उसके बाद आशा ने दूसरी शादी राहुल देव वर्मन’(पंचम) की थी. आशा भोंसले को अपने कैरियर की शुरुआत बी-सी ग्रेड की फिल्मों के लिए पार्श्व गायकी की. वर्ष 1948 में आशा ने फिल्म ‘चुनरिया’ का गीत ‘सावन आया को आवाज दी. आशा भोंसले जी के गायिकी के कैरियर में चार फिल्मे मिल का पत्थर, साबित हुई- नया दौड़ (1957), तीसरी मंजिल (1966), उमरॉव जान (1981) और रंगीला (1995) । नया दौर (1957) की पहली बड़ी सफल फिल्म थी. आशा नें हिंदी सिनेमा में छ दशक तक कई बेहतरीन गाने गाये, जब उनके जमाने के गायक रिटायरमेंट ले रहे थे, तब उन्होंने संगीत निर्देशक ए.आर रहमान के साथ मुझे रंग दे, तन्हा-तन्हा गानों से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी की थी. उन्होंने अबतक 20 भाषाओं में 12 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं.
  5. ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ पारित किया: आज ही के दिन वर्ष 1942 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बम्बई (अब मुंबई) के गोवालिया टैंक मैदान पर बैठक की और ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ पारित किया था. इस प्रस्ताव में यह घोषणा की गई थी कि भारत में ब्रिटिश शासन की तत्काल समाप्ति भारत में स्वतंत्रता व लोकतंत्र की स्थापना के लिए अत्यंत आवश्यक हो गई है.
  6. राजनीतिज्ञ फ़ीरोज़ गाँधी:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फ़ीरोज गाँधी का निधन हुआ था.
  7. पूर्व मुख्यमंत्री शेख़ मोहम्मद अब्दुल्ला:- आज ही के दिन वर्ष 1982 में जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख़ मोहम्मद अब्दुल्ला का निधन श्रीनगर में हुआ था.
  8. लंदन से अहमदाबाद पहुँचे:- आज ही के दिन वर्ष 1988 में व्यवसायी विजयपत सिंघानिया अपने माइक्रो लाइट सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से लंदन से अहमदाबाद पहुँचे थे.
  9. अभिनेत्री विभा आनंद:- आज ही के दिन वर्ष 1990 में अभिनेत्री विभा आनंद का जन्म देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था. विभा ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2010 में टीवी धारावाहिक बालिका वधु से की थी. इसके बाद उन्होंने एमटीवी के शो ये कैसी यारियां और महाभारत जैसे शोज में भी अभिनय किया. अभिनय के अलावा उन्होंने एक गीत पिया सावरे में भी काम किया. विभा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2011 में फ़िल्म इसी लाइफ में से पर्दे पर डेब्यू किया था.
  10. पाकिस्तान को लताड़ा:- आज ही के दिन वर्ष 2000 में भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र शांति शिखर सम्मेलन के दौरान हिन्दी में भाषण देते हुए पाकिस्तान को लताड़ा था.
  11. चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे:- आज ही के दिन वर्ष 2003 में इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन ने चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.
  12. मालेगांव में सीरियल ब्लास्ट:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में महाराष्ट्र के मालेगांव में सीरियल ब्लास्ट में करीब 37 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोगों घायल हुए थे.
  13. आरोपियों को ज़मानत दी:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में सर्वोच्च न्यायालय ने कैनफिना म्यूचुअल फण्ड घोटाले मामले के मुख्य अभियुक्त और शेयर दलाल केतन पारिख व अन्य आरोपियों को ज़मानत दी थी.
  14. मित्तल को लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड देने की घोषणा:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में अमेरिका पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय अरब पति लक्ष्मी मित्तल को लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड देने की घोषणा की गई थी.
  15. वकील राम जेठमलानी:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में भारत के सबसे महंगे वकील राम जेठमलानी का निधन नई दिल्ली में उनके घर पर हुई थी.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-125.

  1. Sultan of Delhi: – On this day in the year 1320, the Delhi Sultan became Ghazi Malik. Ghiyasuddin Tughlaq was the ruler of the Tughlaq dynasty in the Delhi Sultanate. Ghiyasuddin Tughlaq is considered the founder of the Tughlaq dynasty in India.
  2. Litterateur Radhakrishna: – On this day in the year 1910, litterateur Radhakrishna was born in Ranchi, (Jharkhand). He started writing with stories, but later also wrote novels.
  3. Musician Bhupen Hazarika: – On this day in the year 1926, musician Bhupen Hazarika was born in Shadiya (Assam). His father’s name is Neelkant Hazarika, and his mother’s name is Shantipriya Hazarika. Bhupen’s early education was at a school in Dhuburi, Guwahati, then at Senaram High School, then at Cotton Collegiate School, Guwahati, and finally at Tezpur Government Higher Secondary School in the sixth grade. Bhupen was a versatile artist, and he wrote and sang his first song at the age of 10. His relationship with Assamese language films was also connected to his childhood. Sur Samrat Hazarika dominated the Northeast as well as Bollywood with his voice for nearly 70 years. Ganga Geet written by Bhupen became very famous. Hazarika also became famous in the Hindi film industry through the song ‘Dil Hoon Hoon Kare’ from the film ‘Rudaali’. Bhupen was awarded the Dadasaheb Phalke Award, the highest award in the cinema world, in the year 1992.
  4. Playback singer Asha Bhosle: – On this day in the year 1933, playback singer Asha Bhosle was born in a Marathi family in the ‘Sangli’ district of Maharashtra. His father Dinanath Mangeshkar was a singer and hero. His father started teaching music from a very young age. She has an elder sister – Lata Mangeshkar – who is known as the Nightingale of Hindi cinema and is also known as Asha Tai in the film industry. Asha Bhosle’s first marriage took place at the age of 16, to her elder Ganpat Rao Bhosle, but their relationship soon broke up. After that, Asha did second marriage to ‘Rahul Dev Varman’ (Pancham). Asha Bhosle started her career by singing playback for B-C grade films. In the year 1948, Asha gave voice to the song ‘Sawan Aaya’ from the film ‘Chunaria’. Four films proved to be milestones in Asha Bhosle’s singing career – Naya Daad (1957), Teesri Manzil (1966), Umrao Jaan (1981), and Rangeela (1995). Naya Daur (1957) was her first major success. Asha sang many great songs in Hindi cinema for six decades, when the singers of her era were retiring, she collaborated with music director AR Rahman for Mujhe Rang De, and Tanha -Made his comeback in Hindi cinema with Tanha songs. Till now she has sung more than 12 thousand songs in 20 languages.
  5. Quit India Resolution’ passed: – On this day in the year 1942, the Indian National Congress held a meeting at Gowalia Tank Ground in Bombay (now Mumbai) and passed the ‘Quit India Resolution’. In this proposal, it was announced that the immediate end of British rule in India had become very necessary for the establishment of freedom and democracy in India.
  6. Politician Feroze Gandhi:- On this day in 1960, Feroze Gandhi, husband of former Prime Minister Indira Gandhi, died.
  7. Former Chief Minister Sheikh Mohammad Abdullah:- On this day in the year 1982, former Chief Minister of Jammu and Kashmir Sheikh Mohammad Abdullah died in Srinagar.
  8. Reached Ahmedabad from London:- On this day in the year 1988, businessman Vijaypat Singhania reached Ahmedabad from London in his microlight single-engine aircraft.
  9. Actress Vibha Anand:- On this day in the year 1990, actress Vibha Anand was born in Dehradun, Uttarakhand. Vibha started her career in the year 2010 with the TV serial Balika Vadhu. After this, he also acted in shows like MTV Yeh Kaisi Yaariyan and Mahabharata. Apart from acting, he also acted in the song Piya Savare. Vibha started her film career in the year 2011 with the film Isi Life Mein.
  10. Slammed Pakistan: – On this day in the year 2000, Indian Prime Minister Atal Bihari Vajpayee slammed Pakistan while giving a speech in Hindi during the United Nations Peace Summit.
  11. Reached New Delhi on a four-day visit to India:- On this day in 2003, Israeli Prime Minister Ariel Sharon reached New Delhi on a four-day visit to India.
  12. Serial blast in Malegaon:- On this day in 2006, about 37 people were killed and more than 100 people were injured in a serial blast in Malegaon, Maharashtra.
  13. Granted bail to the accused:- On this day in 2008, the Supreme Court granted bail to the main accused and stockbroker Ketan Parikh and other accused in the Canfina mutual fund scam case.
  14. Announcement of giving Lifetime Achievement Award to Mittal: – On this day in the year 2008, the American magazine Forbes announced to giving Lifetime Achievement Award to Indian-Arab husband Lakshmi Mittal.
  15. Lawyer Ram Jethmalani: – On this day in the year 2019, India’s most expensive lawyer Ram Jethmalani died at his home in New Delhi.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!