दुर्गा पूजा की तैयारी की समीक्षा हेतु भ्रमण
जमुई जिला (बिहार) की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा झाझा, सोनो एवं चकाई प्रखंड में दुर्गा पूजा की तैयारी की समीक्षा हेतु भ्रमण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी महोदया द्वारा झाझा प्रखंड अंतर्गत वैष्णवी दुर्गा मंदिर, रेलवे इंस्टिट्यूट दुर्गा मंदिर, विसर्जन स्थल आदि का भ्रमण किया. तदुपरांत सोनू प्रखंड अंतर्गत सोनो चौक स्थित दुर्गा मंदिर, पैरामतिहाना स्थित दुर्गा मंदिर एवं चकाई में चकाई चौक एवं नगरी स्थित दुर्गा मंदिर का भ्रमण किया गया.
मेला के प्रबंधन के संबंध में निर्देश एवं लाइसेंस तथा अनापत्ति प्राप्त करने पर जोर दिया गया जिलाधिकारी, जमुई के साथ अपर समाहर्त्ता सुभाष चन्द्र मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी / थानाध्यक्ष द्वारा झाझा, सोनो एवं चकाई प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों एवं महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया गया .
जिलाधिकारी महोदया ने मौके पर कहा कि दशहरा पर्व के पावन अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और विशिष्ट जगहों की सुरक्षा हेतु ड्रोन एवं सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. मेले में अफवाह पर रोक लगाने एवं सुरक्षा स्थापित करने हेतू कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विसर्जन हेतु पोखर / तालाब की बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया.
प्रभाकर कुमार (जमुई).