News

याद आते वो पल-150.

  1. संगीत शाकुन्ताल’ का मंचन: – आज ही के दिन वर्ष 1880 में पहले मराठी संगीत नाटक ‘संगीत शाकुन्ताल’ का पुणे में मंचन किया गया किया गया था.
  2. स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी नारायण साहू लक्ष्मी नारायण साहू: – आज ही के दिन वर्ष 1890 में लक्ष्मी नारायण साहू का जन्म बालासौर, उड़ीसा में हुआ था. उन्होंने, वर्ष 1936 में उड़ीसा के वर्तमान राज्य के गठन से पूर्व उन्होंने ‘उत्कल यूनियन कांफ़्रेंस’ की स्थापना की थी. वर्ष 1947 ई. में वे उड़ीसा विधान सभा के और देश की संविधान परिषद के सदस्य चुने गए थे.
  3. पहली महिला फ़िजीशियन कादम्बिनी गांगुली: आज ही के दिन वर्ष 1923 में भारत की पहली महिला फ़िजीशियन कादम्बिनी गांगुली का निधन हुआ था.
  4. फ़िल्म निर्देशक जे. पी. दत्ता: – आज ही के दिन वर्ष 1953 में फ़िल्म निर्देशक जे. पी. दत्ता का जन्म बॉमबे वर्तमान मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इनके पिता का नाम ओ. पी. दत्ता था जो कि अपने समय के मशहूर फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और संवाद लेखक रहे थे. जे. पी. दत्ता ने अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत वर्ष 1985 में फ़िल्म ‘ग़ुलामी’ से की थी. इसके बाद जे. पी. दत्ता ने युद्ध पर आधारित फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ का भी निर्माण किया था.
  5. 45वें मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा: आज ही के दिन वर्ष 1953 में भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा का जन्म का जन्म हुआ था.
  6. शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर: – आज ही के दिन वर्ष 1953 में शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का निधन चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था.
  7. दुनिया के दूसरे टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म: – आज ही के दिन वर्ष 1978 में दुनिया के दूसरे टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था.
  8. हिमसागर एक्सप्रेस: – आज ही के दिन वर्ष 1984 भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस कन्याकुमारी से जम्मू तवी के लिए रवाना की गयी.
  9. बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीता: – आज ही के दिन वर्ष 1992 में गीत सेठी ने विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीता था.
  10. नैनो कार परियोजना अन्यत्र ले जाने की घोषणा: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने सिंगूर से नैनो कार परियोजना अन्यत्र ले जाने की घोषणा की थी.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-150.

  1. Staging of ‘Sangeet Shakuntal’: – On this day in the year 1880, the first Marathi musical play ‘Sangeet Shakuntal’ was staged in Pune.
  2. Freedom fighter Lakshmi Narayan Sahu Lakshmi Narayan Sahu: On this day in the year 1890, Lakshmi Narayan Sahu was born in Balasore, Orissa. He had founded the ‘Utkal Union Conference’ in the year 1936, before the formation of the present state of Orissa. In the year 1947, he was elected a member of the Orissa Legislative Assembly and the Constitutional Council of the country.
  3. First female physician Kadambini Ganguly: – On this day in the year 1923, India’s first female physician Kadambini Ganguly died.
  4. Film director J. P. Dutta: – On this day in the year 1953, film director J. P. Dutta was born in Bombay, present-day Mumbai, Maharashtra. His father’s name is O. It was P. Dutta, a famous film producer-director and dialogue writer of his time. J. P. Dutta started his directorial career in the year 1985 with the film ‘Ghulaami’. After this J. P. Dutta also produced the war-based film ‘Refugee’.
  5. 45th Chief Justice Deepak Mishra: – On this day in the year 1953, the 45th Chief Justice of India Deepak Mishra was born.
  6. Educationist Alladi Krishnaswamy Iyer: – On this day in the year 1953, educationist Alladi Krishnaswamy Iyer died in Chennai, Tamil Nadu.
  7. Birth of the world’s second test tube baby: – On this day in the year 1978, the world’s second test tube baby was born in Calcutta (now Kolkata).
  8. Himsagar Express: – On this day in the year 1984, India’s longest-distance train Himsagar Express was sent from Kanyakumari to Jammu Tawi.
  9. Won Billiards Championship: – On this day in the year 1992, Geet Sethi won the World Professional Billiards Championship.
  10. Announcement of shifting the Nano car project elsewhere: – On this day in the year 2008, Tata Motors Chairman Ratan Tata announced to shift of the Nano car project from Singur to somewhere else.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button