News

याद आते वो पल-43.

  1. स्वतंत्रता सेनानी माधव राव सप्रे:- आज ही के दिन वर्ष 1871 में स्वतंत्रता सेनानी माधव राव सप्रे का जन्म दामोह के पथरिया ग्राम में हुआ था.
  2. राजनीतिज्ञ सुदर्शन अग्रवाल:- आज ही के दिन वर्ष 1931 में राजनीतिज्ञ सुदर्शन अग्रवाल का जन्म हुआ था.
  3. लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी का जन्म हुआ था.
  4. राजनीतिज्ञ ओकरम इबोबी सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में राजनीतिज्ञ ओकरम इबोबी सिंह का जन्म हुआ था.
  5. अभिनेता आशीष विद्यार्थी:- आज ही के दिन वर्ष 1962 में अभिनेता आशीष विद्यार्थी का जन्म कुन्नूर केरला में हुआ था. उन्हें पिता का नाम गोविन्द विद्यार्थी है जो कि एक मलयाली थिएटर आर्टिस्ट हैं और उनकी माँ रीबा विद्यार्थी जो कि एक कथक नृत्यांगना हैं. आशीष की प्रारम्भिक शिक्षा कुन्नूर केरला से की. उसके बाद वह वर्ष 1969 में वह दिल्ली आ गए.  यहाँ आ कर उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई संपन्न की. उन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से संपन्न की है.  आशीष ने भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय में एक्टिंग और ड्रमैटिक की बारीकियां भी सीखीं. आशीष ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की. उन्होंने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बाजी और नाजायज जैसी फिल्मों में नकारत्मक भूमिका से की.उनके बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्म द्रोखला के सर्वश्रेष्ठ फिल्म फेयर के पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
  6. शिवसेना की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1966 में शिवसेना की स्थापना हुई थी.
  7. राजनीतिज्ञ राहुल गांधी:- आज ही के दिन वर्ष 1970 में राजनीतिज्ञ राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली में था.
  8. मोरारजी देसाई का इस्तीफा:- आज ही के दिन वर्ष 1979 में जनता पार्टी में विभाजन के बाद मोरारजी देसाई का इस्तीफा दिया था.
  9. वैज्ञानिक सुभाष मुखोपाध्याय:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में वैज्ञानिक सुभाष मुखोपाध्याय का निधन हुआ था. सुभाष मुखोपाध्याय भारत के ‘प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी’ के जनक चिकित्सक व वैज्ञानिक थे.
  10. एप्पल उपग्रह:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में भारत ने एप्पल उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. एपली, भारत का पहला तीन अक्ष प्रायोगिक जियोस्टेशनरी कम्युनिकेशन उपग्रह को स्थिर करता है.
  11. नीतू चंद्रा:- आज ही के दिन वर्ष 1984 में नीतू चंद्रा का जन्म पटना बिहार में हुआ था.नीतू चंद्रा ने अपनी की प्रारम्भिक शिक्षा नोट्रेडैम अकादमी पटना से पूरी की. उन्होंने अपनी स्नातक की पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन्द्रप्रस्थ कॉलेज से सम्पन्न की है.नीतू चंद्रा ने अपने कॉलेज के दिनों से ही पार्ट टाइम मॉडलिंग से कर दी थी.नीतू चंद्रा वर्ष 1997 में भारत को वर्ल्ड ताईकांडो चैंपियनशिप हांगकांग में देश का नाम ऊँचा किया. नीतू चंद्रा ने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म गर्म-मसला से की.उसके बाद उन्होंने तमिल की ओर रुख कर लिया. वर्ष 2011 में नीतू ने अपने भाई नितिन चन्द्रा के साथ मिलकर भोजपुरी फिल्म देसवा निर्देशित की. वर्ष 2015 में वह एक बार फिर हिंदी सिनेमा में वंस अपॉन अ टाइम इन बिहार से निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही है, इस फिल्म का निर्माण उनके भाई नितिन चन्द्रा ने किया है.
  12. गहना वशिष्ठ:- आज ही के दिन वर्ष 1984 में गहना वशिष्ठ का जन्म भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. वर्ष 2012 की मिस एशिया बिकनी प्रतियोगिता जीतने पर वशिष्ठ सुर्खियों में आईं. उन्होंने हजारों अन्य प्रविष्टियों को पीछे छोड़ दिया। उसने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक वोट प्राप्त किए और उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिकनी मॉडल के रूप में चुना गया. उन्होंने फिल्मी दुनीया नामक एक फिल्म में मुख्य भूमिका के माध्यम से फिल्म उद्योग में प्रवेश किया और तेलुगु सिनेमा में भूमिकाएं की बाद में उन्होंने कुछ प्रमुख भूमिकाएं निभाईं.
  13. काजल अग्रवाल:- आज ही के दिन वर्ष 1985 में काजल का जन्म मुम्‍बई में हुआ था. काजल के पिताजी का नाम विनय अग्रवाल जो टेक्‍सटाइल बिज़नेस में इंटरप्रेनर का काम करते हैं जबकि, उनकी मां सुमन अग्रवाल काजल की ही बिज़नेस मैनेज‍़र हैं.काजल की प्रारम्भिक शिक्षा सेंट ऐंस हाई स्‍कूल से हुई है इसके बाद उन्‍होंने अपना अपना स्‍नातक जय हिंद कॉलेज से पूरा किया और बाद में के सी कॉलेज से मास मीडिया में स्‍पेशलाइजेशन किया. काजल ने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत क्यूँ! हो गया ना… नामक एक हिन्दी फिल्म में दीया की बहन के रूप में एक छोटा सा किरदार निभाकर किया था.
  14. बौद्धिक संपदा क़ानून:- आज ही के दिन वर्ष 1996 में बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर कोचीन एवं सं.रा. अमेरिका में हुआ था.
  15. भैरोंधारी परियोजना:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में उत्तराखण्ड सरकार ने गंगा पर निर्माणाधीन 480 मेगावाट की पाला मनेरी व 380 मेगावाट की भैरोंधारी परियोजना को स्थगित किया.
  16. नेरल्ला वेणु माधव:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में मिमिक्री कलाकार नेरल्ला वेणु माधव का निधन हुआ था.
  17. आईएएस अधिकारी गुरुप्रसाद मोहापात्रा:- आज ही के दिन वर्ष 2021 में आईएएस अधिकारी गुरुप्रसाद मोहापात्रा का निधन हुआ था.दिल्ली से पद्मश्री सम्मान के लिए गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर गुरुप्रसाद महापात्रा को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर को सिविल सेवा क्षेत्र में मरणोपरांत उनके बहुमुल्य योगदान के लिए चुना गया है.

========== ========== ===========

Remember those moments- 43.

  1. Freedom Fighter Madhav Rao Sapre:- On this day in the year 1871, freedom fighter Madhav Rao Sapre was born in Pathariya village of Damoh.
  2. Politician Sudarshan Agarwal:- On this day in the year 1931, politician Sudarshan Agarwal was born.
  3. Writer and novelist Salman Rushdie:- On this day in the year 1947, writer and novelist Salman Rushdie was born.
  4. Politician Okram Ibobi Singh:- On this day in the year 1948, politician Okram Ibobi Singh was born.
  5. Actor Ashish Vidyarthi:- On this day in the year 1962, actor Ashish Vidyarthi was born in Coonoor, Kerala. His father’s name is Govind Vidyarthi, who is a Malayalam theater artist, and his mother, Riba Vidyarthi, is a Kathak dancer. Ashish did his early education in Coonoor, Kerala. After that, he came to Delhi in the year 1969. Coming here, he completed his initial studies. He has completed his graduation from the Hindu College of Delhi University. Ashish also learned the nuances of acting and dramatics at Bharatiya Vidya Bhavan Mehta Vidyalaya. Ashish started his film career with Kannada films. He started his Hindi film career with negative roles in films such as Baazi and Nazayaz. He has also been awarded the Best Filmfare Award for his performance in the film Drokhala.
  6. Establishment of Shiv Sena:- On this day in the year 1966, Shiv Sena was established.
  7. Politician Rahul Gandhi:- On this day in the year 1970, politician Rahul Gandhi was born in New Delhi.
  8. Resignation of Morarji Desai:- On this day in the year 1979, Morarji Desai resigned after the split in the Janata Party.
  9. Scientist Subhash Mukhopadhyay:- On this day in the year 1981, scientist Subhash Mukhopadhyay passed away. Subhash Mukhopadhyay was the father of India’s ‘First Test Tube Baby’, a physician and scientist.
  10. Apple Satellite: – On this day in the year 1981, India successfully launched the Apple satellite. Appli, India’s first three-axis experimental geostationary communication satellite is stabilized.
  11. Neetu Chandra:- On this day in the year 1984, Neetu Chandra was born in Patna, Bihar. Neetu Chandra completed her early education at Notre Dame Academy, Patna. She completed her graduation from Indraprastha College of Delhi University. Neetu Chandra had done part-time modeling since her college days. In the year 1997, Neetu Chandra made India proud in the World Taekwondo Championship in Hong Kong. Neetu Chandra started her film career with the film Garam-Masala. After that, she turned to Tamil. In the year 2011, Neetu along with her brother Nitin Chandra directed the Bhojpuri film Deswa. In the year 2015, she once again returned to the world of direction in Hindi cinema with Once Upon a Time in Bihar, this film is produced by her brother Nitin Chandra.
  12. Gehna Vashishtha:- On this day in the year 1984, Gehna Vashishtha was born in Bhopal, Madhya Pradesh. Vashisht came into the limelight after winning the Miss Asia bikini contest in the year He left behind thousands of other entries. She got the maximum number of votes in an online contest and was selected as the bikini model to represent India. He entered the film industry through a lead role in a film titled Filmi Duniya and went on to play some leading roles in Telugu cinema.
  13. Kajal Aggarwal:- On this day in the year 1985, she was born in Mumbai. Kajal’s father’s name is Vinay Aggarwal, who works as an entrepreneur in the textile business, while her mother, Suman Aggarwal, is Kajal’s business manager. Completed and later did a specialization in Mass Media from KC College. Why did Kajal start her film career? She did a small role as Diya’s sister in a Hindi film named Ho Gaya Na…
  14. Intellectual Property Law: – On this day in the year 1996, Cochin and U.N. Happened in America.
  15. Bhairondhari Project: – On this day in the year 2008, the Uttarakhand government suspended the 480 MW Pala Maneri and 380 MW Bhairondhari project under construction on the Ganga.
  16. Neralla Venu Madhav:- On this day in the year 2018, mimicry artist Neralla Venu Madhav passed away.
  17. IAS Officer Guruprasad Mohapatra:- On this day in the year 2021, IAS Officer Guruprasad Mohapatra passed away. Gujarat cadre IAS officer Guruprasad Mohapatra has been honored with the Padma Shri from Delhi. The Gujarat cadre IAS officer has been selected posthumously for his valuable contribution to the civil service sector.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button