Education

भूगोल से संबंधित-113.

लाल ग्रह...

सौरमंडल में सूर्य से चौथा ग्रह मंगल है. यह ग्रह पृथ्वी ग्रह के व्यास का आधा और कम घना है. सौरमंडल में सबसे लंबा पहाड़ मंगल ग्रह पर ही है और इस पहाड़ को ओलंपस मास कहा जाता है. इसकी उंचाई करीब 27 किलोमीटर है जो माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा है. पृथ्वी से इस ग्रह को देखते हैं तो इसकी आभा रक्तिम (लाल) दिखाई पड़ती है जिसके कारण इस ग्रह को लाल ग्रह भी कहते हैं.     

बताते चलें कि, सौरमंडल में दो तरह के ग्रह होते हैं पहला स्थलीय या यूँ कहें कि, जहां जमीन होती है और दूसरा होता है गैसीय अर्थात केवल गैस ही गैस हो. ज्ञात है कि, पृथ्वी की ही तरह लाल ग्रह भी एक स्थलीय धरातल वाला ग्रह है और यहां का वतावरण विरल है. इसकी सतह को देखने पर चन्द्रमा के गर्त और पृथ्वी के ज्वालामुखीयों, घाटियों, रेगिस्तान और ध्रुवीय बर्फीली चोटियों की तरह है. अपनी भौगोलिक विशेषताओं के अलावा मंगल का घूर्णन काल और मौसमी चक्र भी पृथ्वी के समान ही है.

ज्ञात है कि, सौरमंडल में सूर्य का चौथा निकटतम ग्रह है साथ ही 7 वां सबसे बड़ा ग्रह है जबकि शुक्र ग्रह के बाद पृथ्वी का निकटतम ग्रह मंगल ही है. इसकी आभा रक्तिम होने के कारण इसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. मंगल ग्रह के वायुमंडल में मुख्यत: कार्बन डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन व अक्रिय गैस पाई जाती है. इस ग्रह की मिटटी में लौह ऑक्साइड की मात्रा अधिक होने के कारण इसका रंग लाल दिखाई देता है.

मंगल ग्रह को अपने अक्ष पर घुमने में 25 घंटे लगते हैं जबकि सूर्य की परिक्रमा करने में 687 दिन लगते हैं. सूर्य से दूर होने की वजह से मंगल ग्रह पर मौसम की लंबाई पृथ्वी से दोगुनी होती है. मंगल ग्रह का एक साल पृथ्वी के दो साल के बराबर होता है. मंगल ग्रह के दो चन्द्रमा फोबोस और डिमोज जो छोटे और अनियमित आकार के है.  

===========  ========= ===========

Red Planet…

Mars is the fourth planet from the Sun in the solar system. This planet is half the diameter of planet Earth and less dense. The tallest mountain in the solar system is on Mars and this mountain is called Olympus Mass. Its height is about 27 kilometres which is three times bigger than Mount Everest. If we look at this planet from Earth, its aura appears reddish (red), due to which this planet is also called a Red planet.

Let us tell you that there are two types of planets in the solar system, the first is terrestrial or rather, where there is land and the second is gaseous, that is, only gas. It is known that, like the Earth, the Red Planet is also a planet with a terrestrial surface and the atmosphere here is rare. Its surface looks like the craters of the Moon and the Earth’s volcanoes, valleys, deserts and polar ice caps. Apart from its geographical features, the rotation period and seasonal cycles of Mars are also similar to that of Earth.

It is known that in the solar system, it is the fourth nearest planet to the Sun as well as the 7th largest planet, while after Venus, the nearest planet to the Earth is Mars. Due to its reddish aura, it is also known as the Red Planet. Carbon dioxide, nitrogen and inert gases are mainly found in the atmosphere of Mars. Due to the high amount of iron oxide in the soil of this planet, its colour appears red.

Mars takes 25 hours to rotate on its axis while it takes 687 days to revolve around the Sun. Due to its distance from the Sun, the length of the season on Mars is twice that of Earth. One year on Mars is equal to two years on Earth. Mars has two moons, Phobos and Deimos, which are small and irregularly shaped.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button