प्रदर्शनी का आयोजन…
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ० विजय कुमार ने बताया कि, मैथमेटिकल सोसायटी की और से बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर पटना स्थित गाँधी मैदान में प्रदर्शनी एवं व्याख्यान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि, यह प्रदर्शनी एवं व्याख्यान शिविर का आयोजन राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण संस्थान पटना, शिक्षा विभाग एवं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने किया है.
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ० ने बताया कि,इस प्रदर्शनी में कई तरह के मशीनों को प्रदर्शित किया गया है. उनमे से कई ऐसे मशीन हैं जिनके इस्तेमाल करने से समय और रुपये की बचत होती है. उन्होंने बताया कि, आमतौर पर टॉयलेट साफ़ करना बड़ा ही कठिन कार्य होता है लेकिन, इस प्रदर्शनी में एक ऐसी मशीन को प्रदर्शित किया गया है जो टॉयलेट को ऑटोमेटिक सफाई हो जाती है. इस मशीन का नाम है “ऑटोमेटिक टॉयलेट क्लीनर”. उन्होंने बताया कि,गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. आमलोगों में बिजली बिल को लेकर चिंता बनी रहती है. इसी चिंता को दूर करने हेतु “टेमपरेचर कंट्रोल ओटोमेटिक फैन रेगुलेटर”को प्रदर्शित किया गया है. इस “टेमपरेचर कंट्रोल ओटोमेटिक फैन रेगुलेटर” का प्रयोग करने पर करीब 55% तक बिजली की बचत कर सकते है.
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ० ने बताया कि, इनके अलावा डाई सीएनसी मिलिंग मशीन के द्वारा आटोमेटिक मैकेनिकल पार्ट्स को आसानी एवं पूर्णतः शुद्धता के साथ काटा जा सकता है तो वहीँ, सेफ्टी रेलवे क्रॉसिंग गेट के माध्यम से अल्ट्रा सोनिक सेन्सर रेंज मे आते ही आटोमेटिक फाटक बंद हो जाती है इससे रलवे क्रॉसिंग पर होनेवाली घटनाएं होने से बचा जा सकता है. साथ ही सृजन-ए गलिम्प्से ऑफ फ्यूचर टेक्नोलॉजी के द्वारा आनेवाली दुनिया सभी प्रकार के वाहन मानव रहित तरिके से संचालित किये जाने की तकनिकी विकसित किया गया है.
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ० ने बताया कि, खेल-खेल में गणित व गणितीय सूत्र कैसे सीखा जा सकता है. इस तकनीक को भी विकसित किया गया है.उन्होंने बताया कि डॉ० मंजय कश्यप ने अनोखे अंदाज में देशभक्ति गीत गाया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० के० सी० सिन्हा ने कहा कि, हम सभी की रिस्पांसिबिलिटी सामाजिक रुप से कमजोर एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता युक्त उपलब्ध कराना आवश्यक है.वहीँ, बिहार एवं झारखंड क्षेत्र के वैदिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामचंद्र आर्य ने कहा कि, वैदिक गणित के माध्यम से सरलता से बच्चों को गणित सीखने सुगमता हो सकती है. राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हरिदास शर्मा ने कहा कि, छात्रों को अपने दैनिक जीवन तालिका, परिश्रम एवं लक्ष्य को निर्धारित करने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर राजीव कुमार पाठक, अजय कुमार पटेल, सुशांत सिंह, सत्यानंद कुमार, रितिक राज,अमित कुमार ठाकुर, जयराज कुमार, काजल कुमारी, धनेश कुमार गुलशन कुमार, डॉ० अरुण दयाल ,रणधीर कुमार, एम० पी० यादव आदि उपस्थित थे.