News

शंभुनाथ डे…

शंभुनाथ डे का जन्म 01 फ़रवरी 1915 को ग़रीबटी नामक गाँव, हुगली ज़िला, पश्चिम बंगाल में हुआ था. इनके पिता दशरथी डे तथा माता छत्तेश्वरी एक साधारण परिवार से थे. पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी स्वयं सम्भाली. शंभुनाथ डे के चाचा परिवार में एकमात्र शिक्षित व्यक्ति थे.

वर्ष 1940 के दौर में भारत में हैजे के कारण होने वाली मौतों की संख्या काफी ज्यादा हुआ करती थी.इनसे दु:खी होकर शंभुनाथ डे ने हैजे के ऊपर शोध करना शुरू किया था. बताते चलें कि, शंभुनाथ डे उस समय लंदन स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पीटल मेडिकल स्कूल में आधिकारिक तौर पर दिल की बीमारी से संबंधित एक विषय पर शोध कर रहे थे.

शंभुनाथ डे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के पेथोलॉजी विभाग के पूर्व निदेशक और शोधकर्ता थे. डे ने ही पता लगाया था कि हैजे के जीवाणु द्वारा पैदा किया गया एक ज़हर शरीर में पानी की कमी और रक्त के गाढ़े होने का कारण बनता है, जिसके कारण आखिरकार हैजे के मरीज की जान चली जाती है. उन्होंने कई दिक्कतों और मुसीबतों के बाद भी कोलकाता के बोस संस्थान में यह बेहद ज़रूरी और खास मानी जाने वाली खोज की थी. साधनों की कमी के बावजूद भी उन्होंने हैजे के जीवाणु द्वारा पैदा किए जाने वाले जानलेवा टॉक्सिन के बारे में पता लगाया था.

शंभुनाथ डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने काम के लिए पहचान मिली. उन्हें ‘नोबेल पुरस्कार’ के लिए नामांकित भी किया गया. उनका नामांकन मशहूर वैज्ञानिक जोशुहा लेडरबर्ग ने किया था.

=========== ==============  ============

Shambhunath Dey was born on 01 February 1915 in Garibati village, Hooghly district, West Bengal. His father Dasharathi Dey and his mother Chhatteshwari were from a simple family. After the death of his father, he himself took care of the family. Shambhunath Dey’s uncle was the only educated person in the family.

During the year 1940, the number of deaths due to cholera in India used to be very high. Saddened by this, Shambhunath Dey started research on cholera. Let us tell you that, at that time, Shambhunath Dey was officially doing research on a subject related to heart disease at the University College Hospital Medical School in London.

Shambhunath Dey was a researcher and former director of the Department of Pathology, at Calcutta Medical College. It was Dey who discovered that a toxin produced by the cholera bacterium caused dehydration and thickening of the blood, which eventually led to the death of the cholera patient. Even after many difficulties and troubles, he made this very important and special discovery at the Bose Institute in Kolkata. Despite the lack of resources, he found out about the deadly toxin produced by the cholera bacteria.

Shambhunath Dey got recognition for his work at the international level. He was also nominated for the ‘Nobel Prize’. He was nominated by the famous scientist Joshua Lederberg.

Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button