News
याद आते वो पल-56.
- सिवाणा पर आक्रमण:- आज ही के दिन वर्ष 1306 में अलाउद्दीन ख़िलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया, तब यह दुर्ग कान्हड़देव के भतीजे चौहान सरदार शीतलदेव के अधिकार में था.
- निर्ममतापूर्ण हत्या की:-आज ही के दिन वर्ष 1757 में बंगाल के अंतिम नवाब सिराज उद्दौला की उनकी शरण में रह रहे एक व्यक्ति मोहम्मद बेग ने निर्ममतापूर्ण हत्या की.
- चन्दूलाल माधवलाल त्रिवेदी:- आज ही के दिन वर्ष 1893 में चन्दूलाल माधवलाल त्रिवेदी का जन्म और पालन-पोषण कैरा (अब खेड़ा) जिले के कपडवंज में हुआ था. वो आंध्र प्रदेश के पहले राज्यपाल थे. बॉम्बे विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड के सेंट जॉन्स कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वर्ष 1916 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में सफलतापूर्वक भाग लिया और अगले अक्टूबर में सेवा में नियुक्त हुए.
- कहानीकार कालिंदी चरण पाणिग्रही:-आज ही के दिन वर्ष 1901 में उड़िया कवि, उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार और निबंधकार कालिंदी चरण पाणिग्रही का जन्म हुआ था.
- भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग:-आज ही के दिन वर्ष 1916 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना हुई थी.
- राजनीतिज्ञ अशोक घोष:-आज ही के दिन वर्ष 1921 में अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता अशोक घोष का जन्म देवभूमि उत्तरांचल के गढ़वाल क्षेत्र में हुआ था.
- योगाचार्य स्वामी राम:-आज ही के दिन वर्ष 1925 में योगाचार्य स्वामी राम का जन्म उत्तरांचल सदा से दिव्य योगियों एवं सन्तों की भूमि रही है.योग में रुचि होने के कारण स्वामी राम ने अनेक संन्यासियों के पास जाकर योग की कठिन साधना की। व्यक्तिगत प्रयास एवं गुरु कृपा से इन्हें अनेक सिद्धियाँ प्राप्त हुईं. योग द्वारा शरीर का ताप बढ़ाने एवं घटाने, हृदय की गति घटाने और 20 मिनट तक बिल्कुल रोक देने, दूर बैठे अपने भक्त के स्वास्थ्य को ठीक करना आदि को देखकर विदेशी विशेषज्ञ अपना सब ज्ञान और विज्ञान भूल गये.
- राजनीतिज्ञ बाबूलाल गौर:-आज ही के दिन वर्ष 1930 में राजनीतिज्ञ बाबूलाल गौर का जन्म नौगीर ग्राम, प्रतापगढ़ ज़िला (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. इनके पिता का नाम श्री रामप्रसाद था। बाबूलाल गौर ने अपनी शैक्षणिक योग्यताओं में बी.ए. और एल.एल.बी. की डिग्रियाँ प्राप्त की हैं. वे मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं, जिनका प्रदेश की राजनीति में प्रमुख स्थान रहा है. बाबूलाल गौर सन 1946 से ही ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ से जुड़ गए थे. उन्होंने दिल्ली तथा पंजाब आदि राज्यों में आयोजित सत्याग्रहों में भी भाग लिया था। श्री गौर आपात काल के दौरान 19 माह की जेल भी काट चुके हैं.
- क्रांतिकारी असित भट्टाचार्य:-आज ही के दिन वर्ष 1934 में क्रांतिकारी असित भट्टाचार्य का निधन हुआ था.
- बोस गिरफ्तार:-आज ही के दिन वर्ष 1940 में क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस को गिरफ्तार कर कलकत्ता भेजा गया था.
- अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर:-आज ही के दिन वर्ष 1941 में मराठी और हिंदी फिल्मों की आशालता वाबगांवकर का जन्म गोवा में हुआ था. आशालता वाबगांवकर की शुरुआती शिक्षा मुंबई के सेंट कोलंबो हाईस्कूल, गिरगांव में हुई थी. 12वीं के बाद कुछ समय तक उन्होंने मंत्रालय में पार्ट टाइम काम भी किया. इसी दौरान उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए किया था. उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र पर कुछ कोंकणी गाने भी गाए.
- जनकवि आलोक धन्वा:-आज ही के दिन वर्ष 1948 में जनकवि आलोक धन्वा का जन्म मुंगेर (बिहार) में हुआ था. धन्वा हिन्दी के उन बड़े कवियों में हैं, जिन्होंने 70 के दशक में कविता को एक नई पहचान दी.
- अभिनेता अंजना श्रीवास्तव:-आज ही के दिन वर्ष 1948 में अभिनेता अंजना श्रीवास्तव का जन्म कलकत्ता (बंगाल) में हुआ था.
- स्वतंत्रता सेनानी यूसुफ़ मेहरअली:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक यूसुफ़ मेहरअली का निधन हुआ था.
- पार्श्वगायक मोहम्मद अज़ीज़:-आज ही के दिन वर्ष 1954 में पार्श्वगायक मोहम्मद अज़ीज़ का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनका वास्तविक नाम ‘सैयद मोहम्मद अज़ीज़-अन-नवी’ था.मोहम्मद अज़ीज़, अपने समय बेहद प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी के गानों के बहुत बड़े फैन थे. हालांकि मोहम्मद अज़ीज़ ने रफ़ी से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था, लेकिन सुन-सुन कर सीखा और कॅरियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब लोग उनको मोहम्मद रफ़ी का उत्तराधिकारी कहने लगे थे. मोहम्मद अज़ीज़ ने कोलकाता के गालिब रेस्टोरेंट में एक गायक के तौर पर अपना कॅरियर शुरू किया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘अम्बर’ थी. मोहम्मद अज़ीज़ ने पहली बार अमिताभ बच्चन की फिल्म‘ ‘मर्द’ के लिए ‘मर्द टांगे वाला…’ गीत गाया था.
- लोकसभा के सदस्य तूफ़ानी सरोज :-आज ही के दिन वर्ष 1956 में लोकसभा के सदस्य तूफ़ानी सरोज का जन्म हुआ था.
- अभिनेता पवन मल्होत्रा:-आज ही के दिन वर्ष 1958 में अभिनेता पवन मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में स्नातक की पढ़ाई की है. उसके वह दिल्ली थिएटर से जुड़ गए. वंही से उन्हें सीधे टीवी दुनिया में एंट्री मिल गयी. वर्ष 1986 में पवन को उनका पहला शो दूरदर्शन का नुक्क्ड़ मिला जिसमे उन्होंने सईद का किरदार निभाया था. उन्होंने कई सालों तक बतौर सहायक निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता, सईद अख्तर मिर्जा श्याम बेनेगल दीपा मेहता के साथ काम किया.
- अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला:- आज ही के दिन वर्ष 1968 में अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला का जन्म तादिमल्ला गांव, निदादावोलु, आंध्र प्रदेश में हुआ था.
- शिमला समझौते पर हस्ताक्षर:-आज ही के दिन वर्ष 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर की थी.
- अभिनेता जयंत:- आज ही के दिन वर्ष 1975 में अभिनेता जयंत का जन्म हुआ था.
- अभिनेत्री अनुपमा वर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में अभिनेत्री अनुपमा वर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ था.
- परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई:-आज ही के दिन वर्ष 1983 में स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया था.
- विश्व धरोहर स्थल घोषित:-आज ही के दिन वर्ष 2004 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.
- आपसी बातचीत:- आज ही के दिन वर्ष 2004 में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जकार्ता में आपसी बातचीत की.
- शेषनाग:-आज ही के दिन वर्ष 2020 में भारतीय रेल के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी ट्रेन चलाई गई जिसका नाम शेषनाग है. यह करीब 8 किलोमीटर लंबी है.
========== ========== ===========
Remember those moments- 56.
- Attack on Siwana:- On this day in the year 1306, Alauddin Khilji attacked Siwana, then this fort was under the authority of Chauhan Sardar Sheetaldev, nephew of Kanhaddev.
- Brutally murdered: – On this day in the year 1757, Siraj Uddaula, the last Nawab of Bengal, was brutally murdered by a person living in his shelter, Mohammad Baig.
- Chandulal Madhavlal Trivedi:- On this day in the year 1893, Chandulal Madhavlal Trivedi was born and raised in Kapadvanj of Kaira (now Kheda) district. He was the first governor of Andhra Pradesh. After completing his studies at Bombay University and St. John’s College, Oxford, he successfully appeared in the Indian Civil Service Examination in the year 1916 and was appointed to the service in the following October.
- Story writer Kalindi Charan Panigrahi:- On this day in the year 1901, Oriya poet, novelist, story writer, dramatist, and essayist Kalindi Charan Panigrahi was born.
- Geological Survey Department: – On this day in the year 1916, the Geological Survey Department of India was established.
- Politician Ashok Ghosh:- On this day in the year 1921, Ashok Ghosh, a senior leader of the All India Forward Bloc political party, was born in the Garhwal region of Devbhoomi Uttaranchal.
- Yogacharya Swami Ram:- On this day in the year 1925, Yogacharya Swami Ram was born. Uttaranchal has always been the land of divine yogis and saints. Being interested in yoga, Swami Ram went to many sannyasins and practiced yoga hard… He got many achievements from his personal efforts and Guru’s grace. Foreign experts forgot all their knowledge and science after seeing yoga increase and decrease body temperature, reduce heart rate and stop it completely for 20 minutes, cure the health of his devotee sitting far away, etc
- Politician Babulal Gaur:- On this day in the year 1930, politician Babulal Gaur was born in Naugir village, Pratapgarh district (Uttar Pradesh). His father’s name was Shri Ramprasad. Babulal Gaur holds a B.A. in his educational qualifications. and L.L.B. degrees have been obtained. He is the former Chief Minister of Madhya Pradesh, who has had a prominent place in the politics of the state. Babulal Gaur joined ‘Rashtriya Swayamsevak Sangh in 1946. He had also participated in Satyagrahas organized in the states of Delhi and Punjab etc. Shri Gaur has also spent 19 months in jail during an emergency.
- Revolutionary Asit Bhattacharya:- On this day in the year 1934, revolutionary Asit Bhattacharya passed away.
- Bose arrested: – On this day in the year 1940, revolutionary leader Subhash Chandra Bose was arrested and sent to Calcutta.
- Actress Ashalata Wabgaonkar:- On this day in the year 1941, Ashalata Wabgaonkar of Marathi and Hindi films was born in Goa. Ashalata Wabgaonkar’s early education took place at St. Colombo’s High School, Gurgaon, Mumbai. After 12th, he also worked part-time in the ministry for some time. During this, he completed his graduation and post-graduation in Arts. She did her MA in Psychology from Nathibai Damodar Thackeray Women’s University. He also sang some Konkani songs at All India Radio’s Mumbai station.
- Janakavi Alok Dhanwa:- On this day in the year 1948, Janakavi Alok Dhanwa was born in Munger (Bihar). Dhanwa is one of those big Hindi poets who gave a new identity to poetry in the 70s.
- Actor Anjana Srivastava:- On this day in the year 1948, actor Anjana Srivastava was born in Calcutta (Bengal).
- Freedom fighter Yusuf Meherali:- On this day in the year 1950, freedom fighter and social reformer Yusuf Meherali passed away.
- Playback singer Mohammad Aziz:- On this day in the year 1954, playback singer Mohammad Aziz was born in West Bengal. His real name was ‘Syed Mohammad Aziz-un-Navi’. Mohammad Aziz was a big fan of the songs of Mohammad Rafi, a very famous singer of his time. They considered him their guru. Although Mohammad Aziz did not take any training from Rafi, but learned by listening and there was a time in his career when people started calling him the successor of Mohammad Rafi. He started his career as a singer in Kolkata’s Ghalib restaurant. His first Hindi film was ‘Amber’. Mohammad Aziz sang the song ‘Mard Tange Wala…’ for the first time for Amitabh Bachchan’s film ‘Mard’.
- Member of Lok Sabha Tufani Saroj:- On this day in the year 1956, Lok Sabha member Tufani Saroj was born.
- Actor Pawan Malhotra: – On this day in the year 1958, actor Pawan Malhotra was born in Delhi. He has done his graduation in Arts from Delhi University. After that, he joined Delhi Theatre. From there he directly got an entry into the TV world. In the year 1986, Pawan got his first show Doordarshan Ka Nukkad in which he played the character of Saeed. He worked for many years as an assistant director with Buddhadeb Dasgupta, Sayeed Akhtar Mirza, Shyam Benegal, and Deepa Mehta.
- Actress Gautami Tadimalla:- On this day in the year 1968, actress Gautami Tadimalla was born in Tadimalla village, Nidadavolu, Andhra Pradesh.
- The signing of the Shimla Agreement:- On this day in the year 1972, Prime Minister Indira Gandhi and President of Pakistan Zulfikar Ali Bhutto signed the Shimla Agreement.
- Actor Jayant:- On this day in the year 1975, actor Jayant was born.
- Actress Anupama Verma:- On this day in the year 1981, actress Anupama Verma was born in Delhi.
- First Unit of Nuclear Power Station:- On this day in the year 1983, the first unit of an indigenously built nuclear power station started functioning at Kalpakkam near Madras.
- Declared World Heritage Site:- On this day in the year 2004, Chhatrapati Shivaji Terminus station was declared a World Heritage Site by UNESCO’s World Heritage Committee.
- Mutual talks: – On this day in the year 2004, the Foreign Minister of India and Pakistan had mutual talks in Jakarta.
- Sheshnag:- On this day in the year 2020, the longest train ever run in the history of Indian Railways was named Sheshnag. It is about 2.8 kilometers long.