Health

बारिश में होने वाली बीमारी व उपचार…

गर्मी के जाते ही बारिश का मौसम शुरू हो जाता है, एक तरफ भयंकर गर्मी और दूसरी तरफ बारिश का मौसम. मौसम के बदलाव होने से भी कई बीमारियाँ पनपने लगती है, जो आपकी सेहत को प्रभावित करती है. बरसात के इस मौसम में वात, पित और कफ वाली बीमारियाँ ज्यादा होती है, इसके अलावा और भी कई बीमारियाँ होती है जैसे….. 

मच्छरों से होने वाली बीमारियाँ :- बरसात के समय में मच्छर पनपने लगते हैं जिसकी वजह से  डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग होते हैं.

दूषित पानी और दूषित खाने से होने वाले रोग:- इस मौसम में गंदे पानी और खाद्य पदार्थों से भी कई रोग होते हैं जैसे… दस्त, हैजा, टायफाइड, और फूडपाइजनिंग.

संक्रमित हवा से होने वाले रोग:- बरसात के मौसम में पानी के साथ-साथ हवा भी प्रदूषित हो जाती है, जो सीधे जीवाणु के रूप में आपके अंदर जाकर फ्लू, जुकाम और ब्रोंकाइटिज जैसे रोग उत्पन्न करते हैं.

त्वचा संबंधी रोग: – बरसात के मौसम के आते ही त्वचा में चिपचिपाहट होने से एलर्जी का होना

.दस्त:- प्रदूषित व संक्रमित पानी पीने से दस्त जैसी बीमारी होती है. दस्त में पेट दर्द, और बुखार के साथ आंतो में सूजन जैसे लक्षण भी होते हैं. दस्त लगने पर छांछ में भुना हुआ जीरा डालकर सेवन करना चाहिए, साथ ही अनार का जूस पीने से भी दस्त ठीक हो जाते हैं.

डेंगू:  – बदलते मौसम में मच्छरों की वजह से डेंगू की बीमारी अक्सर लोगों को होती है. यह एक तरह का बुखार होता है, जो डेंगू के मच्छर के काटने से होता है. इस रोग के मुख्य लक्षण होतें  हैं… सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, बदन में दर्द और जोड़ों में दर्द. इस रोग को हड्डी-तोड रोग भी कहा जाता हैं.  इस रोग से बचने के लिए अपने घर के आस-पास गंदा पानी को जमा होने ना दें, और रात को सोते समय मच्छरदानी लगाकर ही सोना चाहिए.

टायफायड बुखार: – बारिश के मौसम में अक्सर लोग गंदे हाथों से खाना कहा लेते हैं, जिस वजह से वे टायफायड के शिकार हो जाते हैं. इस रोग के मुख्य लक्षण होते हैं… सूखी खांसी, पेट का खराब होना, सिर दर्द, भूख की कमी आदि आदि. इस रोग में रोगी को पूरा आराम करना चाहिए, और मुनक्कों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए. रोगी को पीने का पानी उबाल कर ही देना चाहिए.

आंखों के रोग: – बरसात की वजह से आंखों में भी कई प्रकार के रोग होने लगते हैं, जैसे आई फ्लू यानि आंख आना. इसकी वजह से आंखें लाल हो जाती है, और सूजन की वजह से आंखों में दर्द भी होने लगता है. फ्लू से बचने के लिए साफ हाथों से ही आंखों को साफ करना चाहिए. आंखों को दिन में 3 से 4 बार पानी से धोना चाहिए.

फूड प्वाइजनिंग: – संक्रमित भोजन करने से ये बीमारी होती है. इस रोग में ठंड लगना, पेट में दर्द, उल्टी और बुखार के मुख्य लक्षण होते हैं. एैसे में ग्लूकोज, शिकंजी, सूप, और पानी का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए. साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

हैजा:  – एक खतरनाक बीमारी है, जो दूषित खाना खाने से होती है. हैजा में उल्टी के साथ-साथ दस्त भी होने लगते हैं. जिससे रोगी के शरीर में पानी की कमी हो जाती है एैसे मे रोगी की जान भी जा सकती है, इसलिए तुरंत ही रोगी को डाक्टर के पास ले जाएं.

==========  =========  ===========

Diseases and treatments during rains…

As soon as summer ends, the rainy season begins, on one hand, there is extreme heat and on the other hand, it is rainy season. Many diseases start to develop due to the change in weather, which affects your health. In this rainy season, diseases related to Vata, Pitta, and Kapha are more common, apart from this there are many other diseases like…

Diseases caused by mosquitoes: – Mosquitoes start to breed during the rainy season, due to which serious diseases like dengue, malaria, and chikungunya occur.

Diseases caused by contaminated water and contaminated food: – Many diseases are caused by dirty water and food items in this season, such as… diarrhea, cholera, typhoid, and food poisoning.

Diseases caused by contaminated air: – In the rainy season, along with water, air also gets polluted, which directly enters you in the form of bacteria and causes diseases like flu, cold, and bronchitis.

Skin diseases: – With the onset of the rainy season, skin becomes sticky and causes allergies.

Diarrhea: – Drinking polluted and infected water causes diseases like diarrhea. Diarrhea has symptoms like stomach aches, fever, and inflammation in the intestines. In case of diarrhea, roasted cumin seeds should be added to buttermilk and consumed. Diarrhea can also be cured by drinking pomegranate juice.

Dengue: – Due to mosquitoes, people often get dengue disease during the changing weather. It is a type of fever, which is caused by the bite of a dengue mosquito. The main symptoms of this disease are… headache, fever, eye pain, body pain, and joint pain. This disease is also called bone-breaking disease. To avoid this disease, do not let dirty water accumulate around your house, and you should sleep with a mosquito net at night.

Typhoid fever: – During the rainy season, people often eat food with dirty hands, due to which they become victims of typhoid. The main symptoms of this disease are… dry cough, upset stomach, headache, lack of appetite, etc. In this disease, the patient should take complete rest, and consume raisins as much as possible. Drinking water should be given to the patient only after boiling it.

Eye diseases: – Due to rain, many types of diseases start occurring in the eyes, such as eye flu. Due to this, the eyes become red and due to swelling, there is pain in the eyes. To avoid the flu, the eyes should be cleaned with clean hands only. The eyes should be washed with water 3 to 4 times a day.

Food poisoning: – This disease occurs due to eating contaminated food. The main symptoms of this disease are chills, stomach aches, vomiting, and fever. In such a case, glucose, shikanji, soup, and water should be consumed as much as possible. Also, to avoid this disease, special attention should be paid to cleanliness.

Cholera: – It is a dangerous disease, which occurs due to eating contaminated food. In cholera, along with vomiting, diarrhea also starts. Due to this there is a lack of water in the body of the patient, in such a situation the patient can also die, so take the patient to the doctor immediately.

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!