DharmVideo

महाशिवरात्रि-2024.

फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाने वाला महापर्व है महाशिवरात्रि. इस दिन त्रिदेवों के एक देव महादेव की उपासना की जाती है. पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को भगवान शंकर का ब्याह या यूँ कहें कि, विवाह माता पार्वती से हुआ था. माता पार्वती भी भगवान गंगाधर को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. उसके बाद माता का विवाह भगवान विशेश्वर से हुआ था. भगवान मृत्युंजय ने माता पार्वती से विवाह के दौरान सात वचन दिए थे, तभी से ये परम्परा वर्तमान समय तक चला आ रहा है.

संकलन: –   ज्ञानसागरटाइम्स टीम.

Video Link: – https://youtu.be/MbFS-HhUXNc

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!