News

शीतलहर की तैयारी…

जिलाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आगामी शीत लहर, ठंड की पूर्व तैयारी पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना, बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में भाग लिया गया.

बैठक में जिले के शीतलहर,ठंड को लेकर की जा रही पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी साझा की गईं साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिलाधिकारी महोदया के द्वारा बैठक की अध्यक्षता कर रहे बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना, बिहार के उपाध्यक्ष महोदय को बताया कि शीतलहर,ठण्ड की संभावना को देखते हुए संबंधित ,प्रभावित होने वाले विभागों यथा: कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, परिवहन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं स्थानीय मीडिया के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.

जिसमें कृषि पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है कि शीतलहर के दौरान फसलों की क्षति से होने वाले नुकसान से बचने हेतु होने वाले उपायों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार ससमय शुरू कर दिया जाएगा. पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि पशुधन को ठंड से बचाव हेतु किए जाने वाले उपायों का प्रचार प्रसार शुरू कर देना है. जन मानस को ठंड से बचाव हेतु जिले के सिविल सर्जन द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में बताया गया, जिसमें आवश्यक जीवन – रक्षक दावों का आपूर्ति , भण्डारण किया जा रहा है, वार्ड में हीटर की व्यवस्था, कंबल की व्यवस्था तथा तथा डेडीकेटेड एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.

ऊर्जा विभाग के द्वारा ठंड के मौसम में विद्युत खपत की बढ़ोतरी को देखते हुए फीडरों की मरम्मती के साथ अन्य जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा शीतलहर के समय धुंध की समस्या को देखते हुए सड़कों पर रिफ्लेक्टर तथा साइन बोर्ड की व्यवस्था की जा रही है, सड़क दुर्घटना के दृष्टिकोण से संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा गरीब, निसहाय जनता के बीच कंबल वितरण के लिए कंबल खरीद की प्रक्रिया हेतु निविदा का कार्य किया जा रहा है ससमय कंबल वितरण का कार्य किया जा सके.

जिले में विगत वर्ष में जलने वाले अलाव की संख्या इस वर्ष जरूरत के अनुसार बढ़ोतरी की बात कही गई. जिले में विभिन्न जगहों पर जरूरत के अनुसार अस्थाई रूप से रैन बसेरा की व्यवस्था की जाएगी तथा जिले में चलने वाले स्थायी रैन बसेरा में भी सुविधाओं में इजाफा की बात कही गई. शीतलहर, ठण्ड से बचाव हेतु स्थानीय मीडिया के द्वारा जन मानस के बीच जरूरी सुरक्षात्मक उपाय के साथ शीतलहर के दौरान क्या करें – क्या ना करें का व्यापक रूप से प्रचार -प्रसार किए जाने की बात कही गई. सजग रहे,सतर्क रहें,अफवाहों पर ध्यान नही दे, आपदा संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं सूचना के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9771109565 पर सम्पर्क करें.

प्रभाकर कुमार (जमुई).

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!