News
याद आते वो पल-67.
- स्कॉटिश चर्च कॉलेज:- आज ही के दिन वर्ष 1803 में राजा राम मोहन राय, और अलैकजेंडर ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया था. कोलकाता के सबसे पुराने ईसाई मिशनरियों में से एक है, इसलिए यह अपने बुनियादी ढांचे में ही एक विरासत रखता है. हालाँकि इसमें सुदृढ़ शिक्षा के लिए आवश्यक सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. स्कॉटिश चर्च कॉलेज की एक उल्लेखनीय उपलब्धि व्यवस्थित स्नातक सह-शिक्षा की शुरूआत थी. हालाँकि कलकत्ता में एक या दो पुरुष कॉलेजों में छात्राओं को प्रवेश दिया जाता था, लेकिन स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने एक निश्चित नीति के रूप में सह-शिक्षा को अपनाया था.
- ब्रिटिश सामानों की होली जलाने:- आज ही के दिन वर्ष 1905 में कलकत्ता के साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संजीवनी’ ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार का सर्वप्रथम सुझाव दिया था. बताते चलें कि, कृष्ण कुमार मित्र ने बंगाल विभाजन के प्रस्ताव के विरोध में अपनी बांग्ला पत्रिका संजीवनी के लेख में सर्वप्रथम सुझाव दिया था, कि भारतीय जनता द्वारा ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए तथा सरकारी अधिकारियों एवं सरकारी संस्थाओं से सभी सम्बंध तोड़ लेने चाहिए.
- उर्दू भाषा की पत्रिका:- आज ही के दिन वर्ष 1912 में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने उर्दू भाषा की पत्रिका अल हिलाल का प्रकाशन शुरू किया था. इस समाचार पत्र ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के कारणों का भी समर्थन किया साथ ही भारतीय मुसलमानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
- उद्योगपति तुलसी प्रसाद खेतान:- आज ही के दिन वर्ष 1913 में उद्योगपति तुलसी प्रसाद खेतान का जन्म हुआ था.
- भूख हड़ताल:- आज ही के दिन वर्ष 1929 में जतिन्द्र नाथ दास ने ऐतिहासिक भूख हड़ताल की शुरुआत की थी. लाहौर जेल में, दास ने यूरोप के लोगों के साथ भारतीय राजनीतिक कैदियों के लिए समानता की मांग करते हुए अन्य क्रांतिकारी सेनानियों के साथ भूख हड़ताल प्रारंभ किया था.
- अभिनेत्री बीना राय:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में अभिनेत्री बीना राय का जन्म लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनका वास्तविक नाम ‘कृष्णा सरीन’ था. पचास के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से वह एक थीं. उन्होंने वर्ष 1951 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘काली घटा’ से अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू किया था. अभिनेत्री बीना राय। 18 बरस के अपने कैरियर में बीना राय ने सिर्फ़ अट्ठाईस फ़िल्मों में काम किया और फिर वक़्त के बदलते रुख को भांपकर शालीनता के साथ फ़िल्मोद्योग से किनारा कर लिया था. बताते चलें कि ,बीना राय ने शादी के बाद भी फ़िल्मों में काम करना जारी रखा। शादीशुदा अभिनेत्री के कैरियर को लेकर उस ज़माने में भी तमाम तरह की आशंकायें जतायी जाती थीं। लेकिन बीना राय के मामले में ऐसी तमाम आशंकायें झूठी साबित हुईं, क्योंकि सही मायनों में उनके कैरियर ने गति शादी के बाद ही पकड़ी थी.
- राजनीतिज्ञ भीष्म नारायण सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1933 में असम और मेघालय के राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह का जन्म पलामू जनपद के उदयगढ़ गांव में एक किसान परिवार में पैदा हुआ था. उनकी शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई थी. वर्ष 1967 में भीष्म नारायण सिंह पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. वर्ष 1984 में उन्हें असम और मेघालय का राज्यपाल बनाया गया। बाद में वह सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे.
- निर्माता प्रकाश मेहरा:- आज ही के दिन वर्ष 1939 में निर्माता प्रकाश मेहरा का जन्म उत्तरप्रदेश के बिजनौर में हुआ था. मेहरा ने 50 के दशक में अपने फ़िल्मी जीवन की शुरूआत एक प्रोडक्शन कंट्रोलर की हैसियत से की थी. वर्ष 1968 में उन्होंने शशि कपूर की फ़िल्म हसीना मान जायेगी का निर्देशन किया जिसमें शशि कपूर ने दोहरी भूमिका निभाई थी. मेहरा ने फिल्म जंजीर का निर्माण और निर्देशन किया और यह फ़िल्म जबरदस्त हिट रही. जिसके बाद अमिताभ के डवांडोल कैरियर को पटरी पर ला दिया. इस फ़िल्म से अमिताभ के साथ प्रकाश मेहरा का रिश्ता गहरा हो गया और दोनों ने लगातार सात सुपरहिट फ़िल्में दी थी.
- आठवीं लोकसभा की सदस्य टी. कल्पना देवी:- आज ही के दिन वर्ष 1941 में आठवीं लोकसभा की सदस्य टी. कल्पना देवी का जन्म भाटलापेनुमरु आंध्र प्रदेश में हुआ था.
- उपन्यासकार सुनीता जैन :- आज ही के दिन वर्ष 1941 में हिन्दी और अंग्रेज़ी की आधुनिक कहानीकार और उपन्यासकार सुनीता जैन का जन्म अम्बाला, पंजाब में हुआ था. सुनीता हिन्दी और अंग्रेज़ी की आधुनिक कहानीकार और उपन्यासकार थीं. उन्होंने ‘स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयार्क’ से अंग्रेज़ी साहित्य में एम. ए. किया. इसके बाद उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का’ से पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की. सुनीता जैन हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में लेखन कार्य करती हैं. उनकी अब तक 70 से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. 8वें ‘विश्व हिन्दी सम्मेलन न्यूयॉर्क, वर्ष 2007 में ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ से सम्मानित हिन्दी की पहली कवयित्री सुनीता जैन थी.
- ‘इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट’:- आज ही के दिन वर्ष 1941 में ‘इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट’ ब्रिटिश पार्लियामेंट में पारित हुआ था. आज से करीब 68 वर्ष पूर्व एक अद्भुत तोहफा ब्रिटिश संसद द्वारा भारत को दिया गया था. ज्ञात है की, तत्कालीन वायसराय लॉर्ड माउंट बेटन की योजना पर आधारित यह विधेयक 4 जुलाई, 1947 को ब्रिटिश संसद में पेश किया गया और 18 जुलाई, 1947 को शाही आदेश मिलने पर इस विधेयक को अधिनियम बना दिया.
- इंग्लैंड के खिलाफ खेला:- आज ही के दिन वर्ष 1974 में हेडिंग्ले में भारत ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
- लोक सम्मान वापस लिये गये:- आज ही के दिन वर्ष 1977 में आपातकाल के दौरान भारत रत्न, पद्म विभूषण आदि जैसे लोक सम्मान वापस लिये गये थे.
- अभिनेत्री उर्वशी शर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1984 में अभिनेत्री उर्वशी शर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उर्वशी ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2004 में आपके लिए हम से रखा. उन्होंने बॉबी देओल, अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म नकाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नकाब फिल्म के लिए वे फिल्मफेयर पुरस्कार में बेस्ट फिमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी हुई थी. वर्ष 2009 में प्रदर्शित बाबर फिल्म में वे अभिनेता सोहम शाह के साथ लीड भूमिका में दिखाई दी थी. उनकी अंतिम फिल्म वर्ष 2012 में चक्रधर थी. उर्वशी वर्ष 2008 में टीवी रियलिटी शो फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के खिलाड़ी में भी दिखाई दी थी.
- उपन्यासकार आशापूर्णा देवी:- आज ही के दिन वर्ष 1995 में उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का निधन हुआ था.
- ए.टी.पी. ख़िताब जीता:- आज ही के दिन वर्ष 1995 में भारत के लिएंडर पेस ने हॉल आफ़ फ़ेम टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम ए.टी.पी. ख़िताब जीता था.
- मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई:- आज ही के दिन वर्ष 2004 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई थी.
- तिहरे बम धमाकों से दहल उठी:- आज ही के दिन वर्ष 2011 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी. ये धमाके मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए थे. जिसमें मरने वालों की कुल संख्या 20 से अधिक और घायलों की संख्या 130 थी.
- क्रिकेटर यशपाल शर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 2021 में क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हुआ था.
========== ========== ===========
Remember those moments- 67.
- Scottish Church College: – On this day in the year 1803, Raja Ram Mohan Roy, and Alexander started the Scottish Church College with five students. One of the oldest Christian Missionaries of Kolkata, hence it holds a legacy in its infrastructure itself. However, it has all the modern facilities required for a sound education. A notable achievement of the Scottish Church College was the introduction of systematic undergraduate co-education. Although female students were admitted to one or two men’s colleges in Calcutta, the Scottish Church College adopted co-education as a fixed policy.
- Burning Holi of British Goods:- On this day in the year 1905, Calcutta’s weekly newspaper ‘Sanjivani’ first suggested a boycott of British goods. Let us inform you that Krishna Kumar Mitra, in his Bengali magazine Sanjivani’s article against the proposal of partition of Bengal, first suggested that the Indian people should boycott British goods and break all relations with government officials and government institutions.
- Urdu language magazine: – On this day in the year 1912, Maulana Abul Kalam Azad started the publication of the Urdu language magazine Al Hilal. This newspaper also supported the cause of the Indian independence movement as well as encouraged Indian Muslims to join the movement.
- Industrialist Tulsi Prasad Khaitan:- On this day in the year 1913, industrialist Tulsi Prasad Khaitan was born.
- Hunger strike: – On this day in the year 1929, Jatindra Nath Das started the historic hunger strike. In Lahore jail, Das started a hunger strike along with other revolutionary fighters demanding equality for Indian political prisoners with those of Europe.
- Actress Bina Rai:- On this day in the year 1932, actress Bina Rai was born in Lucknow, Uttar Pradesh. His real name was ‘Krishna Sarin’. She was one of the finest actresses of the fifties. He started his film career in the year 1951 with the film ‘Kali Ghata’. Actress Beena Rai. In her career of 18 years, Bina Rai acted in only twenty-eight films and then sensing the changing trend of the times, gracefully left the film industry. Let us tell that, Bina Rai continued to work in films even after marriage. In those days too, all kinds of apprehensions were expressed regarding the career of a married actress. But in the case of Bina Rai, all such apprehensions proved to be false, because, in the true sense, her career caught pace only after marriage.
- Politician Bhishma Narayan Singh:- On this day in the year 1933, the Governor of Assam and Meghalaya Bhishma Narayan Singh was born in a farmer’s family in Udaigarh village of Palamu district. He was educated at Kashi Hindu University. In the year 1967, Bhishma Narayan Singh was elected a member of the Bihar Legislative Assembly for the first time. In the year 1984, he was made the Governor of Assam and Meghalaya. Later he was also the Governor of Sikkim, Arunachal Pradesh, and Tamil Nadu.
- Producer Prakash Mehra:- On this day in the year 1939, producer Prakash Mehra was born in Bijnor, Uttar Pradesh. Mehra started his film career in the 50s as a production controller. In the year 1968, he directed Shashi Kapoor’s film Haseena Maan Jayegi in which Shashi Kapoor played a double role. Mehra produced and directed the film Zanjeer and the film was a tremendous hit. After which Amitabh’s career was brought back on track. Prakash Mehra’s relationship with Amitabh deepened with this film and both gave seven consecutive superhit films.
- Kalpana Devi, member of the 8th Lok Sabha:- On this day in the year 1941, T. Kalpana Devi, a member of the 8th Lok Sabha, was born in Bhatlapenumaru, Andhra Pradesh.
- Novelist Sunita Jain:- On this day in the year 1941, Hindi and English modern story writer and novelist Sunita Jain was born in Ambala, Punjab. Sunita was a modern story writer and novelist in Hindi and English. He did his MA in English Literature from ‘The State University of New York’. Did. After this, he did Ph.D. from ‘The University of Nebraska’. Received the degree of D. Sunita Jain does writing work in both Hindi and English languages. He has published more than 70 books so far. Sunita Jain was the first Hindi poet to be honored with the ‘Vishwa Hindi Samman’ at the 8th ‘World Hindi Conference in New York in the year 2007.
- ‘Indian Independence Act’: – On this day in the year 1941, the ‘Indian Independence Act’ was passed in the British Parliament. About 68 years ago, a wonderful gift was given to India by the British Parliament. It is known that this bill, based on the plan of the then Viceroy Lord Mountbatten, was introduced in the British Parliament on July 4, 1947, and on July 18, 1947, on receiving the royal order, this bill was made an act.
- Played against England:- On this day in the year 1974, India played its first ODI against England at Headingley.
- Public honors were withdrawn: – On this day in the year 1977, public honors like Bharat Ratna, Padma Vibhushan, etc. were withdrawn during the Emergency.
- Actress Urvashi Sharma:- On this day in the year 1984, actress Urvashi Sharma was born in Delhi. Urvashi started her career in the year 2004 with Aapke Liye Hum. She made her Bollywood debut in the film Naqab starring Bobby Deol, Akshaye Khanna. She was also nominated for the Filmfare Award for Best Female Actress Debut for the film Naqab. She appeared in the lead role with actor Sohum Shah in the film Babar released in the year 2009. His last film was Chakradhar in the year 2012. Urvashi also appeared in the TV reality show Fear Factor: Khatron Ke Khiladi Ke Khiladi in the year 2008.
- Novelist Ashapurna Devi: – On this day in the year 1995, novelist Ashapurna Devi passed away.
- T.P. Won the title: – On this day in the year 1995, India’s Leander Paes won the first ATP title of his life in the Hall of Fame Tennis Championship. The title was won.
- Expressed desire for stronger relations: – On this day in the year 2004, Russian President Putin expressed his desire for stronger relations with India for the development of Siberia and the Far Eastern regions of the country.
- Triple bomb blasts rocked: – On this day in the year 2011, the country’s financial capital Mumbai was rocked by triple bomb blasts. These blasts took place in Mumbai’s Zaveri Bazaar, Opera House, and Dadar. In which the total number of dead was more than 20 and the number of injured was 130.
- Cricketer Yashpal Sharma:- On this day in the year 2021, cricketer Yashpal Sharma passed away.