
ट्रम्प तेरे खेल निराले, गीदड़ भभकी है हथियार तुम्हारे।
बर्गर बेचीं मुनाफा खाया, अब है अमेरिका फर्स्ट बेचने की तैयारी.
ट्रम्प तेरे खेल निराले…
पहली बार सुप्रीमो बने और किया पर्यावरण से किनारा,
तेरी उलटी खोपड़ी ने किया सत्यानाश और हो गए जीरो ,
ट्रम्प तेरे खेल निराले…
भाग्य ने साथ दिया और दूसरी बार सुप्रीमों बने,
गिफ्ट को याद करते-करते, पागलपन का ऐसा दौरा आया,
पूरी रात रोते-रोते सपना देखा, गिफ्ट के खेल में शामिल किया बेटा और दमाद को,
गिफ्ट को याद कर किया बेतुका विस्फोट,कुछ गिरते-पड़ते आये और कुछ दौड़े -दौड़े,
पर भारतवर्ष ने ऐसा किया विस्फोट, जिसमें अमेरिका सेकंड बनने की आई बारी,
उधर, ट्रम्प के तोते उड़े… साथ में आया पागलपन का दौरा…,
हे अन्तर्यामी ये तूने क्या गजब किया, ट्रम्प के पागलपन के साथ हो गई कैकेयी यारी…,
तेल के खेल ने बिगाड़ा ट्रम्प का खेल, होगी जग हंसाई,
क्यूंकि अब बारी है मेक इन इंडिया की….
ट्रम्प तेरे खेल निराले, गीदड़ भभकी है हथियार तुम्हारे.