
तुलसीदास जयंती…
संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती इस वर्ष 31 जुलाई को मनाई जाएगी. वहीं, हिंदी कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास (जुलाई-अगस्त) के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास को हिंदी साहित्य का सर्वश्रेष्ठ कवि माना जाता है. उन्होंने रामचरितमानस की रचना की थी. यह रचना भारतीय संस्कृति और धार्मिक जीवन का आधार स्तंभ है.
तुलसीदासजी का जन्म संवत 1589 को उत्तर प्रदेश (वर्तमान बाँदा ज़िला) के राजापुर नामक गाँव में हुआ था. इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था. तुलसी का बचपन बड़े कष्टों में बीता। माता-पिता दोनों चल बसे और इन्हें भीख मांगकर अपना पेट पालना पड़ा था. इनका विवाह दीनबंधु पाठक की पुत्री रत्नावली से हुआ था. समय के साथ तुलसीदास का परिचय राम-भक्त साधुओं से हुआ और इन्हें ज्ञानार्जन का अनुपम अवसर मिल गया.
तुलसीदास अपनी पत्नी रत्नावली से अत्याधिक प्रेम करते थे. रत्नावली से अत्याधिक प्रेम के कारण तुलसी को रत्नावली की फटकार “लाज न आई आपको दौरे आएहु नाथ” सुननी पड़ी, जिससे इनका जीवन ही परिवर्तित हो गया. पत्नी की फटकार से तुलसी के मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया. तुलसीदास के गुरु बाबा नरहरिदास थे, जिन्होंने इन्हें दीक्षा दी और इनका अधिकांश जीवन चित्रकूट, काशी तथा अयोध्या में बीता था.
संत नरहरिदास ने तुलसीदास को रामभक्ति की दीक्षा दी. उन्होंने काशी में शेष सनातन जी से वेद और दर्शन की भी शिक्षा प्राप्त की. तुलसीदास ने हिंदी और अवधी भाषा में अनेक ग्रंथों की रचना की, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं: – रामचरित मानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि.
बताते चलें कि, रामचरितमानस यह न केवल धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि समाज के लिए नैतिक मूल्यों का संदेशवाहक भी है. रामचरितमानस की भाषा अवधी होने के कारण यह जनसामान्य तक पहुँची और भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बन गई. तुलसीदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से भक्ति, नीति और समर्पण का संदेश दिया.
तुलसीदास जयंती के अवसर पर हमें उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही इस दिन मानवता और धर्म के मार्ग पर चलने का भी संकल्प लेना चाहिए.
========== ========= ===========
Tulsidas Jayanti…
Saint-poet Goswami Tulsidas’s birth anniversary will be celebrated on July 31 this year. According to the Hindi calendar, it is celebrated on the Saptami Tithi of the Shukla Paksha of Shravan month (July-August). Saint-poet Goswami Tulsidas is considered the best poet of Hindi literature. He composed Ramcharitmanas. This work is the pillar of Indian culture and religious life.
Tulsidasji was born in 1589 in the village of Rajapur, Uttar Pradesh (present-day Banda district). His father’s name was Atmaram Dubey, and his mother’s name was Hulsi. Tulsi’s childhood was spent in great hardships. Both his parents died, and he had to feed himself by begging. He was married to Ratnavali, daughter of Deenbandhu Pathak. With time, Tulsidas was introduced to Ram-devotee sadhus, and he got a unique opportunity to acquire knowledge.
Tulsidas loved his wife Ratnavali very much. Due to his excessive love for Ratnavali, Tulsi had to listen to Ratnavali’s rebuke “Laaj na aayi aapko daure aayehu nath”, which changed his life. Tulsi’s rebuke from his wife created a sense of renunciation in his mind. Tulsidas’s guru was Baba Narharidas, who initiated him, and he spent most of his life in Chitrakoot, Kashi and Ayodhya.
Saint Narharidas initiated Tulsidas into Ram Bhakti. He also learnt the Vedas and philosophy from Shesh Sanatan ji in Kashi. Tulsidas composed many texts in Hindi and Awadhi language, some of the prominent ones of which are: Ramcharit Manas, Kabitaavali, Vinaypatrika, Dohavali, Geetaavali, Janakimangal, Hanuman Chalisa, Barvai Ramayan, etc.
Let us tell you that Ramcharitmanas is not only a religious text, but also a messenger of moral values for society. Due to the language of Ramcharitmanas being Awadhi, it reached the general public and became an integral part of Indian culture. Tulsidas gave the message of devotion, ethics and dedication through his works.
On the occasion of Tulsidas Jayanti, we should take inspiration from his life and teachings and also pledge to follow the path of humanity and religion on this day.