
Related to Physics-169.
1. Who discovered gravity? = Newton. 2. Who discovered x-rays? = Roentgen. 3. In which ‘galvanometer’ is used? = Measurement of the electric current. 4. The potential of a lens is expressed? = Diopter. 5. By which process does the heat move at the fastest speed? = Radiation. 6. On a plane mirror, when the incident ray becomes an angle of 60 °, then the angle of reflection will be = 60 °. 7. What is the charge on the dry cell at the surface of zinc? = Negative. 8. What is the function of the cathode in a dry cell? = Graphite rod. 9. What is the function of ‘fuse wire’? = Dissolve the electrical circuit by melting when a strong current comes. 10. Causes of fluid drop contraction and tendency to live less and less? = Surface Tension. 11. According to Newton’s Second Law of Motion? = Force is equal to the rate of change of momentum. 12. “In the process of electrical decomposition, the amount of free material on an electrode is directly proportional to the charge flowing throughout.” This is the rule. = Faraday’s. 13. Speed of sound in different mediums? = Varies and is the highest in the solid. 14. What is the effect of electrical resistance and electrical conductivity of conductive materials on increasing heat? = Electrical resistance increases while electrical conductivity decreases. 15. What causes us to see the sun a few minutes before the actual sunrise? = Refraction of light. 16. In which direction does the freely suspended magnetic needle stick? = North-South direction. 17. According to Newton’s third law of motion, the force associated with action and reaction? = Always act on the different bodies in opposite directions. 18. ‘Every action reacts in equal and opposite direction.” this is? = Newton’s third law of motion. 19. Swimming in water is possible due to which law of motion of Newton? = Third law. 20. ‘A body will remain at rest until an external force acts on it.’ Whose statement is this? = Newton. 21. Who had told before Newton that all things gravitate towards the earth? = Brahmagupta. 22. Why does the cyclist initially have to exert more force? = Cyclist exerts more force to overcome inertia. 23. Which mirror is used in the periscope? = Plane mirror. 24. Which mirror is used in the torch? = Concave mirror. 25. Which lens is a Magnify Glass? = Convex lens. 26. What is a spherical mirror? = Concave and convex mirror. 27. Which lens converges the light falling on it? = Convex lens. 28. Electrical resistance is measured in = Ohm. 29. A spoon placed in a glass of water appears folded on the surface of the water, what is the reason for this? = Refraction of light. 30. If the mass of an object increases, what will be the effect on the force of friction? = Frictional force increases as mass increases. 31. The filament in an electric bulb is made of tungsten because? = It has a very high melting point. 32. How many watts is a horsepower (H.P.)? =746 watts. 33. Ampere is a measuring unit? = Current. 34. What strength does it take to extract cream from milk? = Centrifugal force. 35. Which is a vector sign? = Momentum. 36. What is a vector sign? = Velocity, displacement, momentum, acceleration and force. 37. is a scalar? = Mass, speed, volume, work, time and energy. 38. The voltage between the ends of a conductor is proportional to the current flowing in it, this rule? = Ohm. 39. The number of times a particle vibrates in a second is called what number? = Frequency. 40. What is the periodicity of ‘second pendulum’? = 02 Seconds.
Prof. Amarendra Kumar. ========== ========= =========== भौतकी से संबंधित-169. 1. गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया था? = न्युटन. 2. x- किरणों की खोज किसने किया था? = रोन्ट्जन. 3. ‘गैल्वेनोमीटर’ का उपयोग किसमें किया जाता है? = विद्युत धारा ज्ञात करने में. 4. किसी लेंस की क्षमता व्यक्त की जाती है? = डाईआप्टर. 5. ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है? = विकिरण. 6. एकई समतल दर्पण पर आपाती किरण 60° का कोण बनती है, तो परावर्तन कोण होगा? = 60°. 7. शुल्क सेल में जिंक की सतह पर होती है? = ऋणात्मक. 8. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है? = ग्रेफाइड की छड़. 9. ‘फ्यूज वायर’ का कार्य होता है? = प्रबल धारा आने पर पिघल कर विद्युत् परिपथ को भंग कर देना. 10. द्रव बून्द की संकुचन और कम से कम घरने की प्रवृत्ति का कारण? = पृष्ठ तनाव. 11. न्यूटन की गति के द्वितीय नियम के अनुसार? = इससे बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है. 12. ‘‘वैद्युत् अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होती है.’’ यह नियम है? = फैराडे का. 13. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में? = भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है. 14. ताप के बढ़ाने पर चालक पदार्थों का वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है? = वैद्युत् प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत चालकता घटती है. 15. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण होता है? = प्रकाश का अपवर्तन. 16. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है? = उत्तर-दक्षिण दिशा. 17. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल? = हमेशा भिन्न- भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए. 18. ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है.” यह है? = न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम. 19. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है? = तृतीय नियम. 20. ‘कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा, जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।’ यह कथन किसका है? = न्यूटन. 21. किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं? = ब्रह्मगुप्त. 22. साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है? = साइकिल चालक जड़त्व पर विजय पाने के लिए अधिक बल लगाता है. 23. पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है? = समतल दर्पण. 24. टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है? = अवतल दर्पण. 25. आवर्धक लेंस (Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है? = उत्तल लेंस. 26. गोलीय दर्पण किसे कहते हैं? = अवतल और उत्तल दर्पण को. 27. कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है? = उत्तल लेंस. 28. विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है? = ओम. 29. पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है, इसका क्या कारण है? = प्रकाश का अपवर्तन. 30. यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा? = द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है. 31. विद्युत बल्ब मेंफिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता है क्योंकि ? = इसका ग्लनांक बहुत उच्च होता है. 32. एक हॉर्स पॉवर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है? = 746 वाट. 33. ऐम्पियर क्या नापने की इकाई है? = करेन्ट. 34. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है? = अपकेन्द्रीय बल. 35. कौन-सी एक सदिश राशि है? = संवेग. 36. सदिश राशि है? = वेग, विस्थापन,संवेग, त्वरण और बल. 37. अदिश राशि है ? = द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य , समय और ऊर्जा. 38. किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है, यह नियम? = ओम. 39. कोई कण एक सेकंड में जितने कम्पन करता है उस संख्या को क्या कहा जाता है? = आवृति. 40. ‘सेकेण्ड पेण्डुलम’ का आवर्तकाल क्या होता है? = 02 सेकेण्ड.
प्रो. अमरेंद्र कुमार.
|