News

याद आते वो पल-101.

  1. संत रामकृष्ण परमहंस देव:- आज ही के दिन वर्ष 1886 में संत रामकृष्ण परमहंस देव का निधन गोधूलि वेला में हुआ था.
  2. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान:- आज ही के दिन वर्ष 1904 में कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म निहालपुर, इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम ‘ठाकुर रामनाथ सिंह’ था. उन्होंने ‘क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की. सुभद्रा कुमारी की काव्य प्रतिभा बचपन से ही सामने आ गई थी. वर्ष 1913 में नौ वर्ष की आयु में सुभद्रा की पहली कविता प्रयाग से निकलने वाली पत्रिका ‘मर्यादा’ में प्रकाशित हुई थी. बताते चलें कि, सुभद्रा और महादेवी वर्मा दोनों बचपन की सहेलियाँ थीं और दोनों ने एक-दूसरे की कीर्ति से सुख पाया. बाल्यकाल में ही सुभद्रा का विवाह होने के कारण उनकी पढ़ाई छूट गई थी. विवाह के डेढ़ वर्ष होने के बाद सुभद्रा कुमारी चौहान सत्याग्रह में शामिल हो गई. गृहस्थी और नन्हे-नन्हे बच्चों का जीवन सँवारते हुए उन्होंने समाज और राजनीति की सेवा की. उन्होंने जीवन के अनेक महत्त्वपूर्ण वर्ष जेलों में ही बिताए थे. राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए, उस आनन्द और जोश में सुभद्रा जी ने जो कविताएँ लिखीं, वे उस आन्दोलन में एक नयी प्रेरणा भर देती हैं.
  3. प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का ऐलान:- आज ही के दिन वर्ष 1946 में मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का एलान किया, ताकि अलग मुस्लिम देश के लिए उनकी माँग बनी रहे. इस दौरान हुई हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुए थे.
  4. अभिनेता सैफ़ अली ख़ान:- आज ही के दिन वर्ष 1970 में अभिनेता सैफ़ अली ख़ान का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे और उनकी माँ शर्मिला टैगोर जो कि अपने समय की चर्चित अभिनेत्री रही हैं. सैफ ने अपनी पढ़ाई लारेंस स्कूल, सनावार से पूरी की है. इसके बाद सैफ़ इंग्लैंड जाकर लाॅकर्स पार्क स्कूल, हर्टफोर्डशायर और विंचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. सैफ ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरूआत फिल्म ‘परंपरा’ से हुई थी. उनकी अगली फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार भी मिलाा था. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी जो कि उनसे 12 साल बड़ी थीं जबकि, उनकी दूसरी शादी 10 साल छोटी करीना कपूर से की.
  5. अभिनेत्री मनीषा कोईराला:- आज ही के दिन वर्ष 1970 में अभिनेत्री मनीषा कोईराला का जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और माँ का नाम सुषमा कोइराला हैं. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं मनीषा कोईराला. मनीषा की प्रारम्भिक पढाई वाराणसी के वंसत कन्या महाविद्यालय से हुई हैं. उसके बाद वह सेकंडरी की पढ़ाई करने के लिए आर्मी स्कूल धौलकुआं नई दिल्ली से पूरी की. बचपन से डॉक्टर बनकर देश सेवा की सपने देखने वाली आज मॉडल व अभिनेत्री हैं. मनीषा के फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1991 में सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म सौदागर से हुई थी. ज्ञात है कि, इस फिल्म में दो लीजेंड कलाकार राज कुमार- दिलीप कुमार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई थी.
  6. तीन आतंकवादी मारे गए: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में जम्मू में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए थे.
  7. थीम गीत को स्वीकृति:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ए आर रहमान के रचे थीम गीत को स्वीकृति मिली थी.
  8. गिरफ्तार किया:- आज ही के दिन वर्ष 2011 में लोकपाल आंदोलन के अग्रदूत अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और मनीष सिसौदिया को पुलिस ने अनशन शुरु करने से पुर्व ही गिरफ्तार कर लिया था.
  9. पूर्व प्रधानमंत्री का निधन:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments-101.

  1. Saint Ramakrishna Paramhans Dev:- On this day in the year 1886, Saint Ramakrishna Paramhans Dev passed away at twilight.
  2. Poetess Subhadra Kumari Chauhan:- On this day in the year 1904, poetess Subhadra Kumari Chauhan was born in Nihalpur, Allahabad. His father’s name was ‘Thakur Ramnath Singh’. She studied at ‘Crasthwaite Girls College’. Subhadra Kumari’s poetic talent had come to the fore since childhood. In the year 1913, at the age of nine, Subhadra’s first poem was published in Prayag magazine ‘Maryada’. Let us tell that both Subhadra and Mahadevi Verma were childhood friends and both found happiness in each other’s fame. Subhadra had to miss her studies due to her marriage in childhood itself. After a year and a half of marriage, Subhadra Kumari Chauhan joined the Satyagraha. He served society and politics while improving the lives of households and small children. He had spent many important years of his life in jails. Playing an active role in the national freedom struggle, the poems written by Subhadra ji in that joy and enthusiasm fill a new inspiration in that movement.
  3. Announcement of Direct Action Day:- On this day in the year 1946, the Muslim League announced Direct Action Day so that their demand for a separate Muslim country remains. During this violence, about 5000 people were killed and 15000 people were injured in Kolkata.
  4. Actor Saif Ali Khan: – On this day in the year 1970, actor Saif Ali Khan was born in Delhi. His father Mansoor Ali Khan Pataudi was a famous Indian cricketer and his mother Sharmila Tagore was a famous actress of her time. Saif has completed his studies at Lawrence School, Sanawar. After this Saif went to England and completed his studies at Lockers Park School, Hertfordshire, and Winchester College. Saif started his film career with the film ‘Parampara’. He also received the Filmfare Best Debutant Award for his next film ‘Aashiq Awara’. Saif’s first marriage was with Amrita Singh, who was 12 years older than him, while his second marriage was with Kareena Kapoor, 10 years younger.
  5. Actress Manisha Koirala:- On this day in the year 1970, actress Manisha Koirala was born in Kathmandu, Nepal. His father’s name is Prakash Koirala and his mother’s name is Sushma Koirala. Manisha Koirala is the granddaughter of former Prime Minister of Nepal Bishweshwar Prasad Koirala. Manisha did her early education at Vasant Kanya Mahavidyalaya, Varanasi. After that, she completed her secondary education at Army School in Dhaulkuan, New Delhi. The dream of serving the country by becoming a doctor since childhood is today a model and actress. Manisha’s film career started in the year 1991 with the film Saudagar directed by Subhash Ghai. It is known that in this film, two legendary actors Raj Kumar-Dilip Kumar appeared together on the big screen. And this film proved to be a blockbuster hit film.
  6. Three terrorists were killed: – On this day in the year 2008, three Hizbul terrorists were killed in Jammu.
  7. Approval of theme song:- On this day in the year 2010, the theme song composed by AR Rahman was approved for the Commonwealth Games to be held in New Delhi.
  8. Arrested: – On this day in the year 2011, the pioneer of the Lokpal movement, Anna Hazare, and his associates Arvind Kejriwal, Kiran Bedi, and Manish Sisodia were arrested by the police even before starting their fast.
  9. Former Prime Minister passed away: – On this day in the year 2018, former Prime Minister and Bharat Ratna awardee Atal Bihari Vajpayee passed away.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button