भारतीय की संस्कृति में मास (महीना) का विशेष महत्व होता है. 12 मास में 24 नक्षत्र का भी अपना योगदान होता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, पांचवें महीने को श्रावण मास या सावन का महीना कहा जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना जुलाई-अगस्त में आता है. श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा के कारण इस माह को श्रावण का महीना कहा जाता है. श्रवण – एक संस्कृत शब्द है जो संस्कृत मूल श्रव (श्रव) से लिया गया है, जिसका अर्थ है “सुनना” या “कान. भारत में इस माह में वर्षा ऋतु होती है और प्रायः बहुत अधिक गर्मी होती है.
श्रावण मास को देवों के देव् महदेव का महीना भी माना जाता है. इस पावन व पवित्र महीने में भगवान शिव, रूद्र, भोलेनाथ, औघरदानी, आशुतोष की पूजा अर्चना की जाती है. एक ऐसे भगवान जिनके कई नाम हैं और हर नाम की अलग-अलग विशेषता है जैसे –‘रूद्र’. रूद्र का अर्थ होता है रोनेवाला, उसी प्रकार उनका एक नाम है शिव. वैसे तो देखा जाय तो शिव की विवेचना ज्ञानी लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं. आखिर शिव का अर्थ है क्या? तार्किक दृष्टिकोण हो या वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोण से भी देखते है तो भी शिव का अर्थ और उसके मायने भी एक ही होते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, शिव का अर्थ होता है “ जो नहीं है” या यूँ कहें कि, इसका अस्तित्व नहीं है, धुंधला है या अपारदर्शी है.
शिव का विचित्र अमंगल स्वरूप दुसरे देवताओं से अलग है. शिव जो कि, नंग-धडंग, शरीर पर राख लपेटे या मले हुए, जटाजूटधारी, सर्प लपेटे, गले में हड्डियों एवं नरमुंडों की माला पहने, हाथों में त्रिशूल व डमरू, माथे पर एक और आँख, सिर पर चन्द्रमा को धारण किये हुए और उनका वाहन नंदी तथा गण भूत, प्रेत या पिशाच.
शिव को भोले भंडारी भी कहा जाता है. एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं औघरदानी. श्रावण महीने में सोमवार की विशेष महत्ता होती है. इस महीने के हर सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. लोग व्रत रखते हैं और शिव मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं. साथ ही इस महीने में साधक पवित्र नदी या सरोवरों से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते है.
श्रावण मास के दौरान पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रात मानी जाती है. इस महीने में लोग कई तरह के व्रत और उपवास रखते हैं, जैसे कि नाग पंचमी, प्रदोष व्रत, हरियाली तीज, रक्षा बंधन आदि.
संकलन: – ज्ञानसागरटाइम्स टीम.
Video Link: – https://youtu.be/kdE0wsxRklQ