आज हम जिस धरती पर रहते हैं उसका नाम तो बिहार है परन्तु इसका प्राचीन नाम मगध है. कालांतर में, बौद्ध विहारों (मठों) के कारण इसे ‘विहार’ कहा जाने लगा, बाद में यह अपभ्रंश होकर ‘बिहार’ हो गया. भारत के उत्तर-पूर्वी भाग के मध्य में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक राज्य है और इसकी राजधानी पटना है. यह जनसंख्या की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से बारहवां है.
वर्ष 1857 के प्रथम सिपाही विद्रोह में बिहार के बाबू कुंवर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन के फलस्वरूप बिहार नाम का राज्य अस्तित्व में आया. वर्ष 1936 में उड़ीसा इससे अलग कर दिया गया. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार में चंपारण के विद्रोह को, अंग्रेजों के खिलाफ बग़ावत फैलाने में अग्रण्य घटनाओं में से एक गिना जाता है. स्वतंत्रता के बाद बिहार का एक और विभाजन हुआ और 15 नवंबर 2000 में झारखंड राज्य को इससे अलग कर दिया गया. भारत छोड़ो आन्दोलन में भी बिहार की अहम भूमिका रही थी. इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य राज्य बिहार और शासनकाल के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की कोशिस करना…
संकलन: – ज्ञानसागरटाइम्स टीम.
होस्ट: – डॉ. मिनाक्षी स्वराज,
अतिथि: – डॉ. अमरेंद्र कुमार,
संजय कुमार सिंह.
Video Link: – https://youtu.be/AEKtt3i_fak



