News

याद आते वो पल-137.

  1. सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय: – आज ही के दिन वर्ष 1388 में दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय का निधन हुआ था.
  2. कवि फ़ैज़ी: – आज ही के दिन वर्ष 1547 में मध्यकालीन भारत के फ़ारसी साहित्यकार और कवि फ़ैज़ी का जन्म आगरा के एक मामूली हस्ती के परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम शेख़ मुबारक़ नागौरी जो सिंध प्रदेश के सीस्तान, सहवान के पास एक सिंधी, शेख़ मूसा की पीढ़ी से सम्बन्ध रखते थे. फ़ैज़ी की गणना फारसी के महान कवियों में होती थी. उन्होंने भास्कराचार्य की गणित की पुस्तक लीलावती का फ़ारसी में अनुवाद किया था.
  3. क्रांतिकारी जोस कसटोडियो फारिया: – आज ही के दिन वर्ष 1819 में गोवा के वैज्ञानिक-क्रांतिकारी जोस कसटोडियो फारिया का निधन हुआ था.
  4. संत श्री नारायण गुरु: – आज ही के दिन वर्ष 1856 में संत श्री नारायण गुरु का जन्म केरल के तिरुअनंतपुरम के उत्तर में एक छोटे से गाँव में पिछड़ी जाति के के परिवार में हुआ था. इनके बचपन का नाम “नानू” था. उनके पिता का नाम मदन असन एक किसान थे, वे प्रसिद्ध आचार्य (गुरुकुल के) और संस्कृत के विद्वान थे, आयुर्वेद और ज्योतिष के ज्ञाता भी थे. नारायण गुरु बचपन से ही बहुत नटखट थे. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल से हुई थी. करीब 14 वर्ष की आयु में वे ‘नानू भक्त’ के नाम से प्रसिद्ध हो गए थे.
  5. साप्ताहिक अंक के रूप में पहली बार प्रकाशित: – आज ही के दिन वर्ष 1857 में मद्रास (अब चेन्नई) का समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ जी एस अय्यर के संपादकीय नेतृत्व में साप्ताहिक अंक के रूप में पहली बार प्रकाशित हुआ था.
  6. ब्रिटिश सैनिकों ने दिल्ली पर कब्जा किया: – आज ही के दिन वर्ष 1857 में ब्रिटिश सैनिकों ने विद्रोहियों से दिल्ली को मुक्त कराकर फिर उस पर कब्जा किया था.
  7. सप्ताहिकी के रूप में प्रकाशित किया: – आज ही के दिन वर्ष 1878 में जी.एस.एस अय्यर के संपादन में मद्रास का अखबार द हिंदू पहली बार सप्ताहिकी के रूप में प्रकाशित किया गया था.
  8. पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य: – आज ही के दिन वर्ष 1911 में पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के आँवलखेड़ा ग्राम में हुआ था. उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थापना की थी. उन्होंने अपना जीवन समाज की भलाई तथा सांस्कृतिक व चारित्रिक उत्थान के लिये समर्पित कर दिया था.
  9. फ़िल्म निर्माता ए. नागेश्वर राव:- आज ही के दिन वर्ष 1924 में तेलुगु फ़िल्म अभिनेता और निर्माता ए. नागेश्वर राव का जन्म रामपुरम, कृष्णा ज़िला, आंध्र प्रदेश के एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था. इनके माता का नाम अक्किनेनी पुन्नम्मा और पिता का नाम अक्किनेनी वेंकटरतनम है. ए. नागेश्वर राव ने अपने कैरियर की शुरुआत महज 17 वर्ष की उम्र में घंटसाल बालारमैया की तेलुगु फ़िल्म ‘सीता राम जननम’ से की थी.
  10. स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद बरकतउल्ला: – आज ही के दिन वर्ष 1927 में स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद बरकतउल्ला का निधन हुआ था.
  11. यारवदा सेंट्रल जेल में महात्मा गांधी ने पहला उपवास किया: आज ही के दिन वर्ष 1932 में पुणे में यरवदा जेल में अपने सेल में महात्मा गांधी ने भारत की चुनावी व्यवस्था को जाति से अलग करने के ब्रिटिश सरकार के फैसले के विरोध में भूख हड़ताल प्रारंभ की थी. गांधी जी के विरोध के बाद अंग्रेजों ने इस घोषणा को वापस ले लिया था.
  12. एनी बेसेंट: – आज ही के दिन वर्ष 1933 में हिंदुस्तान की आजादी के लिए लड़ने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन हुआ था.
  13. स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुआ:- आज ही के दिन वर्ष 1942 में स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुआ का निधन हुआ था.
  14. स्क्रिप्ट लेखक महेश भट्ट: – आज ही के दिन वर्ष 1948 में फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट लेखक महेश भट्ट का जन्म बॉम्‍बे (अब मुंबई) में हुआ था. उनके पिता का नाम नानाभाई भट्ट जो गुजराती ब्राह्मण थे जबकि उनकी मां का नाम शिरीन मोहम्‍मद अली जो गुजराती शिया मुस्लिम थी. महेश की प्रारम्भिक शिक्षा डॉन बोस्‍को हाई स्‍कूल, माटुंगा से हुई थी. बताते चलें कि, महेश ने स्कूली दिनों में पैसा कमाने के लिए गर्मियों की छुटियों में काम किया. महेश ने अपने निर्देशक कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से की थी. बताते चलें कि, महेश ने अपने निजी जिंदगी में हुए प्यार से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म आशिकी का निर्माण किया था.
  15. साहित्यकार दया पवार:- आज ही के दिन वर्ष 1996 में साहित्यकार दया पवार का निधन नई दिल्ली में हुआ था.
  16. कवयित्री प्रभा खेतान: – आज ही के दिन वर्ष 2009 में कवयित्री प्रभा खेतान का निधन हुआ था.
  17. निर्देशक दिनेश ठाकुर: – आज ही के दिन वर्ष 2012 में फिल्म निर्देशक दिनेश ठाकुर का निधन हुआ था.
  18. अभिनेत्री शकीला: – आज ही के दिन वर्ष 2017 में अभिनेत्री शकीला का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-137.

  1. Sultan Firoz Tughlaq Shah III: – On this day in the year 1388, Sultan Firoz Tughlaq Shah III of Delhi died.
  2. Poet Faizi: – On this day in the year 1547, the Persian litterateur and poet of medieval India, Faizi, was born in the family of a minor personality of Agra. His father’s name was Sheikh Mubarak Nagauri, and he belonged to the generation of Sheikh Musa, a Sindhi near Sistan, Sehwan in the Sindh region. Faizi was counted among the great Persian poets. He translated Bhaskaracharya’s mathematics book Lilavati into Persian.
  3. Revolutionary Jose Custodio Faria: On this day in the year 1819, Goa’s scientist-revolutionary Jose Custodio Faria died.
  4. Saint Sree Narayana Guru: – On this day in the year 1856, Saint Sree Narayana Guru was born in a backward caste family in a small village north of Thiruvananthapuram, Kerala. His childhood name was “Nanu”. His father’s name Madan Asan was a farmer, he was a famous Acharya (of Gurukul) and a scholar of Sanskrit, also an expert in Ayurveda and Astrology. Narayan Guru was very mischievous since childhood. His primary education was at the village school. At the age of about 14, he became famous by the name of ‘Nanu Bhakta’.
  5. Published for the first time as a weekly issue: – On this day in the year 1857, the newspaper ‘The Hindu’ of Madras (now Chennai) was published for the first time as a weekly issue under the editorial leadership of GS Iyer.
  6. British soldiers captured Delhi: – On this day in the year 1857, British soldiers liberated Delhi from the rebels and captured it again.
  7. Published as a weekly: – On this day in the year 1878, under the editorship of G.S.S. Iyer, the Madras newspaper The Hindu was published for the first time as a weekly.
  8. Pandit Shriram Sharma Acharya: – On this day in the year 1911, Pandit Shriram Sharma Acharya was born in Anwalkheda village of Agra district of Uttar Pradesh. He founded the All-World Gayatri Family. He dedicated his life to the welfare of society and cultural and character upliftment.
  9. Film producer A. Nageswara Rao: – On this day in the year 1924, Telugu film actor and producer A. Nageswara Rao was born in a very ordinary family in Ramapuram, Krishna district, Andhra Pradesh. His mother’s name is Akkineni Punnamma and his father’s name is Akkineni Venkataratnam. A. Nageswara Rao started his career at the age of just 17 with Ghantasal Balaramaiah’s Telugu film ‘Sita Ram Jananam’.
  10. Freedom fighter Mohammad Barkatullah: – On this day in the year 1927, freedom fighter Mohammad Barkatullah died.
  11. Mahatma Gandhi fasted for the first time in Yerwada Central Jail: – On this day in the year 1932, in his cell in Yerwada Jail in Pune, Mahatma Gandhi fasted in protest against the British government’s decision to separate India’s electoral system based on caste. A strike was started. After Gandhiji’s opposition, the British withdrew this declaration.
  12. Annie Besant: – On this day in the year 1933, Annie Besant, the British woman who fought for the independence of India, died.
  13. Freedom fighter Kanaklata Barua: – On this day in the year 1942, freedom fighter Kanaklata Barua died.
  14. Scriptwriter Mahesh Bhatt: – On this day in the year 1948, film director, producer and scriptwriter Mahesh Bhatt was born in Bombay (now Mumbai). His father’s name was Nanabhai Bhatt who was a Gujarati Brahmin and his mother’s name was Shirin Mohammad Ali who was a Gujarati Shia Muslim. Mahesh had his primary education from Don Bosco High School, Matunga. Let us tell you that Mahesh worked during the summer holidays to earn money during school days. Mahesh started his directorial career with the film ‘Manjilein Aur Bhi Hain’. Let us tell you that Mahesh produced the film Aashki inspired by the love he had in his personal life.
  15. Litterateur Daya Pawar: – On this day in the year 1996, litterateur Daya Pawar died in New Delhi.
  16. Poete Prabha Khaitan: – On this day in the year 2009, poetess Prabha Khaitan passed away.
  17. Director Dinesh Thakur: – On this day in the year 2012, film director Dinesh Thakur passed away.
  18. Actress Shakeela: – Actress Shakeela died on this day in the year 2017.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button