Article
मिलन की प्यास ?……
हमेशा मुस्कुराओ तुम, हंसी को नाज तुम पर है l चमन की हर खुशी तुमसे, हंसी आगाज़ तुमसे है। मिला कोई नही तुमसा, मिलन की प्यास तुमसे हैl सितारे जिससे हैं रौशन, हंसी मनमीत तुमसे है।। हमें भी है कशक इसकी कि तुमसे दूर बैठे हैं l ये कैसी है पहेली- सी, कि हम मजबूर बैठे हैं। दुआओं की अनंत आशीष मंगल कामना यह हैl सदा हंसती रहे दुनिया तुम्हारी, प्रार्थना यह है ।। |
नवीन कुमार |
नवीन कुमार
+2 High school okri