Education

रसायन विज्ञान से संबंधित-150

1. Which gas comes out from the swamp? = Marsh Gas.

2. An organic compound burns with soot flame. Is this compound saturated or unsaturated? = Unsaturated.

3. Which of the following phenomena occurs when some amount of acid is added to water? = When acid is added to water, acid breaks down into ions, that is, hydrogen ions and hydroxide ions. Also, when adding acid to water, the dilution of acid increases.

4. Which substance will not give carbon dioxide upon treatment with dilute acid? = Lime.

5. Which is used to dissolve gold? = Aqua Regia.

6. Is it not a mineral acid? = Citric acid.

7. Pressure of a gas on reducing its volume at constant temperature? = Increases.

8. Who propounded the law of diffusion of gases? = Graham.

9. “At the same temperature and pressure, the same volume of gases has the same number of molecules.” According to which rule? = Avogadro hypothesis.

10. Is gas lighter than air? = Hydrogen.

11. What is the molecular mass of a gas, its vapor density? = The molecular weight of a substance is twice its vapour density.

12. Whose number is the same in the same volume of different gases under the same conditions of heat and pressure? = An equal number of molecules.

13. Which chemical is used in artificial rainfall? = Sliver iodide.

14. What is a useful element in photography? = Silver Bromide/ Sodium thiosulfate.

15. What is the name of the coating of a thin layer of zinc in an item of steel or iron? = Galvanization.

16. Is medicine to kill mice? = Zinc Phosphide.

17. Which is a pungent substance used in coloring? = Zinc phosphate.

18. The smell of onion-garlic is due to the presence of which element? = Sulphur compound.

19. Alum cleans the dirty water by which process? = Coagulation.

20. Pearl is mainly made up of = Calcium carbonate.

21. Which chemical substance is coated on audio and video tape? = Iron Oxide.

22. Is the plaster of Paris chemically? = Calcium sulfate.

23. In the method of electroplating a vessel with zinc? = The vessel is as minus pole (cathode) and net zinc as plus pole (anode).

24. Is the permissible upper limit of arsenic in water? = 10 μg/L.

25. Pure Water is? = Neutral.

26. What is the pH value of pure water? = Seven (07).

27. When adding salt to water, the boiling point and freezing point of water? = Increase and decrease respectively.

28. Carbon is a? = Non-metal.

29. Diamond and Graphite are all similar to? = Both are composed of Carbon.

30. What is dry ice? = Solid carbon dioxide.

Pro. Amrendra Kumar.

========== ========= ===========

1. दलदल से कौन सी गैस निकलती है?= मार्श गैस.

2. एक कार्बनिक यौगिक कालिख ज्वाला के साथ जलता है । यह यौगिक है , संतृप्त या असंतृप्त ? = असंतृप्त.

3. जब अम्ल की कुछ मात्रा को जल में मिलाया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सी परिघटनाएँ होती हैं? = अम्ल को जल में मिलाने पर अम्ल आयनों में टूट जाता है, अर्थात हाइड्रोजन आयन तथा हाइड्रोक्साइड आयन देता है. साथ ही अम्ल को जल में मिलाने पर अम्ल की तनुता बढ़ती है.

4. कौन सा पदार्थ तनु अम्ल के साथ उपचार पर कार्बन डाइऑक्साइड नहीं देगा? = चूना.

5. गोल्ड को घोलने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? = ऐक्वा रेजिया.

6. एक खनिज अम्ल नहीं है? = साइट्रिक अम्ल.

7. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब? = बढ़ जाता है.

8. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया? = ग्राहम.

9. ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्‍या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है? = एवोगाद्रो की परिकल्‍पना

10. वायु से हल्‍की गैस है? = हाइड्रोजन.

11. किसी गैस का अणु भार उसके वाष्‍प घनत्‍व का कितना होता है? = पदार्थ का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का दोगुना होता है.

12. ताप एवं दबाव की समान अवस्‍थाओं में विभिन्‍न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्‍या समान होती है? = अणु की.

13. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है? = सिल्‍वर आयोडाइड.

14. फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्‍व है? = सिल्‍वर ब्रोमाइड/ सोडियम थायोसल्फेट.

15. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्‍या है? = यशद लेपन.

16. चूहों को मारने की दवा है? = जिंक फॉस्‍फाइड.

17. रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है? = जिंक फॉस्‍फेट.

18. प्‍याज-लहसुन में गंध किस तत्‍व की उपस्थिति के कारण होती है? = सल्फर के यौगिक.

19. फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्‍वच्‍छ करती है? = स्‍कन्‍दन.

20. मोती (Pearl) मुख्‍य रूप से बना होता है? = कैल्सियम कार्बोनेट.

21. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है? = आयरन ऑक्‍साइड.

22. प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है? = कैल्सियम सल्‍फेट.

23. जस्‍ते से एक बर्तन पर विद्युत लेपन की विधि में? = बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्‍ते को धन ध्रुव बनाया जाता है.

24. जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा है? = 10 μg/L.

25. शुद्ध जल होता है? = उदासीन.

26. शुद्ध जल का pH मान होता है? = सात (07).

27. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्‍वथनांक और हिमांक? = क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे.

28. कार्बन (Carbon) है एक? = अधातु.

29. हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं? = कार्बन

30. सूखी बर्फ क्‍या है? = ठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड.

प्रो. अमरेंद्र कुमार.

 

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!