वीर कुंवर सिंह साहस और वीरता के पर्याय थे:- प्रो. गौरीशंकर
बाबू वीर कुंवर सिंह की 246 वीं जन्मोत्सव के अवसर पर जमुई स्थित केकेएम कालेज के परिसर में’स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व’ पर एक परिचर्चा आयोजित की गई. इस परिचर्चा की अध्यक्षता केकेएम कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. (प्रो.) गौरी शंकर पासवान ने की. अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. पासवान ने कहा कि वीर कुंवर सिंह बिहार के गौरव व जगदीशपुर शाहाबाद आरा के लाल साथ ही भारत की महान विभूति और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. उन्होंने कहा कि, जिन महान वीरों ने अपनी असाधारण वीरता, त्याग और बलिदान से भारत भूमि को धन्य किया है, उनमें बाबू वीर कुंवर सिंह का नाम बड़े अदब से लिया जाता है.
प्रो. पासवान ने कहा कि, बाबू वीर कुंवर सिंह साहस और वीरता के पर्याय थे. उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में सन 18 57 के गदर में अंग्रेजों को धूल चटा दी थी। स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण योगदानों को नजरअंदाज किंचित नहीं किया जा सकता. 23 अप्रैल 1858 को ही वीर कुंवर सिंह ने शाहाबाद क्षेत्र को अंग्रेजों के चंगुल से स्वतंत्र करा कर जगदीशपुर में विजय पताका लहराया था. उन्होंने कहा कि, बाबू वीर कुंवर सिंह साहस के सुमेरु और संकल्प के गिरिराज और मातृभूमि के सच्चे वीर और रक्षक थे. उनके चारित्रिक श्रेष्ठता और शौर्य के अनेक उदाहरण उनके गौरवगाथा के रूप में मिलते हैं. उनका महान पौरुष और विलक्षण नेतृत्व सचमुच अलौकिक थे. वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपनी हाथ को तलवार से काटकर गंगा में प्रवाहित करना उचित समझा, लेकिन अंग्रेजों के आगे कभी झुकना पसंद नहीं किया. हम ऐसे शाहाबाद के वयोवृद्ध शेर स्व. वीर कुंवर सिंह को नमन करते हैं.
प्रो. पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि- लहराएगा जब तक प्रशांत में पानी, युग-युग गाएगा अमर तेरी कहानी, जग मिटा ना सकता अमर तेरी निशानी. हे प्रहरी बलिदानी, हे देशभक्त अभिमानी. वहीँ, एसपीएस महिला महाविद्यालय के इतिहास के असिस्टेंट प्रो. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह एक महान ऐतिहासिक पुरुष थे. उन्होंने 49 वर्ष की अवस्था में जगदीशपुर (भोजपुरी) की जमीदारी अपने हाथ में ली थी. 23 अप्रैल 1777 को वीर कुंवर सिंह का जन्म शाहाबाद आरा स्थित जगदीशपुर ग्राम में हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी और जीती भी है. आज बिहार सहित पूरे भारत में बाबू वीर कुंवर सिंह की 246 वीं जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि, कुंवर सिंह हमारे प्रेरणास्रोत हैं. हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश मंडल ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह वास्तव में क्रांतिवीर थे. वे बिहार के शान और जान थे. उन्होंने कहा कि, बाबू वीर बांकुड़ा वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के बिहार प्रांत के अगुवा रहे हैं. 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के विरूद्ध में उन्होंने जो अदम्य साहस और शौर्य, तप और त्याग का प्रदर्शन किया था, वह आज भी मिसाल है. प्रभारी प्रधानाध्यापक मंडल ने कहा कि, कुंवर सिंह की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वे उदार चरित्र के व्यक्ति थे.उन्होंने कहा कि, कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा यह मिलती है कि यदि मानव के मन में कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प हो, जज्बा और जुनून हो तो दुनिया की कोई भी शक्ति और व्यवधान उसे आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है.
इस मौके पर प्रो. प्रभाष चंद्र सिंह, प्रो. आनंद कुमार सिंह, प्रो. डी.के गोयल, प्रो. सरदार राम, प्रो. अजीत कुमार भारती, अधिवक्ता प्रभात कुमार भगत व रामचंद्र रवि ने कहा कि 23 अप्रैल 1858 भारतीय इतिहास का एक ऐसा स्वर्णिम विजयोत्सव दिवस है, जिसका उदाहरण दुनिया के किसी भी इतिहास में नहीं मिलता है. उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत की महान आत्मा और त्याग की प्रतिमूर्ति कहा.
प्रभाकर कुमार.
============ ================= ==========
Veer Kunwar Singh was synonymous with courage and bravery: Prof. Gaurishankar
On the occasion of the 246th birth anniversary of Babu Veer Kunwar Singh, a discussion was organized on the ‘personality and work of freedom fighter Babu Veer Kunwar Singh’ on the premises of KKM College, Jamui. The discussion was presided over by Dr. (Prof.) Gauri Shankar Paswan, Assistant Principal of KKM College. In his presidential address, Prof. Paswan said that Veer Kunwar Singh was the pride of Bihar and the son of Jagdishpur Shahabad Ara as well as a great figure of India and a great hero of the freedom struggle. He said that among the great heroes who have blessed the land of India with their extraordinary bravery, sacrifice, and sacrifice, the name of Babu Veer Kunwar Singh is taken with great respect.
Pro. Paswan said that Babu Veer Kunwar Singh was synonymous with courage and bravery. At the age of 80, he defeated the British in the mutiny of 1857. His important contributions to the freedom movement cannot be ignored at all. On April 23, 1858, Veer Kunwar Singh hoisted the victory flag in Jagdishpur after liberating the Shahabad area from the clutches of the British. He said that Babu Veer Kunwar Singh was Sumeru of courage and Giriraj of determination and a true hero and protector of the motherland. Many examples of his character excellence and bravery are found in the form of his glory. His great manhood and extraordinary leadership were truly extraordinary. He was such a person who thought it appropriate to cut his hand with a sword and flow in the Ganges in difficult circumstances, but never liked to bow down to the British. We are such veteran lions of Shahabad Late. Salute to Veer Kunwar Singh.
Pro. Paying tribute, Paswan said that- as long as the water in the Pacific waves, will sing your immortal story for ages, the world cannot erase your immortal sign. Oh guard sacrifice, oh proud patriot. Whereas, Assistant Professor of History of SPS Women’s College. Sanjeev Kumar Singh said that Babu Veer Kunwar Singh was a great historical man. He had taken the Zamindari of Jagdishpur (Bhojpuri) in his hands at the age of 49. Veer Kunwar Singh was born on 23 April 1777 in Jagdishpur village located in Shahabad Ara. He fought and won many battles against British rule. Today, the 246th birth anniversary of Babu Veer Kunwar Singh is being celebrated all over India including Bihar. He said that Kunwar Singh is our inspiration. We pay homage to him.
Dinesh Mandal, in charge of Adarsh Utramit Middle School, Shahpur, said that Babu Veer Kunwar Singh was actually a revolutionary. He was the pride and life of Bihar. He said that Babu Veer Bankura was the leader of the first freedom movement in the year 1857 in Bihar province. At the age of 80, the indomitable courage and bravery, tenacity, and sacrifice he demonstrated against the British is an example even today. In-charge Principal Mandal said that the biggest feature of Kunwar Singh was that he was a man of generous character. He said that inspiration comes from the life of Kunwar Singh if there is a strong will and determination to work in the mind of a human being. If there is passion and passion, then no power or obstacle in the world can stop it from moving forward.
On this occasion, Prof. Prabhash Chandra Singh, Prof. Anand Kumar Singh, Prof. D.K Goyal, Prof. Sardar Ram, Prof. Ajit Kumar Bharti, advocates Prabhat Kumar Bhagat and Ramchandra Ravi said that April 23, 1858, is such a golden victory day in Indian history, the example of which is not found in any history of the world. He called Babu Veer Kunwar Singh the great soul of India and the statue of sacrifice.
Prabhakar Kumar.