Entertainment

शम्मी कपूर

आज एक ऐसे कलाकार के बारे में बात कर रहें हैं जिन्हें आज भी लोग उनकी ख़ास शैली के कारण जानते हैं. एक ऐसा कलाकार जिनकी ख़ास शैली के कारण उस दौर के अभिनेताओं की छुट्टी हो गई थी. बताते चलें कि वर्तमान समय तक उनके जैसे किरदार दूसरा कोई भी नहीं निभा पाया. उस कलाकार का वास्तविक नाम है शमशेर राज कपूर जिन्हें हम सभी शम्मी कपूर के नाम से जानते हैं.

शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर, 1931 को मुम्बई( महाराष्ट्र) में थिएटर कलाकार पृथ्वीराज कपूर के दुसरे पुत्र थे. पृथ्वीराज कपूर को भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के संस्थापक सदस्यों में से एक होने का भी गौरव हासिल है उनकी माता का नाम रामसरनी ‘रमा’ मेहरा था. शम्मी कपूर के परिवार में पत्नी नीला देवी, बेटा आदित्य राज और बेटी कंचन देसाई हैं. शम्मी ने भी अपनी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1953 में फ़िल्म ‘ज्योति जीवन’ से अपनी अभिनय पारी की शुरुआत की.

शम्मी कपूर रुपहले पर्दे पर तब अपने अभिनय की शुरुआत की, जब उनके बड़े भाई राज कपूर के साथ ही देव आनंद और दिलीप कुमार छाए हुए थे. पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद भी शम्मी को फ़िल्म जगत में अपनी जगह बनाने में असफल रहें. पहले दौर में उन्होंने कई फिल्मे की जैसे – रेल का डिब्बा, शमा परवाना और हमसब चोर हैं. उनकी शुरुआती दौर की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.

शम्मी के सफलता का श्रेय उनके नए लुक को जाता है. उन्होंने पचास के दशक में ‘डक-टेल’ शैली में अपने बाल कटवाकर ‘तुमसा नहीं देखा’ के साथ खुद को नए लुक में पेश किया और सफलता उनके कदम चूमने लगी. वर्ष  1961 में फ़िल्म ‘जंगली’ की सफलता के साथ ही पूरा दशक उनकी फ़िल्मों के नाम रहा. इस फ़िल्म के बाद ही वह सभी प्रकार की फ़िल्मों में एक नृत्य कलाकार के रूप में अपनी छवि बनाने में कामयाब रहे.’जंगली’ फ़िल्म का गीत ‘याहू’ दर्शकों को खूब पसंद आया…

फ़िल्में…

  1. वर्ष 1957 में नासिर हुसैन की फ़िल्म ‘तुमसा नहीं देखा’.
  2. वर्ष 1959 में आई फ़िल्म ‘दिल दे के देखो’
  3. वर्ष 1961 में आई फ़िल्म (जंगली).
  4. वर्ष 1960 के दशक के मध्य तक शम्मी कपूर ‘प्रोफेसर’, ‘चार दिल चार राहें’, ‘रात के राही’, ‘चाइना टाउन’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘कश्मीर की कली’ और ‘ब्लफमास्टर’
  5. वर्ष 1966 में बनी ‘तीसरी आंख’.
  6. वर्ष 1982 में ‘विधाता’

‘भारत के एल्विस प्रेसली’ कहे जाने वाले शम्मी कपूर सिर्फ किरदार ही नहीं वो खुद भी जिंदादिल इंसान थे. बताते चलें कि,शम्मी बड़े शौकीन मिज़ाज थे.वो तरह-तरह की गाड़ियाँ चलाने का शौक़ रखते थे साथ ही शाम को गोल्फ़ खेलना, समय के साथ चलना वे बख़ूबी जानते थे.यहं तक की इंटरनेट की दुनिया में आगे रहते थे. ज्ञात है कि, जब शम्मी का कैरियर बुलंदियों के दौर पर था उस दौरान उनकी पत्नी गीता बाली का निधन हो गया. उस वक्त उनके कदम कुछ ठिठके ज़रूर थे पर फ़िल्मी पर्दे के रंगरेज़ अपने उसी अंदाज़ में अभिनय से लोगों को मदमस्त करते रहे.

समय के साथ और बढ़ते मोटापे के कारण शम्मी कपूर चरित्र अभिनेता के रूप में फ़िल्मों में काम करते रहे. उन्होंने ‘मनोरंजन’ और ‘बंडलबाज’ नामक दो फ़िल्मों का निर्देशन भी किया. अपनी ख़ास शैली के कारण लोकप्रिय रहे शम्मी कपूर ने 14 अगस्त, 2011 को ब्रीज कैंडी अस्पताल (मुंबई ) में अंतिम सांस ली.

सम्मान…

वर्ष 1968 में फ़िल्म ‘ब्रह्मचारी’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था.

वर्ष 1982 में ‘विधाता’ फ़िल्म के लिए श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला.

वर्ष 1995 में फ़िल्म फेयर लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.

वर्ष 1999 में ज़ी सिने लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये गये.

वर्ष 2001 में स्टार स्क्रीन लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजे गये.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!