News

अंग्रेजी के कुछ प्रचलित शब्द पर हिंदी में गुमनाम…

ऐसे अनेक शब्द है जिन्हें हम अक्सर इंग्लिश में बोलते हैं, लेकिन इन शब्दों के बारें में हम बचपन से सुनते आये हैं पर कभी यह पता नहीं किया कि आखिर इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं ? वैसे बहुत से लोग इन चीजों के नाम हिंदी में जानते हैं पर जब इनका हिंदी नाम बोला जाता है तो बहुत से लोगों के मुंह से हंसी निकल जाती है. खैर आज हम आपको इन चीजों के हिंदी नाम बताने वाले हैं जिनका नाम हम सब हमेशा से अंग्रेजी में ही लेते हैं. आइये जानते हैं कुछ  ज्ञानवर्धक जानकारियां….

  1. साइकिलआमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी साइकिल ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘द्विचक्र वाहिनी’ कहते हैं.
  2. रिक्शा – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी रिक्शा ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘त्रिचक्र यान’ कहा जाता है.  
  3. रेलगाड़ी रेलगाड़ी नाम पढने में तो हिंदी लगता है पर आपको बताते चलें कि रेलगाड़ी का हिंदी नाम है ‘लौह पथ गामिनी’ हैं. बताते चलें कि यह शब्द संस्कृत से लिया गया है.
  4. रेलवे स्टेशन – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी रेलवे स्टेशन बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘लौहपथ गामिनी विराम बिंदु कहा जाता है. जो कम से कम लोग जानते हैं अथवा इसका ही नगण्य है.
  5. रिक्शा रिक्शा को हमलोग हमेशा से रिक्शा के ही नाम से जानते हैं पर इसका हिंदी नाम ‘त्रि- चक्र वाहन’ कहा जाता है.
  6. टेलीविजन बचपन से हम सभी टेलीविजन को टेलीविजन ही बोलते आये हैं पर शायद ही बहुत कम लोगों को पता है की टेलीविजन को हिंदी में नाम ‘दूरदर्शन’ कहा जाता हैं.
  7. कंप्यूटर कंप्यूटर को आम भाषा में कंप्यूटर ही बोला जाता है, लेकिन इसे हिंदी में ‘संगणक’ के नाम से जाना जाता हैं.
  8. मोबाइल मोबाइल का हिंदी में नाम बहुत कम लोगों को पता होगा. लेकिन किसी को मालूम है तो भी वो शायद मोबाइल का हिंदी में नाम नहीं लेते होंगे. क्योंकि मोबाइल का हिंदी नाम ‘स्वचालित दूरभाष यंत्र / चल यंत्र’ होता है.
  9. पेट्रोल – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी पेट्रोल ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे “शिलातैल” या “ध्रुव स्वर्ण” कहते हैं.
  10. बैंक – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी बैंक ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘अधिकोष’ कहा जाता है.
  11. एंबुलेंस – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी एंबुलेंस ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘रोगी वाहन’ कहा जाता है.
  12. पानी वाला जहाज – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी पानी वाला जहाज ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘जलयान’ कहा जाता है.
  13. हेलिकॉप्टर आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी हेलिकॉप्टर ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘उदग्रविमान’ कहा जाता है.
  14. चाय पत्ती – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी चाय पत्ती ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘उष्णोदक’ कहा जाता है.
  15. चाय – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी चाय ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे ‘दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी’ कहते हैं.
  16. सिगरेट – आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हम सभी सिगरेट ही बोला करते हैं लेकिन, हिंदी में इसे “धूम्रपान दंडिका” कहते हैं.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!