भौतकी विज्ञान से संबंधित-84.
1. What is decibel? = Measurement of sound level.
2. Which direction does the freely suspended magnetic needle stick? = North-West direction. 3. What type of mirrors are used in vehicle headlights? = Reflective mirror. 4. What principle does the fiber optic used in communication operate only? = Full internal reflection of light. 5. The use of hydraulic brakes in automated vehicles is virtually a direct application of which rule? = Pascal’s law. 6. Which of the following principle works in a nuclear bomb? = Nuclear fission. 7. Which outstanding contribution of scientist Millikan to the field of physics? = Electronic charge. 8. What is the amount of heat required to convert the solid mass of a solid into a liquid at constant temperature? = Secret heat of melting. 9. What is the amount of heat required to convert a unit’s mass of liquid to vapor at constant temperature? = Secret heat of evaporation. 10. What is the secret heat evaporation value for water? = 540 calories per gram. 11. The mirror whose reflective plane is embossed? = Convex mirror. 12. If an object is placed directly near a mirror, it is called a straight image and if it is kept away from it, it is called a real image. = Concave mirror. 13. The smaller the viewing angle, the more visible the object is? = Small. 14. When a light beam passes through a prism and the group of colors it produces is called? = Alphabetical order. 15. The resistance of the conductor is of the length of the conductor? = Proportional. 16. Who does Kirchhoff’s rule apply? = A.C. And D.C. 17. In a dry cell is there a curry of carbon sticks? = Anode. 18. D.C. In which order the promoters and armatures are placed in the generator? = Parallel order. 19. Whose principle does a direct current generator work? = Faraday. 20. What is the electrical resistance in semiconductors at absolute zero temperature? = Infinite. 21. Attraction, distraction, and direction have merit in it? = Magnet. 22. If a person stands with his arms stretched out on a rotating stool and suddenly shrinks his arms, will the stool rise? = Angular velocity. 23. The distance traveled in a certain direction in unit time is called? = Velocity. 24. What is the ability of an object to perform work due to its speed? = Kinetic energy. 25. ‘Every action reacts to equal and opposite directions. Whose rule is this? = Newton’s third law. 26. The reason why there is no atmosphere on the moon? = Migration velocity. 27. The force with which two objects attract each other due to their mass is called the force? = Force of gravity. 28. The acceleration produced in a body due to the force of gravity on a body is called? = Gravitational acceleration. 29. Name the mirror in which a large and direct image of an object is formed? = Concave Mirror. ========== ========== ========== 1. डेसीबल होता है? = ध्वनि स्तर का मापन. 2. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है? = उत्तर-पश्चिम दिशा. 3. वाहनों के हेडलाइटों में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है? = परावलयिक दर्पण. 4. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है? = प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन. 5. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है? = पास्कल का नियम. 6. परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है? = नाभिकीय विखण्डन. 7. वैज्ञानिक मिलिकन का भौतिकी के क्षेत्र में कौन सा उत्कृष्ट योगदान है? = इलेक्ट्रॉनिक चार्ज. 8. नियत ताप पर ठोस के एकांक द्रव्यमान को द्रव में बदलने के लिए आवश्यक उष्मा की मात्रा को कहते हैं? = गलन की गुप्त उष्मा. 9. नियत ताप पर द्रव के एकांक द्रव्यमान को वाष्प में बदलने के लिए आवाश्यक उष्मा की मात्रा को कहते हैं? = वाष्पन की गुप्त उष्मा. 10. जल के लिए वाष्पन की गुप्त उष्मा का मान होता है? = 540 कैलोरी प्रति ग्राम. 11. जिस दर्पण का परावर्तक तल उभरा हुआ होता है उसे? = उत्तल दर्पण. 12. यदि किसी वस्तु को दर्पण के निकट रखने पर सीधा प्रतिबिम्ब बने तथा दूर रखने पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बने उसे कहते हैं? = अवतल दर्पण. 13. दर्शन कोण जितना छोटा होता है, वस्तु उतनी ही दिखाई पड़ती है? = छोटी. 14. जब प्रिज्म से प्रकाश किरण गुजरती है तथा रंगों का जो समूह उत्पन्न होता है उसे क़हते हैं? = वर्णक्रम. 15. चालक का प्रतिरोध चालक की लम्बाई के होता है? = समानुपाती. 16. किरचॉफ का नियम किस पर लागू होता है? = A.C. और D.C. 17. शुष्क सेल में कार्बन की छड़ का करी होता है? = एनोड. 18. D.C.जनरेटर मे प्रवर्तक, आर्मेचर किस क्रम में लगाये जाते हैं? = सामांतर क्रम. 19. दिष्ट धारा जनित्र किसके सिद्धांत पर कार्य करता है? = फैराडे. 20. परम शून्य तापमान पर अर्द्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है? = अनंत. 21. आकर्षण, विकर्षण एवं निर्देशन का गुण किसमें होता है? = चुम्बक. 22. एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है और अचानक अपनी बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का बढ़ जायेगा? = कोणीय वेग. 23. इकाई समय में निश्चित दिशा में तय की गई दूरी को कहते हैं? = वेग. 24. किसी वस्तु में उसके गति के कारण जो कार्य करने की क्षमता आ जाती है उसे? = गतिज ऊर्जा. 25. ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है. यह नियम किसका है? = न्यूटन का तीसरा नियम. 26. चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है? = पलायन वेग. 27. अपने द्रव्यामान के कारण दो वस्तुएं एक-दूसरे को जिस बल से अपनी ओर आकर्षित करती हैं, उस बल को कहते हैं? = गुरूत्वाकर्षण बल. 28. किसी पिंड पर आरोपित गुरूत्व बल के कारण पिंड में जो त्वरण उत्पन्न होता है, उसे कहते हैं? = गुरूत्वीय त्वरण. 29. उस मिरर का नाम बताएँ जिसमें किसी ऑब्जेक्ट का बड़ा और सीधा इमेज बनता है? = कॉन्केव मिरर.
|