News
याद आते वो पल-07.
- संभाजी महाराज:- वर्ष 1657 में शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी शम्भाजी का जन्म पुरंदर क़िला (पुणे) महाराष्ट्र में हुआ था. 02 वर्ष की उम्र में ही संभाजी महाराज की मां का देहांत हो गया था और उनकी देखभाल उनकी दादी यानी जीजाबाई ने किया था.संभाजी महाराज कम उम्र में ही संस्कृत सहित 08 भाषाओं के जानकार थे. छत्रपति संभाजी नौ वर्ष की अवस्था में पुण्यश्लोक छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रसिद्ध आगरा यात्रा में वे साथ गये थे. औरंगजेब के बंदीगृह से निकल, पुण्यश्लोक छत्रपती शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र वापस लौटने पर, मुगलों से समझौते के फलस्वरूप, संभाजी मुगल सम्राट् द्वारा राजा के पद तथा पंचहजारी मंसब से विभूषित हुए. उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में बुधभूषणम , नखशिखांत , नायिकाभेद तथा सातशातक ग्रंथों की रचना की.छत्रपति संभाजी महाराज एवं कवि कलश ने बलपूर्वक धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनाए गए हरसुल के ब्राह्मण गंगाधर कुलकर्णी को शुद्ध कर पुनः हिंदू धर्म में परिवर्तित करने का साहस भी दिखाया था.
- स्वतंत्रता सेनानी अरुण चन्द्र गुहा:- वर्ष 1892 में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिक कार्यकर्ता अरुण चन्द्र गुहा का जन्म बारीसाल (बगांल) में हुआ था. क़ानूनी शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे. रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द के विचारों से अरुण चन्द्र बहुत प्रभावित थे. भारत की आज़ादी के बाद अरुण चन्द्र गुहा संविधान परिषद के सदस्य भी चुने गए थे. वे तीन बार वर्ष 1952, 1957 और 1962 में लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए थे
- शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर:- वर्ष 1893 में प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का जन्म मद्रास (वर्तमान चेन्नई) के नेल्लौर ज़िले में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था.उनके पिता मंदिर के पुजारी थे और उन्होंने अपने पुत्र की शिक्षा का उचित प्रबंध किया था. अय्यर प्रसिद्ध न्यायविद, गांधीवादी, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री थे. वे उदारवादी दृष्टिकोण के व्यक्ति थे. स्वतंत्रता के बाद अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर देश की संविधान सभा के सदस्य चुने गए. वे संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के प्रमुख सदस्य थे.उनका दृष्टिकोण उदारवादी था. परंपरागत परिवार से संबंध होने के बाद भी उनका कहना था कि हिंदुओं से संबंधित कानूनों में सुधार होना चाहिए.
- निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन:- वर्ष 1923 में भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का जन्म फरीदपुर नामक शहर में (जो अब बंगला देश में है) था. उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद उन्होंने शहर छोड़ दिया और कोलकाता में पढ़ने के लिये आ गये. वह भौतिक शास्त्र के विद्यार्थी थे. अपने विद्यार्थी जीवन में ही वे वह कम्युनिस्ट पार्टी के सांस्कृतिक विभाग से जुड़ गये यद्यपि, वे कभी इस पार्टी के सदस्य नहीं रहे पर इप्टा से जुड़े होने के कारण वे अनेक समान विचारों वाले सांस्कृतिक रुचि के लोगों के परिचय में आ गए.मृणाल सेन ने अपनी पहली फिल्म रातभोर बनाई थी उसके बाद उन्होंने अगली फिल्म नील आकाशेर नीचे ने उनको स्थानीय पहचान दी. जबकि, उनकी तीसरी फिल्म बाइशे श्रावण ने उनको अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि दिलाई. उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई जो मध्यमवर्गीय समाज में पनपते असंतोष को आवाज़ दी. मृणाल सेन को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1981 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण एवं वर्ष 2005 में ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया था.
- राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन०जी० चन्दावरकर:-वर्ष 1923 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन०जी० चन्दावरकर का निधन हुआ था.
- कोहिमा पर कब्जा:- वर्ष 1944 में ब्रिटिश सैनिकों ने कोहिमा पर कब्जा किया था.
- डॉक्टर रघुवीर:-वर्ष 1963 में डॉक्टर रघुवीर प्रख्यात विद्वान् तथा राजनीतिक नेता का निधन हुआ था.
- नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर:- वर्ष 1978 में प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर का निधन हुआ था.
- अभिनेत्री व मॉडल ज़रीन खान:- वर्ष 1987 में हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री व मॉडल ज़रीन खान का जन्म मुंबई में मुस्लिम पश्तुन (जिसे पठान या अफगान भी कहा जाता है)परिवार में हुआ था. जरीन कई भाषाओं जैसे हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और मराठी, और कुछ पश्तो बोलती है. वो डॉक्टर बनना चाहती था लेकिन अभिनय में शामिल हो गई. उन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2010 में वीर फ़िल्म में सलमान खान के साथ की थी.उन्होंने हिंदी फिल्मों के के अलावा तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
- सौन्दर्य प्रतियोगिता की विजेता मानुषी छिल्लर :- वर्ष 1997 में भारतीय मॉडल व सौन्दर्य प्रतियोगिता की विजेता मानुषी छिल्लर का जन्म सोनिपत (हरियाणा) में एक जाट परिवार में हुआ था.उनके पिता डॉ० मित्र बासु छिल्लर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वैज्ञानिक हैं, तो वहीं उनकी माता डॉ० नीलम छिल्लर मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएचबीऐएस) में स्नायु-रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष हैं.मानुषी छिल्लर खुद भी मेडिकल की छात्रा हैं.मानुषी छिल्लर कुचिपुड़ी नृत्य की प्रशिक्षित डांसर भी है साथ ही उन्हें अभिनय, चित्रकला, और गीत गाने का भी शौक है. विश्व सुन्दरी वर्ष 2017 प्रतियोगिता के दौरान मानुषी ने शीर्ष मॉडल, पीपुल्स चॉइस, और मल्टीमीडिया प्रतियोगिताओं में सेमीफाइनल में जगह बनाईं, इसके साथ ही उन्हें ‘ब्यूटी बिद ए परपज’ प्रतियोगिता की सहविजेता भी घोषित की गई.
- बाल अभिनेत्री तरुणी सचदेव:- वर्ष 1998 में भारतीय मॉडल और बाल अभिनेत्री तरुणी सचदेव का जन्म मुंबई में एक उद्योगपति के घर में हुआ था. उनके पिता का नाम हरेश सचदेव और माता का नाम गीता सचदेव है. तरुनी ने रासना, कोलगेट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस मोबाइल, एलजी, कॉफी बाइट, गोल्ड विजेता, शक्ति मसाला और स्टार फ्लश ड्रीम्स जैसे उत्पादों के लिए कई टेलीविजन विज्ञापनों में अभिनय किया. तरुनी ने वर्ष 2009 में हिंदी फिल्म पा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के साथ काम किया.
- 07 समझौते:- वर्ष 2001 में भारत और मलेशिया के बीच 07 समझौते हुए थे.
- मराठी कवि वृंदा करंदीकर:- वर्ष 2010 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि वृंदा करंदीकर का निधन हुआ था.
- किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत:- वर्ष 2011 में किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत का निधन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गाँव में हुआ था.
============ ========== ============
Remember those moments-07.
- Sambhaji Maharaj:- In the year 1657, Shivaji’s eldest son and successor Shambhaji was born in Purandar Fort (Pune) Maharashtra. Sambhaji Maharaj’s mother died at the age of 02 and he was taken care of by his grandmother i.e. Jijabai. Sambhaji Maharaj was knowledgeable in 08 languages including Sanskrit at an early age. At the age of nine, Chhatrapati Sambhaji accompanied Punyashlok Chhatrapati Shivaji Maharaj on his famous Agra visit. Coming out of the prison of Aurangzeb, after Chhatrapati Shivaji Maharaj’s return to Maharashtra, as a result of an agreement with the Mughals, Sambhaji was honored by the Mughal emperor with the post of king and five thousand manual. He composed Budhabhushanam, Nakhashikhant, Nayikabhed, and Saatshatak texts at the age of 14. Chhatrapati Sambhaji Maharaj and Kavi Kalash also showed the courage to purify Gangadhar Kulkarni, a Brahmin of Harsul, who was forced to convert to Islam and converted to Hinduism. Was.
- Freedom Fighter Arun Chandra Guha:- In the year 1892, famous freedom fighter and political activist Arun Chandra Guha was born in Barisal (Bengal). While receiving legal education, he became active in revolutionary activities. Arun Chandra was greatly influenced by the thoughts of Ramakrishna Paramhansa and Swami Vivekananda. After India’s independence, Arun Chandra Guha was also elected a member of the Constituent Council. He was also elected to the Lok Sabha thrice in the years 1952, 1957, and 1962.
- Educationist Alladi Krishnaswamy Iyer:- Renowned jurist, advocate, and educationist Alladi Krishnaswamy Iyer was born in a poor Brahmin family in the Nellore district of Madras (present-day Chennai) in the year 1893. His father was a temple priest and raised his son. Proper arrangements were made for education. Iyer was a renowned jurist, Gandhian, advocate, and educationist. He was a man of a liberal outlook. After independence, Alladi Krishnaswamy Iyer was elected a member of the Constituent Assembly of the country. He was a key member of the constitution drafting committee. His approach was liberal. Even after being related to a traditional family, he said that the laws related to Hindus should be reformed.
- Producer and director Mrinal Sen:- In the year 1923, the famous producer and director of Indian films Mrinal Sen was born in a city called Faridpur (now in Bangladesh). After passing the high school examination, he left the city and came to Kolkata to study. He was a student of Physics. In his student life, he joined the Cultural Department of the Communist Party, although he was never a member of this party, due to his association with IPTA, he came into the acquaintance of many like-minded people of cultural interest. The first film was Raatbhor, after which he made the next film Neel Akasher Neeche, which gave him local recognition. Whereas, his third film Baishe Shravan brought him international fame. He made such a film which gave voice to the growing dissatisfaction in the middle-class society. Mrinal Sen was awarded the Padma Bhushan in the field of arts in the year 1981 and the ‘Dadasaheb Phalke Award in the year 2005 by the Government of India.
- National Congress President N.G. Chandavarkar:- In the year 1923, the President of the Indian National Congress, N.G. Chandavarkar died.
- Capture of Kohima:- In the year 1944 British soldiers captured Kohima.
- Dr. Raghuveer:- In the year 1963, Dr. Raghuveer, an eminent scholar and political leader, passed away.
- Playwright Jagdishchandra Mathur:- Famous playwright Jagdishchandra Mathur passed away in the year 1978.
- Actress and model Zareen Khan:- In the year 1987, Hindi film actress and model Zareen Khan was born in Mumbai in a Muslim Pashtun (also known as Pathan or Afghan) family. Zareen speaks several languages like Hindi, Urdu, English and Marathi, and some Pashto. She wanted to become a doctor but got involved in acting. She started her acting career in the year 2010 with Salman Khan in the film Veer. Apart from Hindi films, she has also worked in Tamil and Punjabi films.
- Manushi Chhillar, winner of beauty pageant: – Manushi Chhillar, winner of Indian model and beauty pageant in the year 1997, was born in Sonipat (Haryana) in a Jat family. Her father Dr. Mitra Basu Chhillar Defense Research and Development Organization (DRDO) While Dr. Neelam Chhillar is a scientist, her mother Dr. Neelam Chhillar is the Head of the Department of Neuro-Chemistry at the Institute of Human Behavior and Allied Sciences (IHBAS). Manushi Chhillar herself is a medical student. Manushi Chhillar is also a trained dancer of Kuchipudi dance. He is also fond of acting, painting, and singing. During the Miss World 2017 pageant, Manushi made it to the semi-finals in the Top Model, People’s Choice, and Multimedia competitions, as well as being declared runner-up in the ‘Beauty with a Purpose’ contest.
- Child actress Taruni Sachdev:- In the year 1998, Indian model and child actress Taruni Sachdev was born in an industrialist’s house in Mumbai. His father’s name is Haresh Sachdev and his mother’s name is Geeta Sachdev. Taruni starred in several television commercials for products such as Rasna, Colgate, ICICI Bank, Reliance Mobile, LG, Coffee Byte, Gold Vijeta, Shakti Masala, and Star Flush Dreams. Taruni worked in the Hindi film Paa in the year 2009 with Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, and Vidya Balan.
- 07 Agreements:- In the year 2001, there were 07 agreements between India and Malaysia.
- Marathi poet Vrinda Karandikar:- In the year 2010, Marathi poet Vrinda Karandikar, who was honored with Jnanpith Award, passed away.
- Farmer leader Mahendra Singh Tikait:- In the year 2011, farmer leader Mahendra Singh Tikait died in Sisauli village of Muzaffarnagar district of Uttar Pradesh.