जीव विज्ञान से संबंधित- 84.
1. Names of two viral zoological diseases? = Smallpox-pox virus and polio.
2. Which phase of the cell cycle is called DNA? Also called the synthesis phase? = S – phase. 3. In which phase can the process of neoplasm or synapses be observed during cell division? = Zygotin. 4. The type of cell division in which the number of chromosomes in the daughter cells remains half, is called? = Meiosis. 5. A major symptom of incomplete cell division? = Not equal distribution of genetic material in daughter cells. 6. What is Synopsis? = The process of forming pairs or pairs by two identical or homologous chromosomes is called Synapsis. 7. What is kaizmeta? = Kyzmeta is the place where gene exchange has taken place. There, at the point in a cross shape, at which both chromatids are found. It is called Chiasmata. 8. What is Taxon? = Taxon is a group of organisms found in any level of hierarchical classification. Taxon is mainly based on the same characteristics of organisms. 9. Which is the smallest unit of classification? = Caste 10. When a living being molds himself according to the situation to avoid his enemies, he is called? = Customization. 11. Which law is followed in the flow of energy and conversion of energy in organisms? = Thermodynamic law. 12. Maintaining proper internal state in organisms even after a change in the external environment is called? = Equilibrium. 13. Is glycogen polymer? = Glucose. 14. The temperature of the body is controlled by = Lungs, muscles, and skin. 15. The main purpose of sweating is = Regulation body temperature. 16. Iodine is a component of = Thyroxine hormones. 17. What are the basic requirements of organisms? = Energy. 18. Where the specimens of plants are collected and kept, what is it called? = Haryam. 19. The places where living creatures are kept are called? = Zoological Park. 20. Scientific names are given to organisms, because? = Without any doubt, there could be an exchange of views among scientists. 21. What is the minimum biological level of bio-organization? = Molecular level. 22. The mechanism in which the exchange of substances does not take place from the atmospheric environment? = Closed system. 23. Who provides energy for all the activities that happen in the body of an organism? = ATP. 24. What is the decline in the performance of tissues and organ systems due to increasing age? = Vayata or Jarn. 25. What are the genetic molecules in organisms? = D.N. A. 26. What is the ability of organisms to perceive changes in the environment? = Sensitivity. 27. Names of decomposed organisms of the biosphere? = Viruses, bacteria, fungi (microorganisms). ============ ================ =========== 1. दो विषाणु जनित प्राणि रोगों के नाम? = चेचक-पॉक्स वाइरस तथा पोलियो. 2. कोशिका चक्र का किस प्रावस्था को डी.एन.ए. संश्लेषण प्रावस्था भी कहते हैं? = S – प्रावस्था. 3. कोशिका विभाजन के समय सूत्रयुग्मन या सिनेप्सिस की प्रक्रिया किस प्रावस्था में देखी जा सकती है? = जाइगोटिन. 4. कोशिका विभाजन का वह प्रकार जिसमें पुत्री कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या आधी रह जाती है, उसे कहते है? = अर्धसूत्री विभाजन. 5. असूत्री कोशिका विभाजन का एक प्रमुख लक्षण? = पुत्री कोशिकाओं में आनुवंशिक पदार्थ बराबर मात्रा में नहीं बँटना. 6. सिनेप्सिस क्या है? = दो समान या समजात गुणसूत्रों द्वारा युग्म या जोड़े बनाने की प्रक्रिया सिनेप्सिस (Synapsis) कहलाती है. 7. काइज्मेटा क्या है? = काइज्मेटा वह स्थान है जहाँ जीन विनिमय हो चुका है. वहाँ क्रॉस रूपी आकृति पर जिस बिन्दु पर दोनों क्रोमेटिड्स मिलते हैं. उसे काइज्मेटा (Chiasmata) कहते हैं. 8. टैक्सॉन क्या है? = टैक्सॉन (Taxon) जीवों का एक समूह है जो कि किसी भी स्तर की वर्गिकी पदानुक्रम (Hierarchical classification) में पाया जाता है.टैक्सॉन मुख्यत: जीवों के समान लक्षणों पर आधारित होता है. 9. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई है? = जाति. 10. सजीव जब अपने शत्रुओं से बचने के लिए स्वयं को उस परिस्थिति के अनुसार ढाल लेता है, उसे कहते हैं? = अनुकूलन. 11. जीवों में ऊर्जा प्रवाह तथा ऊर्जा के रूपान्तरण में किस नियम का पालन होता है? = ऊष्मागतिक का नियम. 12. बाहरी वातावरण में बदलाव के बाद भी जीवों में उचित आंतरिक अवस्था को बनाए रखता है उसे कहते हैं? = साम्यावस्था. 13. ग्लाइकोजन बहुलक है? = ग्लूकोज. 14. शरीर का तापक्रम किसके द्वारा नियंत्रित होता है? = फेफड़ा, पेशी तथा त्वचा. 15. पसीना बहने का मुख्य उद्देश्य होता है? = शरीर के ताप का नियमन. 16. आयोडीन किसका घटक होता है? = थायरॉक्सीन हॉर्मोन्स. 17. जीवों की आधारभूत आवश्यकता होती है? = ऊर्जा. 18. जहाँ पर पौधों के नमूने एकत्रित करके रखे जाते हैं, उसे क्या कहते हैं ? = हरियम. 19. जिन स्थानों पर जीवित प्राणी रखे जाते हैं, उसे कहा जाता है? = जूलॉजिकल पार्क. 20. जीवधारियों को वैज्ञानिक नाम दिये जाते हैं, क्योंकि? = बिना किसी संशय के वैज्ञानिकों में विचार-विनिमय हो सके. 21. जैव संगठन का सूक्ष्मतम जैविक स्तर क्या होता है? = आण्विक स्तर. 22. वह तंत्र जिसमें पदार्थों का विनिमय वातावरणीय परिवेश से नहीं होता है उसे ? = बंद तंत्र. 23. कौन जीवधारियों के शरीर में होने वाली समस्त क्रियाओं के लिए ऊर्जा उपलब्ध कराता है? = ATP. 24. ऊतकों व अंग तंत्रों की कार्यक्षमता में बढ़ती उम्र के कारण होने वाले ह्रास को क्या कहते हैं? = वयता या जरण. 25. जीवों में आनुवंशिक अणु किसे कहा जाता हैं? = डी. एन. ए. 26. वातावरण के परिवर्तन को जीवों द्वारा अनुभव करने की क्षमता को क्या कहते हैं? = संवेदनशीलता. 27. जैव-मण्डल के अपघटक जीवों के नाम? = विषाणु, जीवाणु, कवक (सूक्ष्मजीव).
|